मेहदी हसन की करिश्माई बल्लेबाजी के आगे हवा हुई रोहित सेना, भारत के जबड़े से छीनी जीत

129
मेहदी हसन की करिश्माई बल्लेबाजी के आगे हवा हुई रोहित सेना, भारत के जबड़े से छीनी जीत


मेहदी हसन की करिश्माई बल्लेबाजी के आगे हवा हुई रोहित सेना, भारत के जबड़े से छीनी जीत

मीरपुर: मेहदी हसन (39 गेंद, 4 चौके 2 छक्के और नाबाद 38 रन) और मुस्तफिजुर रहमान (11 गेंदों में 2 चौके से नाबाद 10 रन) ने ऐतिहासिक बैटिंग करते हुए बांग्लादेश को भारत पर एक विकेट की रोमांचक जीत दिला दी। टीम इंडिया ने केएल राहुल की हाफ सेंचुरी के दम पर बड़ी मुश्किल से 186 रन बनाए थे। शाकिब अल हसन ने 5 विकेट और हुसैन ने 4 विकेट लेते हुए टीम इंडिया को ऑलआउट होने के लिए मजबूर किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 9 विकेट 136 रनों पर गिरा दिए, लेकिन इसके बाद मेहदी और मुस्तफिजुर ने जो किया वह इतिहास हो गया। इन दोनों ने अपनी शानदार बैटिंग से अविजित 51 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय सूरमा गेंदबाजों की हवा निकाल दी। हालांकि, इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने 3 कैच छोड़े, जो अगर लपका जाता तो रिजल्ट कुछ और होता। इस तरह से बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 7 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारत की पारी का रोमांच, यूं फेल हुए सूरमा बल्लेबाज
इससे शाकिब अल हसन (36 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से बांग्लादेश ने लोकेश राहुल (73) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को 186 रन पर ढेर कर दिया। राहुल ने 70 गेंद में पांच चौकों और चार छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली लेकिन भारत के अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (27) और श्रेयस अय्यर (24) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। शाकिब के अलावा इबादत हुसैन ने भी 47 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 41.2 ओवर में पवेलियन लौट गई।

शिखर धवन हुए क्लीन बोल्ड
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद मुस्तफिजुर रहमान ने पहला ओवर मेडन फेंका। रोहित ने हसन महमूद पर चौके के साथ भारत का बाउंड्री का खाता खोला। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने चौथे ओवर में ही स्पिनर को गेंद थमा दी। ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने प्रभावी शुरुआत करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (07) को बोल्ड किया। मेहदी हसन की गेंद को रिवर्स स्विप करने की कोशिश में धवन विकेटों पर खेल गए।

एक ओवर में आउट हुए विराट-रोहित
रोहित ने महमूद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से पारी का पहला छक्का जड़ा। भारतीय कप्तान ने मेहदी हसन पर भी स्वीप से डीप स्क्वायर लेग पर चौका मारा। विराट कोहली ने भी मेहदी हसन की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। लिटन ने इसके बाद गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अनुभवी शाकिब को गेंद थमाई। शाकिब ने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए रोहित को बोल्ड कर दिया। दो गेंद बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब की गेंद पर लिटन ने कोहली (9) का शानदार कैच लपककर भारत को तीसरा झटका दिया जिससे 11वें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 49 रन हो गया।

केएल राहुल-सिंदर की 60 रनों की साझेदारी
राहुल और श्रेयस ने इसके बाद पारी को संवारने की कोशिश की। इबादत ने हालांकि शॉर्ट पिच गेंद पर श्रेयस को विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कराके चौथे विकेट की 43 रन की साझेदारी का अंत किया। राहुल ने इसके बाद वाशिंगटन सुंदर (19) के साथ 60 रन की सझेदारी की। राहुल के अर्धशतक पूरा करने के बाद वाशिंगटन ने शाकिब की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में इबादत को कैच थमाया। इबादत ने अगले ओवर में शाहबाज अहमद (0) को पवेलियन भेजा जबकि शाकिब ने शारदुल ठाकुर (2) और दीपक चाहर (0) की पारी का अंत किया जिससे भारत का स्कोर आठ विकेट पर 156 रन हो गया। राहुल ने इसके बाद इबादत की शॉर्ट गेंद को फाइन लेग पर अनामुल हक के हाथों में खेला और फिर इस तेज गेंदबाज ने मोहम्मद सिराज (9) को आउट करके भारत की पारी का अंत किया।

बांग्लादेश को पहली गेंद पर दीपक चाहर ने दिया झटका
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को पारी की पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा। उसके ओपनर नजमुल हुसैन को दीपक चाहर ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद अनामुल हक को मोहम्मद सिराज ने सुंदर के हाथों कैच आउट कराया तो स्कोर दो विकेट पर 26 रनों हो गया। इसके बाद लिटन दास और शाकिब अल हसन ने मोर्चा संभाला, लेकिन धीमी पर पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त दबाव बनाया।

दबाव नहीं झेल पाए बांग्लादेशी बल्लेबाज
कप्तान लिटन दास और शाकिब अल हसन भयंकर दबाव में दिख रहे थे और इसका फायदा भारतीय गेंदबाजों को हुआ। दास को वाशिंगटन सुंदर ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया तो शाकिब को अगला शिकार बनाया। दास 63 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शाकिब के नाम 29 रन रहे। इसके बाद निरंतर अंतराल पर बांग्लादेश ने विकेट गंवाए। आखिरी में मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 51 रनों की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को जीत दिला दी। सिराज ने भारत के लिए सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि कुलदीप सेन और वाशिंगटन सुदर ने 2-2 विकेट चटकाए।
Litton Das Ind vs Ban: बाज की तरह झपट्टा मारकर लिटन दास ने लपका अद्भुत कैच, खुली रह गईं विराट कोहली की आंखेंnavbharat times -Ind vs Ban 1st ODI: ऋषभ पंत अचानक टीम से OUT, बांग्लादेश से वनडे सीरीज से पहले BCCI ने किया हैरानnavbharat times -Rohit Sharma Ind vs Ban: रोहित शर्मा के नाम बड़ी उपलब्धि, 27 रन की पारी में चकनाचूर किया अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड



Source link