मेरा बेटा कहां है, घर कब आएगा?- सिद्धू मूसेवाला की बिलखती मां के आंसुओं के आगे बेसुध हैं पिता बलकौर

178


मेरा बेटा कहां है, घर कब आएगा?- सिद्धू मूसेवाला की बिलखती मां के आंसुओं के आगे बेसुध हैं पिता बलकौर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की निर्मम हत्या ने पंजाब की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। एक तरफ जहां राज्य की कानून व्यवस्था और भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बेटे सिद्धू (Sidhu Moose Wala parents) की मौत पर मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने कलेजे के टुकड़े को खो चुकी मां (Sidhu Moose Wala mother) बिलख-बिलखकर कह रही है कि उसे भी गोली मार दी जाए। जब उसके कलेजे का टुकड़ा ही नहीं बचा तो वह जीकर क्या करेंगी। मां की चीखें कलेजे को पार कर रही हैं। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवंत मान (Bhagwant Mann) से पूछ रही है कि मेरा बेटा कहां है। वो घर कब आएगा।

जो बुढ़ापे का सहारा था, उसे ही छीन लिया

जिस लाल में बुढ़ापे का सहारा देखा हो, जिसकी कम उम्र में सफलता से सीना चौड़ा हो गया हो, उस लाल के छलनी शरीर को देख मां-बाप पर क्या बीतती होगी, यह सिद्धू मूसेवाला की मां चरणजीत और पिता बलकौर सिंह सिद्धू मूसेवाला की हालत देख समझा जा सकता है। सिद्धू मूसेवाला पर 29 मई को पंजाब के मनसा स्थित जवाहरके गांव में कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई।

Sidhu Moosewala Shot Dead: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, कल ही भगवंत मान सरकार ने हटाई थी सुरक्षा
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मांगा इंसाफ, चिट्ठी में लिखीं ये बातें
सिद्धू मूसेवाला के पिता आज खुद को हारा हुआ महसूस कर रहे हैं। मन में गुस्से को दबाए और आंखों में आंसू लिए आज वह किस कदर लाचार महसूस कर रहे है, जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। जवान बेटे की मौत का जिंदगी भर दुख लेकर जीना किसी पहाड़ से कम नहीं है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक चिट्ठी लिखकर बेटे के लिए इंसाफ की मांग की है। साथ ही मांग की है कि केस की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए और इसमें सीबीआई और एनआईए को भी साथ लिया जाए।

navbharat times -सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्यों हुई? क्यों लॉरेंस बिश्नोई गैंग की आंख में चुभ रहे थे सिंगर, जानिए पूरी कहानी
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने चिट्ठी में और क्या-क्या लिखा है, यहां पढ़िए:

श्रीमान मुख्यमंत्री जी.
विषय: मुझे मेरे बेटे शुभदीप की मौत का इंसाफ दिया जाए।
श्रीमान जी,

आपकी सरकार की नाकामियों के कारण मेरा बेटा हमसे हमेशा के लिए दूर चला गया। उसकी मां पूछती है कि मेरा बेटा कहां है? और वो कब घर वापस आएगा? मैं उसको क्या जवाब दूं? मैं आशा करता हूं कि मुझे इंसाफ मिलेगा। मेरे परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए मेरी आपसे विनती है कि-

-इस केस की इंक्यावरी हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए। पंजाब सरकार इस केस में सीबीआई और एनआईए का भी साथ ले।
-उन अफसरों की जवाबदेही तय की जाए, जिन्होंने मेरे बेटे की सिक्योरिटी की समीक्षा की और सिक्योरिटी वापस ली गई।
– मेरे बेटे ने पूरी दुनिया में पंजाब का नाम रौशन किया है। पर डीजीपी पंजाब की तरफ से मेरे बेटे की मौत को गैंगवार के साथ जोड़कर पेश किया गया। मेरी विनती है कि वो जनता से इसके लिए माफी मांगे। मैं इंसाफ की उम्मीद करता हूं।- बलकौर सिंह सिद्धू मूसेवाला

sidhu moose wala father letter

सिद्धू मूसेवाला के पिता की चिट्ठी


navbharat times -295, अपनी मौत का दिन मुकर्रर कर गए थे सिद्धू मूसेवाला? इस डरावने इत्तेफाक को देख शॉक में हैं फैंस
बोलीं सिद्धू की मां- निकम्मी सरकार ने मेरा सब छीन लिया
वहीं सिद्धू मूसेवाला की मां ने अस्पताल में बिलखते हुए पंजाब की सरकार पर गुस्सा निकाला और कहा कि इस निकम्मी सरकार ने उनका सबकुछ खत्म कर दिया। सिद्धू की मां ने कहा कि उनके बेटे की मौत के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जिम्मेदार हैं। सिद्धू मूसेवाला पर 30 राउंड की फायरिंग की गई थी। अस्पताल ले जाने पर जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं बात में सिद्धू मूसेवाला के एक दोस्त ने भी दम तोड़ दिया।





Source link