राजस्थान के मौसम तंत्र में बदलाव, सप्ताहभर तक बढ़ेगा तापमान, कमजोर पड़ा पश्चिमी विक्षोभ | Changes in the weather system of Rajasthan, temperature will increase | Patrika News

121

राजस्थान के मौसम तंत्र में बदलाव, सप्ताहभर तक बढ़ेगा तापमान, कमजोर पड़ा पश्चिमी विक्षोभ | Changes in the weather system of Rajasthan, temperature will increase | Patrika News

Weather News: राजस्थान के मौसम तंत्र में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी के चलते अब पश्चिमी विक्षोभ का असर आगे दिखाई देगा। अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी।

जयपुर

Published: February 14, 2022 01:16:51 pm

Weather News: राजस्थान के मौसम तंत्र में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी के चलते अब पश्चिमी विक्षोभ का असर आगे दिखाई देगा। मौसम विभाग पहले कहता रहा कि 18 को पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएगा और अब कहा जा रहा है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ आएगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि एक सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। उधर, बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और सोमवार सवेरे हल्की सर्दी के बाद दोपहर तक गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया।

अभी नहीं बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में 20 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा। पहले संभावना जताई जा रही थी कि 18 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। जिसके चलते 15 फरवरी से बादल छाए रहेंगे, लेकिन देश के अन्य राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति कमजोर पड़ने के कारण राजस्थान असर दिखाई नहीं देगा। तभी तो 20 फरवरी तक आसमान साफ रहने की संभावना जताई जा रही है।

सप्ताहभर तक बढ़ सकता है तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहने और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालाकि इस माह पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, लेकिन बदलते मौसम के चलते अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। सप्ताहभर के दौरान तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगा।

राजस्थान में अधिकतम व न्यूनतम तापमान (शनिवार सवेरे तक)
अजमेर 27.0…………11.0
बाड़मेर 30.8…………….12.9
बीकानेर 29.3……………….13.6
चूरू 28.6………………………8.0
जयपुर 26.0……………..12.0
जैसलमेर 29.4…………..12.8
जोधपुर 28.6……………..11.8
कोटा 25.6………….9.3
श्रीगंगानगर 28.7………….9.3
डबोक 26.2………….7.6
भीलवाड़ा 26.8………….6.6
वनस्थली 26.2……..8.3
अलवर 25.2……….5.0
पिलानी 28.3…………8.7
सीकर 25.2……………12.5
चित्तौड़गढ़ 27.6…………..5.7
फलौदी 30.2………….13.4
सवाई माधोपुर 27.0…………7.8
धौलपुर 26.7…………..8.1
करौली 27.9………..4.4
टोंक 26.9…………..12.6
बूंदी 24.1………….8.4
अंता 26.2………….5.8
डूंगरपुर 29.0……………..11.5
संगरिया 26.3………………7.8
सिरोही 29.2…………….11.7
फतेहपुर 33.4………….. 11.9

मौसम का पूर्वानुमान
14 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
15 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
16 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
17 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
18 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
19 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
20 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News