यहां भूखों का पेट भरता है, दुनिया भर से आते हैं चाहने वाले, मनोकामनाएं हो जाती है पूरी | beggars are fed at Baba Darwar at the station in Jhansi | Patrika News

2
यहां भूखों का पेट भरता है, दुनिया भर से आते हैं चाहने वाले, मनोकामनाएं हो जाती है पूरी | beggars are fed at Baba Darwar at the station in Jhansi | Patrika News


यहां भूखों का पेट भरता है, दुनिया भर से आते हैं चाहने वाले, मनोकामनाएं हो जाती है पूरी | beggars are fed at Baba Darwar at the station in Jhansi | Patrika News

झांसीPublished: May 31, 2023 10:43:42 am

Jhansi News : झांसी में एक ऐसा धार्मिक स्थान है जहां 1994 से हर रोज लंगर चल रहा है। साल भर पहले से लंगर को बुक करवाना पड़ता है। तब कहीं जाकर नंबर लग पाता है। इस स्थान को स्टेशन वाले बाबा के नाम से दुनिया में मिली है पहचान। जो बाबा के दर पर आता है वो झोली भरकर ले जाता है।

a4

सबका मालिक एक बाबा का दरबार।

Jhansi News : स्टेशन वाले बाबा के नाम से विख्यात बाबा धाम पर हजरत कुबतुल आफताब सैय्यद एवज अलीशाह रहमत उल्ला अलैहका 44वां उर्स बुधवार को चित्रा चौराहा स्थित बाबा धाम पर मनाया जाएगा। उर्स को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। शाम 7 बजे बाबा धाम से बाबा की बबीना स्थित मजार पर चादर ले जाकर उर्स की शुरुआत होगी। शाम 7.30 बजे से बाबा धाम पर नागपुर के कव्वाल रज्जाक जॉनी कलाम पेश करेंगे। इस मौके पर पत्रिका यूपी आपको बाबा धाम की मान्यता बताने जा रहा है। यहां 1994 से हर रोज लंगर लगता है। बड़ी संख्या में इस दरबार में भूखे लोगों का पेट भरता है।



Source link