यूं ही नहीं कोई विराट कोहली बन जाता… | Indian cricketer Virat kohli profile career stats and all records | Patrika News

123
यूं  ही नहीं कोई विराट कोहली बन जाता… | Indian cricketer Virat kohli profile career stats and all records | Patrika News


यूं ही नहीं कोई विराट कोहली बन जाता… | Indian cricketer Virat kohli profile career stats and all records | Patrika News

.करियर की शुरुआत –
कोहली ने 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। शुरुआत में भारतीय टीम में रिजर्व बल्लेबाज के रूप में खेलने के बाद, उन्होंने जल्द ही वनडे में अपनी जगह पक्की कर ली। वे 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट मैच खेला। वहीं पहला टी20 ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2010 में खेला।

.रन मशीन विराट कोहली –
मॉडर्न डे क्रिकेट में टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 53.72 की औसत पर 23,693 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिसका औसत 50 से ऊपर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महान सचिन तेंदुलकर भी 34,357 रन 48.52 के औसत से बनाए हैं।

.
सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी –
कोहली ने अबतक अपने करियर में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। उन्होंने वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक ठोके हैं। वह रिकी पोंटिंग (71) और तेंदुलकर (100) के बाद सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इस मुकाम तक वह साल 2019 में पहुंच गए थे। इसके बाद से उनके करियर में खराब दौर शुरू हुआ। साल 2020 से उनकी फॉर्म गिरती गई और अब हालात ऐसे हैं कि उनको ड्रॉप करने तक की बात होने लगी है।

.ऐसा है उनका करियर –
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 102 मैचों में 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं। इस दौरान नाबाद 254 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। कोहली ने अपने वनडे करियर में 261 मैचों में 57.87 की औसत से 12327 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रहा है। वहीं टी20 में उन्होंने 99 मैचों में 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 94 रहा है।

ii_11.jpg.
कोहली की निजी ज़िंदगी –
क्रिकेट के अलावा अपनी निजी ज़िंदगी के चलते भी कोहली सुर्खियों में बने रहते हैं। कोहली ने लंबे समय तक बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को डेट करने के बाद 2017 में उनसे शादी रचा ली थी। अब दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका है।

ii_12.jpg.
विराट कोहली द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकॉर्ड –
-विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। 473 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद विराट कोहली का टेस्ट में औसत 50.39 का, वनडे में 57.67 का और टी20 इंटरनेशनल में 50.12 का है।

-विराट कोहली भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से साबित किया है कि वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. हालांकि इसे कोहली का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वह टी20 इंटरनेशनल में शतक नहीं लगा सके हैं।

-विराट कोहली टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। बतौर कप्तान उन्होंने 20 टेस्ट शतक जड़े हैं। कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ टॉप पर हैं। स्मिथ ने बतौर कप्तान 25 शतक लगाए हैं।

ii_13.jpg

– विराट कोहली दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट कप्तानी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए थे। इस रिकॉर्ड के जरिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल की बराबरी की थी। साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एमएस धोनी के चोटिल होने के बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट में भारत की कप्तानी करते हुए मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए। कोहली ने पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे।

– एक कैलेंडर ईयर में 2 बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली भारत के पहले क्रिकेटर हैं। साल 2017 में विराट ने तीनों फॉर्मेट में 2818 रन बनाए थे। इससे एक साल पहले भी वह 2595 रन बनाने में सफल रहे थे। विराट कोहली दुनिया के पहले कप्तान हैं। जिन्होंने कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 150 से अधिक का स्कोर किया है। विराट ने कप्तान रहते हुए 9 बार 150 से ज्यादा का स्कोर किया।

– विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज रहने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। अक्टूबर 2013 में वह पहली बार वनडे की शीर्ष रैंक पर पहुंचे। इसके दो साल बाद वह टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 बल्लेबाज बने। साल 2018 में उन्होंने स्टीव स्मिथ की बादशाहत को खत्म करते हुए टेस्ट क्रिकेट में पहली रैंक हासिल की थी।

– विराट कोहली भारत के सबसे टेस्ट कप्तान हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी, जिनमें वह 40 मुकाबला जीतने में सफल रहे।





Source link