राजधानी जयपुर से बरसात गायब, गर्मी और उमस ने किया परेशान | Rain disappeared from capital Jaipur, heat and humidity bothered | Patrika News

82
राजधानी जयपुर से बरसात गायब, गर्मी और उमस ने किया परेशान | Rain disappeared from capital Jaipur, heat and humidity bothered | Patrika News

राजधानी जयपुर से बरसात गायब, गर्मी और उमस ने किया परेशान | Rain disappeared from capital Jaipur, heat and humidity bothered | Patrika News

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सज्जनगढ़ बांसवाड़ा में 109 मिमी जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 51.5 मिमी दर्ज की गई है। वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक संगरिया मं 1.5 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 1.0 मिमी, बूंदी में 29.0 मिमी, टोंक में 6.0 मिमी,बांसवाड़ा में 1.0 मिमी,धौलपुर में 6.5 मिमी, कोटा में 0.2 मिमी और वनस्थली में 2.0 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के गुरुवार 7 जुलाई से राज्य के उत्तरी भागों में भी बारिश का दौर शुरू होगा। 7,8,9 और10 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग सहित अधिकतर स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी प्रबल संभावना है। वहीं 12 और 13 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य में बारिश की गतिविधियां आगामी सप्ताह में भी जारी रहने की संभावना है।
गुरुवार को अजमेर, भीलवाड़ा और शुक्रवार को भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद और उदयपुर में अति भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के अलावा बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा,टोंक, सिरोही,प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़ में बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 36.0… 26.4
वनस्थली 37.1…………. 28.6
अलवर 38.0………… 30.2
पिलानी 38.5……………. 29.7
बांसवाड़ा 34.9…………… 25.8
बाड़मेर 36.2………………… 25.7
भीलवाड़ा 35.0…………… 25.7
बीकानेर 41.2………….. 27.2
बूंदी………………… 27.5
चित्तौडगढ़़ 35.8………….. 24.8
सवाई माधोपुर 38.0
करौली 39.1…. 30.2
डबोक 32.5……………… 22.6
जोधपुर 41.2…………. 27.2
धौलपुर 36.8………… 30.9
नागौर 38.4……….. 25.9
चूरू 40.3………… 29.1
हनुमानगढ़ …………………… 30.6
जयपुर 37.0…………… 29.3
जैसलमेर 41.2………. 27.2
फलौदी 37.8……………….. 30.6
जालौर 37.8………………………. 24.3
जोधपुर 38.0…………….. 26.7
कोटा 35.0………………. 27.1
पिलानी 38.2………… 29.7
सीकर 38.0…………….. 28.0
श्रीगंगानगर 41.7……………….. 31.9
उदयपुर 33.6…………….. 22.6



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News