योगी के नेतृत्व में दंगामुक्त बना यूपी, NCRB के आंकड़ों पर BJP ने थपथपाई पीठ, कांग्रेस-SP ने साधा निशाना

65
योगी के नेतृत्व में दंगामुक्त बना यूपी, NCRB के आंकड़ों पर BJP ने थपथपाई पीठ, कांग्रेस-SP ने साधा निशाना

योगी के नेतृत्व में दंगामुक्त बना यूपी, NCRB के आंकड़ों पर BJP ने थपथपाई पीठ, कांग्रेस-SP ने साधा निशाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद अपराध को लेकर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का आंकड़ा आ गया है। साल 2021 के लिए एनसीआरबी ने राज्यवार आंकड़े जारी किए हैं। सीएम योगी के कार्यकाल में प्रदेश को दंगामुक्त होने का सम्मान मिला है। इसके साथ ही महिलाएं और बच्चियां भी पहले की तुलना में सुरक्षित हैं। अपराध के नियंत्रण में योगी सरकार के प्रभाव और काम का असर नजर आ रहा है। इसके साथ ही साइबर अपराध के मामलों में भी कमी दर्ज की गई है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा, ‘एनसीआरबी के आंकड़े यह बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में आईपीसी के तहत अपराध की घटनाओं में भारी गिरावट दर्ज हुई है। आईपीसी अपराध के मामले में यूपी 23वें और कुल अपराध के मामले में 10वें स्थान पर है। इसके अलावा रेप के मामले में 23वें और मर्डर के मामले में 24वें, किडनैपिंग और एसिड अटैक के मामले में भी काफी नीचे है।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले 5 सालों के दौरान अपराध काफी कम हुआ है। कानून का पालन करने में कड़ी मेहनत की गई है। महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी में सजा का स्तर सबसे अधिक है। अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की दिशा में सभी लोगों ने काम किया है।’

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘कानून व्यवस्था और दंगा मुक्त प्रदेश के मामले में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली यूपी भाजपा सरकार की देश में जय-जयकार हो रही है! विपक्ष इन आंकड़ों को आंख में दवा डालकर देखे तो सच दिखाई देगी!’ इसके साथ ही हैशटैग लगाते हुए #सच्चासुशासनसच्चा_रामराज्य भी लिखा।

वहीं सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘सवाल यह है कि जब दंगा कराने वाले और साम्प्रदायिक दंगाई सरकार में शामिल गए हैं तो फिर स्वाभाविक है दंगे कम हो जाएंगे। NCRB की दंगों को लेकर आई रिपोर्ट पर सारी बीजेपी बहस करने को तैयार है। क्या बीजेपी के लोग NCRB के उस डाटा पर भी बहस करेंगे, जिसमें कहा गया है कि कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर 1 है।

उन्होंने कहा कि ओबीसी, दलित और पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अत्याचार में भी उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है। यही नहीं NCRB का डाटा चीख-चीख कर कहता है कि यूपी महिलाओं के अत्याचार में भी नंबर 1 पर है। आखिर इस पर बहस कब होगी।’

NCRB के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा, ‘तथ्यों में हेरफेरी करने से सच नही बदल जाता है। सच यह है कि भाजपा सरकार में लगातार अपराध में वृद्धि हो रही है। NCRB के आंकड़ों ने भाजपा के कुशासन की सच्चाई उजागर कर दी है और यह भी प्रमाणित कर दिया है कि अब भाजपा और RSS की दलित विरोधी मानसिकता को बदला नहीं जा सकता है। BJP लोक कल्याण की भावना से सरकार चलाने में अक्षम है।’

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News