महाराजी पुल को तोड़ने से रोका

8
महाराजी पुल को तोड़ने से रोका

महाराजी पुल को तोड़ने से रोका


लहेरियासराय। नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर में बागमती नदी पर बनाये गए महाराजी पुल…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 13 Feb 2023 01:11 AM

ऐप पर पढ़ें

लहेरियासराय। नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर में बागमती नदी पर बनाये गए महाराजी पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए रविवार को पुल तोड़कर गिराने का काम शुरू किया गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए पुल तोड़ने के काम को रुकवा दिया। इस दौरान वहां काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा है। अंत में स्थानीय निवासी सह भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने डीएम और नगर आयुक्त से बात की। इसके बाद पुल तोड़ने के काम को रोक दिया गया। बता दें कि दरभंगा महाराज की ओर से बनाया गया यह पुल काफी जर्जर हो गया है। यह बड़े वाहनों के गुजरने लायक नहीं है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से इसके पुननिर्माण की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए करीब एक वर्ष पूर्व तत्कालीन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने महाराजी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। इसके लिए निर्माण एजेंसी ने पुल के बगल में डायवर्सन बनाया है। लेकिन,स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से केवल साइकिल, रिक्शा, बाइक आदि ही गुजर सकते हैं। ऐसे में शहर के पश्चिमांचल क्षेत्र के वार्ड आठ, नौ और 23 अंतर्गत शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, बाजिदपुर आदि के लोगों के लिए चारचक्का वाहनों को ले जाने के लिए दो ही वैकल्पिक मार्ग बचते हैं। लेकिन इन दोनों वैकल्पिक मार्गों में अतिक्रमण एवं गड्ढे आदि के साथ कई जगह बिजली के पोल भी गड़े हुए हैं। इस कारण इन दोनों मार्गों से गाड़ियों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। इसलिए पहले इन दोनों मार्गों को चार चक्का वाहनों के गुजरने लायक बनाया जाए, फिर इस पुल को तोड़ा जाए। रविवार को जब महाराजी पुल को तोड़ने का काम निर्माण एजेंसी ने शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। लोगों का नेतृत्व कर रहे बालेंदु झा ने फोन पर डीएम राजीव रौशन को पूरे मामले से अवगत करवाया और सर्वप्रथम वैकल्पिक मार्ग से अतिक्रमण हटाने के साथ चौड़ीकरण एवं मरम्मत का अनुरोध किया ताकि पुल टूटने पर स्थानीय लोगों को वाहनों को लाने ले जाने में दिक्कत न हो। बालेंदु झा ने बताया कि डीएम व नगर आयुक्त ने वैकल्पिक मार्ग को सही करने के लिए निरीक्षण दल का गठन कर दिया है। जब तक वैकल्पिक मार्ग सही नही होगा, महराजी पुल को नहीं तोड़ा जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

<!–

अगला लेख
लहेरियासराय क्लब ने दर्ज की जीत

–>

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News