महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का फिर हल्ला बोलः 17 अगस्त से एक सप्ताह तक विरोध पकवाड़ा, 28 अगस्त को होगा राष्ट्रव्यापी दिल्ली कूच | Congress protests against inflation again from August 17 | Patrika News

38
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का फिर हल्ला बोलः 17 अगस्त से एक सप्ताह तक विरोध पकवाड़ा, 28 अगस्त को होगा राष्ट्रव्यापी दिल्ली कूच | Congress protests against inflation again from August 17 | Patrika News

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का फिर हल्ला बोलः 17 अगस्त से एक सप्ताह तक विरोध पकवाड़ा, 28 अगस्त को होगा राष्ट्रव्यापी दिल्ली कूच | Congress protests against inflation again from August 17 | Patrika News

कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान सहित देश भर में 17 से 23 अगस्त तक महंगाई के खिलाफ विरोध सप्ताह मनाया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से 17 से 23 अगस्त तक मनाए जाने वाले विरोध सप्ताह को लेकर सर्कुलर भी जारी किया गया है।

सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगेगी महंगाई चौपाल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक 17 से 23 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य स्थानों पर जनता से महंगाई पर विचार विमर्श करने के लिए महंगाई चौपाल आयोजित की जाएगी, जिसमें स्थानीय विधायक पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

महंगाई चौपाल के दौरान पार्टी कार्यकर्ता और नेता जनता से देश में बढ़ती महंगाई और मोदी सरकार की गलत नीतियों को लेकर भी चर्चा करेंगे और उन्हें बताएंगे कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते ही देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, यहां तक की मोदी सरकार के आर्थिक कू प्रबंधन की वजह से दही-छाछ, आटा- चावल जैसे खाद्य पदार्थों पर भी जीएसटी लगा दी गई जिससे कि गरीब के मुंह से निवाला छीनने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा देश की संपत्तियों को चंद पूंजीपतियों को देने का काम किया जा रहा है।

28 अगस्त को राष्ट्रव्यापी दिल्ली कूच
इधर 17 से 23 अगस्त तक महंगाई विरोधी सप्ताह मनाने के बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में 28 अगस्त को राष्ट्रव्यापी महंगाई हल्ला बोल रैली भी होगी, जिसमें सभी राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे।

रैली में भीड़ पटाने की जिम्मेदारी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्य को दी गई है। महंगाई हल्ला बोल रैली को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई अन्य नेता संबोधित करेंगे। 28 अगस्त को दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर महंगाई पर हल्ला बोल दिल्ली चलो कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री के बयान का भी विरोध
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 5 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को काला जादू कहने के बयान को लेकर भी कांग्रेस कार्यकर्ता 17 से 23 अगस्त के बीच विरोध प्रदर्शन करेगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से बीते कई महीनों से लगातार केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जून और जुलाई माह में जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर ईडी के कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किए गए थे तो वहीं जुलाई माह कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किए गए थे। साथ ही बढ़ती महंगाई और अग्निपथ स्कीम के विरोध में भी धरने प्रदर्शन किए गए थे।

वीडियोः- जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली आज



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News