मोदी कैबिनेट में 2019 में क्यों शामिल नहीं हुई JDU? नीतीश कुमार ने बताई वजह, RCP सिंह को लेकर भी किया खुलासा

55
मोदी कैबिनेट में 2019 में क्यों शामिल नहीं हुई JDU? नीतीश कुमार ने बताई वजह, RCP सिंह को लेकर भी किया खुलासा

मोदी कैबिनेट में 2019 में क्यों शामिल नहीं हुई JDU? नीतीश कुमार ने बताई वजह, RCP सिंह को लेकर भी किया खुलासा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने 2019 में केंद्र में चार मंत्री पदों की मांग की थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उसे ठुकरा दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि उसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार में जदयू के शामिल नहीं होने का फैसला किया था। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल उनके पूर्व करीबी आरसीपी सिंह को मंत्री बनाए जाने के फैसले में उनकी सहमति नहीं थी। नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैंने 2019 में कहा था कि हमें कम से कम चार मंत्री पद मिलने चाहिए। हमारे पास 16 सांसद थे। बिहार से उनके पास सिर्फ एक अधिक सांसद था। इससे कम पर सहमत होने से बिहार में एक गलत संदेश जाता, जहां से उन्होंने पांच लोगों को शामिल किया था। उन्होंने मना कर दिया इसलिए हम सरकार में शामिल नहीं हुए।’


भाजपा नेताओं की इस दलील पर कि आरसीपी सिंह को शामिल किए जाने से पहले उनसे सहमति मांगी गई थी, कुमार ने कहा, ‘यह सच नहीं है।’ मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘वह (आरसीपी) राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और मैंने इस घटनाक्रम को मंजूरी नहीं दी थी। यही वजह है कि मैंने उन्हें छह महीने बाद पार्टी के शीर्ष पद से हटा दिया।’

पीएम बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं: नीतीश कुमार
इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है, लेकिन वह केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए के खिलाफ विपक्षी एकता स्थापित करने में सकारात्मक भूमिका निभाने को लेकर आशान्वित हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार के लोग उन्हें एक दिन प्रधानमंत्री के रूप में देख सकते हैं, नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर कहा, ‘कृपया मुझसे इस तरह के सवाल न पूछें, मैंने कई बार कहा है कि मेरी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। मैं अपने राज्य की सेवा करना चाहता हूं।’

मेरी इच्छा है कि NDA के खिलाफ सभी एक साथ आएं: नीतीश
हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि बिखरे विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने में उन्होंने अपने लिए क्या भूमिका देखी है तो तो उन्होंने कहा, ‘हमारी भूमिका सकारात्मक होगी। मेरे पास कई टेलीफोन कॉल आ रहे हैं। मेरी इच्छा है कि (भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ) सभी एक साथ आएं। आने वाले दिनों में आपको कुछ कदम नजर आयेंगे।’

ये भी पढ़ें-
Bihar Politics: आपके गिरिराज जैसे हैं मेरे ललन, चिंता मत कीजिए… सुशील मोदी ने बताया कैसे नीतीश ने अमित शाह को झांसे में रखाnavbharat times -Nitish Kumar on PM material: प्रधानमंत्री मटेरियल कहे जाने पर नीतीश कुमार ने जोड़ लिए दोनों हाथ, कहा- ‘उस तरह की कोई बात मेरे मन में नहीं है’navbharat times -नीतीश को 2017 में एनडीए में लाने वाले चार नेता थे, तीन नाम लिया, चौथा कौन… ललन सिंह का इशारा समझिए

मुझे ED-CBI का कोई डर नहीं: नीतीश कुमार
नई सरकार पर ईडी और सीबीआई के डर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा कोई डर नहीं है। एक बात याद रखें, भले ही (एजेंसियों के) दुरुपयोग की आदत बना ली गई हो, लेकिन ऐसा करने वाले लोगों पर लोगों की पैनी नजर रहेगी।’ जदयू नेता से यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह क्षेत्र गुजरात जाएंगे, कुमार ने कहा, ‘आपको इसके बारे में समय आने पर पता चल जाएगा।’

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News