यूपी से लाई जा रही थी भारी मात्रा में स्मैक, ब्राउन शुगर भी बरामद | Smacking of smack from Uttar Pradesh | Patrika News

91
यूपी से लाई जा रही थी भारी मात्रा में स्मैक, ब्राउन शुगर भी बरामद | Smacking of smack from Uttar Pradesh | Patrika News


यूपी से लाई जा रही थी भारी मात्रा में स्मैक, ब्राउन शुगर भी बरामद | Smacking of smack from Uttar Pradesh | Patrika News

विंध्य में स्मैक की तस्करी यूपी से होती है। रीवा-सतना के बड़ी संख्या में युवक नशे की गिरफ्त में हैं। इस बात का खुलासा पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान किया है। रीवा पुलिस ने रामपुर बाघेलान के छिबौरा निवासी युवक को भी स्मैक के साथ दबोचा है। बताया गया कि रीवा में स्मैक की तस्करी यूपी से होती है। बड़ी संख्या में यहां के युवक नशे की गिरफ्त में हैं। इसका खुलासा पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान किया है।

पुलिस ने नशा कारोबार से जुड़े इन लोगों को अपने राडार में लेना शुरू कर दिया है। कोतवाली व नौवस्ता चौकी पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस को लोही नहर के समीप स्मैक बिक्री की सूचना मिली थी, जिसके बाद घेराबंदी कर कर बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा है। तलाशी के दौरान उनके पास से 241 ग्राम ब्राऊन शुगर बरामद हुई है, जिसे वह बाइक से तस्करी करते थे। आरोपियों में आशीष दुबे पिता सुशील दुबे निवासी खाम्हा लोही, प्रभाकर जायसवाल निवासी शारदापुरम थाना समान, दीपक पटेल उर्फ डीके बोस निवासी चिरहुला कॉलोनी हैं।

इधर, नौवस्ता चौकी प्रभारी मनोज गौतम ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर आरोपी राजेश प्रताप सिंह परिहार पिता कृष्णप्रताप निवासी बरती छिबौरा रामपुर बघेलान को पकड़ा है। आरोपी से भी 5.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

यूपी से तीन-चार लोग पहुंचाते हैं स्मैक

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विंध्य में स्मैक की तस्करी यूपी से की जाती है। वहां से तीन-चार लोग नियमित रूप से स्मैक लेकर आते हैं, जो शहर के सप्लायरों को बेचते हैं। यह सप्लायर जिले के अलग-अलग स्थानों में इस स्मैक को सप्लाई करते हैं। पुलिस इसी सप्लाई चैन को तोड़ने का प्रयास कर रही। हालांकि, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सभी तस्करों के मोबाइल बंद हैं। उन्हें पकड़े जाने के बाद दूसरे तस्करों के नाम भी सामने आ जाएंगे।





Source link