महापौर बोले बीमारियां फैल रही क्या करना है, सीएमएचओ बोले अलॉर्मिंग स्थिति नहीं | Mayor : diseases are spreading what do, CMHO : no alarming situation | Patrika News

7
महापौर बोले बीमारियां फैल रही क्या करना है, सीएमएचओ बोले अलॉर्मिंग स्थिति नहीं | Mayor : diseases are spreading what do, CMHO : no alarming situation | Patrika News

महापौर बोले बीमारियां फैल रही क्या करना है, सीएमएचओ बोले अलॉर्मिंग स्थिति नहीं | Mayor : diseases are spreading what do, CMHO : no alarming situation | Patrika News


इंदौरPublished: Mar 22, 2023 09:37:49 pm

– एस2एन3, सर्दी, बूखार के मरीजों की संख्या बढऩे को लेकर निगम चिंतित
– मच्छरों की रोकथाम के लिए चलाएंगे पूरे शहर में अभियान

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बढ़ती बीमारियों को लेकर चर्चा करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बढ़ती बीमारियों को लेकर चर्चा करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव

इंदौर. शहर के अस्पताल, डिस्पेंसरी और क्लीनिक पर लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर नगर निगम चिंतित है। बुधवार को इसके चलते निगम और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अफसरों की एक संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से पूछा कि शहर के सभी हिस्सों से लगातार बीमारों की संख्या बढऩे की खबर आ रही है। आप बताएं कोई गंभीर स्थिति तो नहीं है। यदि है तो निगम को क्या-क्या काम करना है आप बताएं। वहीं इसी बैठक में मौजूद इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सेतिया ने बोले कि ये सही है कि शहर में सर्दी खांसी, बूखार के मरीजों की संख्या ओपीडी में जरूर बढ़ी है। लेकिन कोई बहुत बूरी स्थिति नहीं है। न ही अलॉर्मिंग स्थिति है। जो बीमार आ रहे हैं वे जल्द ही सही भी हो रहे हैं। अभी अहतियात के तौर पर कोई बड़ा कदम उठाने की जरूरत नहीं है।
महापौर द्वारा बुलाई गई इस बैठक में निगम स्वास्थ्य विभाग प्रभारी अश्विनी शुक्ल, जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा (बबलु), निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उत्तम यादव, संदीप पाटोदी, लखन शास्त्री, विवेक गंगराडे, गौतम भाटिया सहित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ के अलावा डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. तरूण गुप्ता, डॉ. सुनिल गंगराडे, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. अजय गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान वायरस एस2एन3 के मरीजों की संख्या को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही इससे कैसे बचा जा सकता है, इसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से जानकारी मांगी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने इस दौरान
जनता को भीड में जाने से बचने, सर्दी-खांसी के मरीजों से थोड़ी दूरी बनाने, संक्रमितों को मास्क लगाकर रखने की सलाह देने की बात कही। साथ ही मच्छरों से बीमारियों के फैलने का अंदेशा जरूर जताया। इसके बाद बैठक में ही महापौर ने निगम स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को शहर में मच्छरों को खत्म करने के लिए अभियान चलाने के लिए कहा। साथ ही उन्हें पानी जमा होने वाली जगह पर क्रुडआयलव लार्वानाशक दवाईयों के छिडकाव करने व लगातार फाङ्क्षगग की व्यवस्था के लिए भी कहा। वहीं बैठक में मौजूद निगम के अफसरों ने इस दौरान उन्हें बताया कि फिलहाल निगम में 120 से ज्यादा स्प्रींकल्र्स, 15 से ज्यादा फागिंग मशीनें और अन्य साधन मौजूद हैं। उनको हम इस काम में लगा रहे हैं।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News