राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए बड़ा दिन, गहलोत ने लॉन्च की दो बड़ी स्कीम, बच्चों के लिए फ्री ड्रेस और 2 दिन दूध पिलाएगी सरकार

95
राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए बड़ा दिन, गहलोत ने लॉन्च की दो बड़ी स्कीम, बच्चों के लिए फ्री ड्रेस और 2 दिन दूध पिलाएगी सरकार

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए बड़ा दिन, गहलोत ने लॉन्च की दो बड़ी स्कीम, बच्चों के लिए फ्री ड्रेस और 2 दिन दूध पिलाएगी सरकार

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने मंगलवार 29 नवम्बर को निशुल्क युनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ किया। सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म (Govt School Dress Rajasthan 2022) दी जाएगी। यूनिफॉर्म का वितरण प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके तहत छात्र छात्राओं को दो स्कूल ड्रेस के लिए कपड़ों के सेट निशुल्क दिए जा रहे हैं। साथ में ड्रेस की सिलाई करने के लिए दो सौ रुपए भी दिए जा रहे हैं। प्रदेश में कुल 68 लाख विद्यार्थी ऐसे हैं जो इस योजना से लाभान्वित होंगे।

अगली बार सिलीसिलाई युनिफॉर्म देंगे – अशोक गहलोत

निशुल्क स्कूल युनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि वे जानते हैं कि 200 रुपए के दो स्कूल ड्रेस की सिलाई नहीं हो सकती। लेकिन कुछ खर्चा पेरेन्ट्स भी अपने बच्चों के लिए करें। गहलोत ने शिक्षकों से भी कहा कि वे स्थानीय टेलर से बात करके स्कूली बच्चों के लिए सस्ती दर पर सिलाई कराने की गुजारिश करें। टीचर्स और पेरेन्ट्स मिलकर इस कार्य को करेंगे तो सब समस्याओं का हल निकल जाएगा। गहलोत ने कहा कि इस बार युनिफॉर्म का कपड़ा दिया जा रहा है, हो सकता है कि अगली बार हम सिली सिलाई युनिफॉर्म दें।
Gehlot Vs Pilot: फिर आमने सामने होंगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, क्या इस बार संभाल पाएंगे वेणुगोपाल!
युनिफॉर्म की सिलाई का बजट नहीं देने से दो साल अटकी रही योजना

सरकारी स्कूलों में युनिफॉर्म की योजना दो साल से अधरझूल में लटक रही थी। युनिफॉर्म सिलाई के लिए बजट जारी नहीं होने से स्कूलों तक ना तो कपड़ा पहुंचा और ना ही सिलाई का बजट। कपड़े की खरीद के लिए तो टेंडर हो गए लेकिन सिलाई के टेंडर नहीं हो सके। चूंकि एक विद्यार्थी के लिए 600 रुपए में सिली सिलाई युनिफॉर्म देनी प्रस्तावित थी। कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा था कि 600 रुपए तो कपड़े के लग जाएंगे तो सिलाई कहां से करवाएंगे। बाद स्कूल स्तर पर 100 रुपए में युनिफॉर्म सिलाई के प्रयास हुए लेकिन सिलाई के लिए कोई तैयार नहीं हुए। इसके बाद विद्यार्थियों को युनिफॉर्म का कपड़ा और 200 रुपए देना तय हुआ।
navbharat times -गहलोत सरकार को कौन लगा रहा राजस्व का चूना? राज्यपाल ने CM को चिट्‌ठी लिखी, जोधपुर और करोली की यूनिवर्सिटी के बिल लौटाए
जानिए किस कलर की होगी सरकारी स्कूलों के बच्चों की युनिफॉर्म

छात्रों के लिए हल्के नीले रंग का शर्ट और गहरी भूरे रंग की नेकर या पेंट होगी। छात्राओं के लिए हल्की नीले कलर की शर्ट या कुर्ता और गहरे भूरे रंग का सलवार या स्कर्ट होगा। कक्षा 5वीं तक की छात्राओं के लिए चुन्नी अनिवार्य नहीं होगी। कक्षा 6 से 8वीं तक की छात्राओं के लिए गहरे भूरे रंग की चुन्नी या दुप्पटा पहनना होगा। पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए शर्ट और नेकर जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए शर्ट और पेंट स्कूल युनिफॉर्म में होंगी।
navbharat times -Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ चलने के लिए पास करना होगा फिजिकल टेस्ट, कांग्रेस जयपुर में ले रही इंटरव्यू
बाल गोपाल योजना का ट्रायल शुरू, अगले सत्र से 5 से 6 दिनों तक पिलाएंगे दूध

निशुल्क स्कूल युनिफॉर्म वितरण के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल गोपाल योजना का भी शुभारम्भ किया। इस योजना के अंतर्गत स्कूली बच्चों को सप्ताह में दो बार (मंगलवार और शुक्रवार) दूध वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में बाल गोपाल योजना ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है। आगामी छह महीने तक इसे ट्रायल बैस पर चलाया जाएगा। अगले सत्र से दो दिन से बढाकर 3, 4, 5 और 6 दिन तक दूध वितरण किए जाने के बारे में सोच रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार की कई फ्लैगशिप योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार में शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। शिक्षकों को आगे आकर सरकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

सचिन पायलट के साथ हैं 80 प्रतिशत विधायक,राजेंद्र गुढ़ा के दावे में कितनी सच्चाई

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News