राजस्थान: खनन क्षेत्र में पोस्टिंग का ऐसा चस्का, पटवारी ने पटवारी को बनाया बंधक, जानलेवा हमले की धमकी देकर करवा लिए दस्तख़त, जाने पूरा मामला

61
राजस्थान: खनन क्षेत्र में पोस्टिंग का ऐसा चस्का, पटवारी ने पटवारी को बनाया बंधक, जानलेवा हमले की धमकी देकर करवा लिए दस्तख़त, जाने पूरा मामला

राजस्थान: खनन क्षेत्र में पोस्टिंग का ऐसा चस्का, पटवारी ने पटवारी को बनाया बंधक, जानलेवा हमले की धमकी देकर करवा लिए दस्तख़त, जाने पूरा मामला

बूंदी: खनन क्षेत्र में लगने वाले राजस्व विभाग के कार्मिक पदों को मलाईदार कहते हैं। ऐसे पदों पर जाने वहां काम करने को कार्मिक किसी भी हद तक जा सकते हैं। कुछ ऐसा ही मामला बूंदी जिले में सामने आया। पसंद की जगह पर पोस्टिंग को लेकर पटवारियों में होड है । पता चला है कि यहां राजस्व मंडल से आदेश करवाकर खनन क्षेत्र के धनेश्वर पटवारी सुधीर प्रताप सिंह ने गामछ पटवारी रामकुमार गुर्जर समेत 5 लोगों के खिलाफ डराने – धमकाने और बंधक बनाकर जबरन चार्ज लेने का मुकदमा दर्ज कराया है।

घटना उजागर हुई तो कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने पटवारी रामकुमार गुर्जर सस्पेंड कर दिया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम को राजस्व मंडल अजमेर से जारी तबादला सूची में गामछ के पटवारी रामकुमार गुर्जर का तबादला धनेश्वर में हो गया। 2 घंटे बाद ही रामकुमार ने तहसीलदार से चार्ज लेने का आदेश करवाया। धनेश्वर पटवारी सुधीर प्रताप सिंह को तलाशने लगा और रात 8:30 बजे तालेड़ा में रामकुमार गुर्जर पटवारी को एक मकान में ले जाकर बंधक बना लिया।

चार्ज लेने की जल्दबाजी रामकुमार की इतनी थी कि उसने पूर्व पटवारी से कहा कि इसी वक्त चार्ज देना है। पटवारी सुधीर प्रताप ने अगले दिन चार्ज देने की बात कही। इसी बात पर रामकुमार नाराज हो गया। वो जानलेवा हमले की धमकी देने लगा। 2 घंटे तक बंधक बनाकर धमकाने के बाद रामकुमार ने सुधीर प्रताप के मुंशी से रिकॉर्ड मंगवाया। जबरन कार्यभार संभालने वाले पत्र पर हस्ताक्षर करवाए। रामकुमार ने सुधीर प्रताप को धमकी दी कि यदि कोई कार्रवाई की तो अच्छा नहीं होगा।

Rajasthan news:लेडी टीचर के घर जाना पड़ा SDM पर भारी , पद – प्रतिष्ठा सब खो बैठे … जानें पूरा मामला

कई जगह पोस्ट खाली इधर इतना बड़ा घटनाक्रम
जबकि तालेड़ा तहसील क्षेत्र में आधे से ज्यादा पटवार हलकों में पटवारी की पोस्ट खाली है। एक पटवारी के पास दो से तीन पटवार हलकों का प्रभार है । पटवारी अपने पसंदीदा पटवार हल्के में पोस्टिंग के लिए कलेक्टर और कमिश्नर के आदेश को हाईकोर्ट और राजस्व मंडल में चुनौती देकर स्टे ले आते हैं । उपखंड क्षेत्र में कई पटवारियों ने हाईकोर्ट से स्टे लेकर अपने तबादला आदेश को चुनौती दी है ।

पटवारी रामकुमार गुर्जर को इस बात का डर….
मिली जानकारी के अनुसार पटवारी रामकुमार गुर्जर की शिकायतों के बाद संभागीय आयुक्त ने कुछ दिन पहले रामकुमार गुर्जर का जिला बदलकर तबादला लाडपुरा तहसील में कर दिया था । इसके बाद रामकुमार गुर्जर ने राजस्व मंडल अजमेर में प्रार्थना पत्र देकर अपना तबादला निरस्त करवा लिया । सोना उगलने वाली सेंड स्टोन की खान वाले धनेश्वर क्षेत्र में पोस्टिंग को लेकर रामकुमार गुर्जर को अंदेशा था कि राजस्व मंडल के आदेश को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। इसलिए वह जल्द चार्ज लेना चाहता था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद उसने इतना बड़ा कदम उठाया। यह भी पता चला है कि पटवारी सुधीर प्रताप हनुमानगढ़ और आरोपी पटवारी रामकुमार गुर्जर करौली जिले का रहने वाला हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के पीछे असल वजह क्या है, इसका जल्द खुलासा होगा।
रिपोर्ट: अर्जुन अरविंद

video : दो मुंह और चार आंख वाले दुर्लभ सांप का वीडियो वायरल, आप भी देखकर होंगे हैरान


राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News