माफिया से कम नहीं हैं रॉबर्ड वाड्रा, राजस्थान BJP चीफ सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए दिया बड़ा बयान

64
माफिया से कम नहीं हैं रॉबर्ड वाड्रा, राजस्थान BJP चीफ सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए दिया बड़ा बयान

माफिया से कम नहीं हैं रॉबर्ड वाड्रा, राजस्थान BJP चीफ सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए दिया बड़ा बयान


Khushendra Tiwari | Navbharat Times | Updated: 29 Dec 2022, 11:32 pm

Robert vadra and Ashok gehlot News: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High court) की ओर से कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ड वाड्रा की कंपनी की याचिका खारिज कर दी गई है। इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish poonia) ने जयपुर में मीडिया से बातचीत की।

 

माफिया से कम नहीं हैं रॉबर्ड वाड्रा, राजस्थान BJP चीफ सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए दिया बड़ा बयान

हाइलाइट्स

  • स्काईलाइट हॉस्पिटिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर खरीदी गई जमीन पर विवाद
  • मामले में वाड्रा कंपनी की ओर से दाखिल की गई थी याचिका
  • हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज, बीजेपी के निशाने पर आई कांग्रेस
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि किसानों की जमीनें हड़पने वाले रॉबर्ट वाड्रा किसी भूमाफिया से कम नहीं है। जयपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए डॉ. पूनिया ने कहा कि सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा को बचाने के लिए गहलोत सरकार ने तमाम कोशिशें की लेकिन हाईकोर्ट की ओर से वाड्रा कंपनी की ओर से दाखिल याचिका खारिज कर दी है। अब हाईकोर्ट के सामने दूध का दूध और पानी का पानी होने वाला है। पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने गांधी परिवार को उपकृत करने के लिए एक षड़यंत्र के तहत उनके दामाद की कंपनी 125 बीघा जमीन अलॉट कर दी। अब इस भ्रष्टाचार से पर्दा उठेगा और सब बेनकाब होने वाले हैं।

जमीन अलॉट और खरीद में उजागर होगा करोड़ों का भ्रष्टाचार – पूनिया

पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने एक ऐसे व्यक्ति के नाम जमीन अलॉट कर दी थी जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं था। बाद में रॉबर्ड वाड्रा और उनकी मां की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उस जमीन को खरीद लिया जाता है। जब मामला हाईकोर्ट में पहुंचता है तो वाड्रा की कंपनी की ओर से याचिका लगाई जाती है कि इस मामले की जांच नहीं की जाए। अब राजस्थान हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दियाश इससे साफ जाहिर गया है कि मामले में भारी गड़बड़झाला है। अगर जमीन अलॉट और खरीद में कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं तो जांच का सामना करना चाहिए था। कोर्ट में याचिका दाखिल करके जांच नहीं करने की मांग करने से यह पता चल गया कि भ्रष्टाचार तो हुआ है।

गहलोत बताएं – किसानों की जमीनें वापस कब लौटाएगी सरकार

जयपुर में मीडिया से बात करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि करोड़ों रुपए की 125 बीघा जमीन के मामले में अब राहुल गांधी और अशोक गहलोत को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। राहुल गांधी और अशोक गहलोत को इस घोटाले पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। देश और प्रदेश जानना चाहता है कि उनका पक्ष क्या है। पूनिया ने पूछा कि प्रदेश के मुखिया होने के नाते अशोक गहलोत को यह भी बताना चाहिए कि वे किसानों की जमीनों को वापस कब तक लौटाएंगे। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News