रस्सी जल गई, अहंकार नहीं गया जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर हमला

2
रस्सी जल गई, अहंकार नहीं गया जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर हमला

रस्सी जल गई, अहंकार नहीं गया जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर हमला


बीजेपी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘कांग्रेस का काम है, भाई को भाई से, धर्म से धर्म से, जाति को जाति से एवं गांव को गांव से कैसे लड़ाया जाए। ये (कांग्रेस पार्टी) वोट बैंक की राजनीति करते हैं, जबकि हम तर्कों, तथ्यों एवं मुद्दों की बात करते हैं।’

 

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का मतलब है करप्शन, कमीशन और डिवीजन। भाई भतीजावाद, परिवारवाद इनकी पहचान है।’ वहीं राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर उन पर टिप्पणी करते नड्डा ने कहा कि रस्सी जल गई लेकिन बल एवं अहंकार नहीं गया। नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा की संस्कृति समाजसेवा की, समाज के सशक्तीकरण की और रिपोर्ट कॉर्ड की संस्कृति है। जो कहेंगे वो करेंगे और जो कहा है, वो किया है। कांग्रेसियों के भाषण सुनिए, उनमें वोट बैंक संस्कृति की झलक दिखाई देती है। हमें कांग्रेस की यह संस्कृति जनता को बतानी है। भाजपा की सरकारें देश और प्रदेश को लगातार आगे बढ़ा रही हैं, यह जनता को समझाना है और भाजपा को यशस्वी बनाना है। हर बूथ का अध्यक्ष आज यह संकल्प ले कि मेरे बूथ पर सिर्फ जीत ही होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 में चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यालय आए थे और उन्होंने यह पूछा था कि कितने जिलों में पार्टी के अपने कार्यालय भवन हैं? उन्होंने कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हर जिले में हमारे अपने कार्यालय भवन होंगे। उस संकल्प का ही परिणाम है कि आज देश के 290 जिलों में पार्टी के कार्यालय भवन बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि 115 कार्यालयों का काम चालू है। 123 कार्यालयों के लिए जमीन ले ली गई है और काम चालू होने वाला है। इसी कड़ी में आज पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय भवन का भूमिपूजन हुआ है, जो वर्ल्ड क्लास और आधुनिक तकनीक से युक्त होगा। उसमें चार बैठक कक्ष होंगे और 1005 की क्षमता वाला ऑडिटोरियम होगा। इस सबके बावजूद हमारा कार्यालय भवन ऑफिस नहीं होगा, बल्कि वो एक संस्कार केंद्र होगा, जहां आकर कार्यकर्ता अपने नेताओं से सीखते हैं, पढ़ते हैं और पार्टी के लिए जीवन को खपा देने का संकल्प लेते हैं।

विचारों की त्रिवेणी एमपी में दिखाई देती है: जेपी नड्डा

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हमने उत्तर पूर्वी राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में सरकारें बनाई। महत्वपूर्ण बात यह है कि दोबारा से सरकार बनाई। चुनाव परिणाम के बाद हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह एक त्रिवेणी का प्रभाव है। त्रिवेणी का वो मंत्र है, सरकार का काम, संगठन व सरकार की संस्कृति तथा कार्यकर्ताओं का समर्पित सेवा भाव। मध्यप्रदेश में भी पार्टी कार्यकर्ता और सरकार पूरे सेवा भाव के साथ काम कर रहे हैं। विचारों की यही त्रिवेणी मुझे मध्यप्रदेश में भी दिखाई देती है। कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिखाई दे रहा है, वह आने वाले समय के लिए यह संदेश दे रहा है कि एक बार फिर भाजपा सरकार।

आज कांग्रेस के नेता अहंकार में डूबे हैं: नड्डा

नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस के नेता अहंकार में डूबे हैं और उनमें समझदारी बहुत कम हो गई है। अभी कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है। सत्याग्रह 1906 और 1919 में महात्मा गांधी ने भी किया था, लेकिन उनका वो सत्याग्रह भारत के सम्मान, उसकी अस्मिता और भारतीयों के राज को लेकर था। जेपी नड्डा ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए कहा कि कांग्रेस किस लिए सत्याग्रह कर रही है? सिर्फ अपने नेता के अहंकार को बचाने के लिए? वो हर परंपरा को तोड़ देते हैं, एक पिछड़े समाज को गाली देते हैं, अदालत के कहने पर भी माफी नहीं मांगते और जब सजा हो जाती है, तो सत्याग्रह करते हैं।

कांग्रेस के जमाने में छोटे-छोटे देश हमें आंखें दिखाते थे: सीएम शिवराज

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में छोटे-छोटे देश हमें आंखें दिखाते थे और भारत घोटालों के देश के रूप में जाना जाता था। लेकिन आज हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान के लोग भी कह रहे हैं कि हमें मोदी चाहिए। सारी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय छात्रों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए लड़ाई रोक दी जाती है और तुर्की में जब भूकंप आता है, सबसे पहले भारतीय डॉक्टर और सहायता सामग्री वहां पहुंच जाती है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News