राजस्थान : अब CM Ashok Gehlot के संवेदना ट्वीट्स पर विवाद, जानें क्या हो रहा ‘बवाल’? | BJP questions special treatment in CM Ashok Gehlot condolence tweets | Patrika News

178
राजस्थान : अब CM Ashok Gehlot के संवेदना ट्वीट्स पर विवाद, जानें क्या हो रहा ‘बवाल’? | BJP questions special treatment in CM Ashok Gehlot condolence tweets | Patrika News

राजस्थान : अब CM Ashok Gehlot के संवेदना ट्वीट्स पर विवाद, जानें क्या हो रहा ‘बवाल’? | BJP questions special treatment in CM Ashok Gehlot condolence tweets | Patrika News

चार घंटे के दरम्यान दो ट्वीट्स में विरोधाभास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पहली घटना का ट्वीट रविवार दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर किया गया। इसमें श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर क्षेत्र के उदासर गांव में खेत में पानी की डिग्गी में डूबने की घटना का ज़िक्र किया गया। सीएम गहलोत ने इस घटना में पांच बच्चों की मृत्यु पर दुःख जताया, साथ ही बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं मात्रा प्रकट कीं।

मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर ठीक कुछ घंटों बाद ही शाम 6 बजकर 16 मिनट पर ऐसी ही एक और घटना को लेकर शोक संवेदना का ट्वीट जारी किया गया। इसमें मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र जोधपुर के फलोदी के बेंदती कला गांव की घटना का ज़िक्र किया गया। ये घटना भी तालाब में डूबने से दो युवकों की मृत्यु की रही। हालाँकि इस ट्वीट में मृतकों को सम्मान स्वरुप ‘श्री’ का तमगा दिया गया और मुआवज़े का ऐलान भी किया गया, जो भाजपा को गले नहीं उतर रहा है।

जोधपुर की घटना को लेकर किए ट्वीट में लिखा गया, ‘श्री रहमतुल्लाह एवं श्री अकरम की मृत्यु दुखद है। मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।’ इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से बारिश के मौसम में छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित होने की बात कहते हुए हरसंभव सावधानी बरतने की अपील भी की।

ये दुर्भाग्यपूर्ण और पराकाष्ठा है: डॉ पूनिया

मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से एक जैसी दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर संवेदना ट्वीट्स और मुआवज़े के ऐलान में विरोधाभास पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज करवाई है। प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री के दोनों विरोधाभासी ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किये हैं।

डॉ पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, ‘दो अलग अलग दुर्घटनाओं पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के अलग-अलग ट्वीट हैं और यदि यह सत्य है तो दुर्भाग्यपूर्ण भी है और पराकाष्ठा भी है।’



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News