ये हैं एमसीडी चुनाव के बाहुबली, 19 उम्मीदवारों ने 8,000 से भी ज्यादा वोट से हासिल की जीत

158
ये हैं एमसीडी चुनाव के बाहुबली, 19 उम्मीदवारों ने 8,000 से भी ज्यादा वोट से हासिल की जीत

ये हैं एमसीडी चुनाव के बाहुबली, 19 उम्मीदवारों ने 8,000 से भी ज्यादा वोट से हासिल की जीत

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी (MCD) चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। आप की जीत से बीजेपी को सबसे बड़ा झटका लगा है, दिल्ली एमसीडी में बीजेपी का 15 साल का शासन अब खत्म हो चुका है। बीजेपी के खाते में 104 सीटें आई हैं। आप की सबसे बड़ी जीत चांदनी महल सीट पर हुई है। यहां आप के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने 17,134 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद हामिद को हराया।दरअसल वार्ड नंबर 76 चांदनी महल सीट से आम आदमी पार्टी ने आले मोहम्मद को उम्मीदवार बनाया था, जबकि बीजेपी ने इरफान मलिक और कांग्रेस ने मोहम्मद हामिद को उतारा था। नतीजों में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद ने 17134 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की।

उधर जीत का सबसे कम अंतर चितरंजन पार्क सीट पर रहा। महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर आम आदमी पार्टी कैंडिडेट आशु ठाकुर ने बीजेपी की कंचन चौधरी को मात्र 44 मतों के अंतर से मात दी। उधर 188 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों, 10 पर बीजेपी और 3 पर आप प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है। आइए जानते हैं किन सीटों पर 8 हजार से ज्यादा वोटों से जीत का अंतर रहा।

इन सीटों पर जीत का अंतर 8 हजार से अधिक रहा

वार्ड का नाम विजेता पार्टी जीत का अंतर
होलंबी कलां आप 8141
मुंडका इंडिपेंडेंट 9348
रोहिणी ई बीजेपी 8035
शास्त्री नगर बीजेपी 12209
चांदनी महल आप 17134
बाजार सीताराम आप 12886
बल्लीमारन आप 11626
ख्याला आप 8478
डिचाओं कलां बीजेपी 10447
छतरपुर आप 8522
संगम विहार बी आप 9180
हरकेश नगर आप 11127
आजाद नगर बीजेपी 8334
झिलमिल बीजेपी 8382
सुंदर नगर आप 10403
चौहान बांगर कांग्रेस 15193
यमुना विहार बीजेपी 9455
करावल नगर ईस्ट बीजेपी 9052
दयालपुर बीजेपी 12314

BJP का 15 साल का राज खत्म किया

एमसीडी के 250 वार्डों में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 104 सीटें हासिल कीं जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ 9 सीटें आईं। एमसीडी चुनाव में जीत से खुश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिक सुविधाओं में सुधार का संकल्प व्यक्त किया और इसके लिये केंद्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘आशीर्वाद’ मांगा।

MCD चुनाव में किस वॉर्ड पर कौन जीता, अपने इलाके का रिजल्ट यहां देखिए

केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दी बधाई

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जीत, इतनी शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव और परिवर्तन के लिए दिल्ली को लोगों को बधाई देना चाहता हूं। दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे और भाई को इस लायक समझा कि नगर निगम की जिम्मेदारी भी हमें दे दी। जो भी जिम्मेदारी उन्होंने हमें दी। हमने लाखों करोड़ों बच्चों का भविष्य बनाया। हमने लोगों के इलाज का इंतजाम किया। लोगों ने हमें बिजली की जिम्मेदारी दी तो हमने बिजली को सुधारा। आज दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे को सफाई की जिम्मेदारी दी है तो हम उसे पूरा करेंगे। आपके प्यार और विश्वास का ऋण चुका नहीं पाऊंगा। मैं आपके भरोसे को कायम रखूं ऐसी हमारी कोशिश रहेगी।

राजनीतिक परिवारों के ज्यादातर उम्मीदवारों की जीत

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में राजनीतिक परिवारों से संबंध रखने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों को जीत मिली है जबकि सबसे अमीर उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक शोएब इकबाल के बेटे एवं ‘आप’ के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद हामिद को 17,134 वोट से हरा दिया। यह इस एमसीडी चुनाव में सबसे बड़ी जीत है। इकबाल को 19,199 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे हामिद को मात्र 2,643 वोट हासिल हुए। सीलमपुर के पूर्व विधायक मतीन अहमद की पुत्रवधु शगुफ्ता चौधरी ने 15,193 मतों से जीत हासिल की। यह इस चुनाव में जीत का दूसरा सबसे बड़ा अंतर रहा। उन्होंने सीलमपुर विधानसभा सीट से ‘आप’ के मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान की पत्नी आसमा रहमान को शिकस्त दी।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News