रवीना टंडन का खुलासा- मैंने भी मुंबई लोकल बस में छेड़छाड़ झेला, लोगों ने जहां-तहां छुआ, शोषण किया

85


रवीना टंडन का खुलासा- मैंने भी मुंबई लोकल बस में छेड़छाड़ झेला, लोगों ने जहां-तहां छुआ, शोषण किया

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस रवीना टंडन ने ट्विटर पर जहां ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, वहीं खुलासा किया है कि टीनएज में उनके साथ भी मुंबई की लोकल बस में छेड़छाड़ होती थी। उन्‍हें भी घटिया मानसिकता वाले लोग जहां-तहां छूते थे और उन्‍होंने भी किसी आम मिडिल क्‍लास लड़की की तरह इस तरह का शारीरिक शोषण झेला है। रवीना टंडन ने ये खुलासा तब किया है, जब एक यूजर ने उन्‍हें ट्रोल करने की कोश‍िश की और पूछा कि क्‍या उन्‍हें पता भी है कि मिड‍िल क्‍लास लोगों को शहर में क‍िस तरह का स्‍ट्रगल करना पड़ता है। यह पूरा माजरा तब शुरू हुआ, जब रवीना टंडन ने महाराष्‍ट्र के नए उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के उस फैसले पर अपनी राय जाहिर की, जिसमें मेट्रो 3 कार शेड को आरे इलाके में श‍िफ्ट करने की बात कही गई है।

रवीना टंडन से लेकर दीया मिर्जा जैसे सिलेब्रिटीज आरे इलाके में जंगल को काटकर वहां Aarey Metro 3 Car Shade बनाने के खिलाफ हैं। इसी कड़ी में एक यूजर ने Raveena Tandon और दीया मिर्जा जैसे सेलेब्‍स को टैग करते हुए लिखा कि मुंबई के मिडिल क्लास के स्ट्रगल में उन्‍हें कोई जानकारी भी है या नहीं। ऐक्‍ट्रेस ने इस पर फौरन जवाब देते हुए लिखा, टीनएज के दिनों में, मैंने भी लोकल ट्रेन और बसों से सफर किया है। मेरे साथ भी कई बार छेड़छाड़ हुई, मुझे चिमटी काटा गया, मेरे साथ भी वह सबकुछ हुआ, जिससे अध‍िकतर लड़कियां और महिलाएं गुजरती हैं। मैंने साल 1992 में अपनी पहली कार खरीदी थी। शहर में विकास का स्वागत है। लेकिन हम सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि हमें पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ ही कट रहे जंगलों के लिए भी जिम्मेदार होना पड़ेगा।’

एक अन्‍य यूजर ने लोकल ट्रेन का वीडियो शेयर करते हुए रवीना टंडन को टैग किया औ पूछा कि आपने आख‍िरी बार ऐसे कब सफर किया था? इस पर रवीना टंडन ने जवाब दिया, ‘साल 1991 तक मैंने इस तरह यात्रा की है और एक लड़की होने के नाते आप जैसे अनाम ट्रोलर्स के शारीरिक शोषण को झेला है।’ रवीना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘नागपुर के हो, हरा भरा है आपका शहर। किसी की सफलता या कमाई से कुढ़ना बंद करो।’

एक अन्‍य यूजर को जवाब देते हुए रवीना ने लिखा, ‘हर किसी की जिंदगी गुलाब के बिस्‍तर जैसी नहीं होती। हर किसी का अपना स्‍ट्रगल होता है। मुझे पूरी उम्‍मीद है कि आपके पास भी कार और घर होगा। जिस दिन लू, बाढ़, प्राकृतिक आपदा आएगी, यह आम आदमी को सबसे पहले प्रभावित करेगा। अमीर लोग तो सबसे पहले सबकुछ छोड़कर भागने वालों में से होंगे।’

बहरहाल, रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान के अपोजिट ‘पत्थर के फूल’ से करियर की शुरुआत करने वाली ऐक्‍ट्रेस हाल ही KGF 2 में नजर आई थीं। रवीना टंडन ने बीते दिनों वेब सीरीज ‘अरण्यक’ से ओटीटी पर डेब्‍यू किया। सीरीज में पुलिसवाली के रोल में रवीना टंडन को खूब पसंद किया गया।



Source link