राजस्थान के कई जिलों में अतिवृष्टि से फसलें हुई बर्बाद, भाजपा ने किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई

63
राजस्थान के कई जिलों में अतिवृष्टि से फसलें हुई बर्बाद, भाजपा ने किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई

राजस्थान के कई जिलों में अतिवृष्टि से फसलें हुई बर्बाद, भाजपा ने किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई

जयपुर: राजस्थान में इस साल मानसून काफी अच्छा रहा। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भरपूर बारिश हुई लेकिन यही बारिश अब किसानों के लिए आफत बन गई है। मानसून की विदाई के दौरान पिछले 2 दिन से राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। चूंकि खरीफ की फसल पक चुकी है और कटी हुई फसलें खेतों में पड़ी है। अब अचानक तेज बारिश होने से खेतों में पड़ी हुई फसलें पानी से तरबतर हो गई है। फसलें खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सहित भाजपा के कई नेताओं ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि अतिवृष्टि होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है। ऐसे में सरकार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।

पूनियां ने की किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने शनिवार सुबह ट्वीट कर सरकार से किसानों तो फसल खराबे से तत्काल राहत प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि ‘अतिवृष्टि के कारण राज्य के किसानों को भारी नुक़सान हुआ है, राज्य सरकार तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को पर्याप्त मुआवज़ा देकर आर्थिक संबल प्रदान करे।’
Bharatpur News: लगातार बरसात के कहर से खरीफ की फसल चौपट, भरतपुर अनाजमंडी में प्रदर्शन, किसानों को अब सरकार से उम्मीद
किरोड़ी लाल मीणा ने फोटो दिखाते हुए किया ट्वीट

राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया पर कई फोटो पोस्ट करके किसानों को भी नुकसान को दर्शाया है। खेतों में कटी हुई फसल पानी में डूबी हुई साफ नजर आ रही है। इसके साथ ही डॉक्टर मीणा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि ‘प्रदेश के कई इलाकों में अतिवृष्टि के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं, पककर तैयार फसल बर्बाद होने से अन्नदाता को गहरा आघात लगा है। प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि अन्नदाताओं की सुध लेकर फसल खराबे की एवज में उचित मुआवजा देकर उन्हें राहत दें, ये सरकार का नैतिक दायित्व है।’

गिरदावरी करवा कर तुरंत किसानों को मुआवजा दे सरकार – राजेन्द्र राठौड़

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकार से मांग की है कि प्रदेश के सभी जिलों में गिरदावरी करवाकर किसानों को पर्याप्त मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसल ही किसानों की आजीविका प्रमुख साधन है। पकी पकाई फसल बर्बाद होने से किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है। सरकार को चाहिए कि वे किसानों के दर्द को समझे और उन्हें राहत प्रदान करते हुए मुआवजे की घोषणा करें। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़)

Lampi Virus Rajasthan BJP Protest : लंपी वायरस के नाम पर बीजेपी का जमकर प्रदर्शन, कहा- कांग्रेस सरकार गोवंश की हत्यारी

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News