मतदाताओं को रिझाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घर घर जाकर बांट रहे थे मिठाई, वीडियो सामने आने पर केस दर्ज | congress candidate distribute sweets from door to door to voters | Patrika News

73
मतदाताओं को रिझाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घर घर जाकर बांट रहे थे मिठाई, वीडियो सामने आने पर केस दर्ज | congress candidate distribute sweets from door to door to voters | Patrika News


मतदाताओं को रिझाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घर घर जाकर बांट रहे थे मिठाई, वीडियो सामने आने पर केस दर्ज | congress candidate distribute sweets from door to door to voters | Patrika News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मिली शिकायत पर कलेक्टर ने संबंधित वीडियो की पुश्टि करने के साथ साथ जांच करने के निर्देश एसडीएम नीरज खरे को दिए थे। जिसके बाद एसडीएम नीरज खरे ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि मतदाता को प्रभावित करने ऐसा किया जा रहा है। इस पर स्थानीय पटवारी को भेज कर कोलगवां थाने में पार्षद प्रत्याशी प्रत्याशी केके सिंह सहित साथी अंकित गुप्ता, उमेश सिंह पर कोलगवां थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। कोलगवां पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ 171ख, 171ड, 188, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई चुनाव आयोग करेगा। बता दें कि, वायरल वीडियो में एक शख्स मिठाई के डिब्बे वोटकों के घर ले जाकर उनसे पक्ष में वोटिंग करने की अपील करता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- मौत के 10 दिन बाद चुनाव जीतकर सरपंच बना ये शख्स, जीत की वजह आपको कर देगी हैरान

अंतिम चरण में चुनाव प्रचार

सतना में नगरीय निकाय के पहले चरण में 6 जुलाई को नगर निगम सतना का मतदान होना है। सतना में 45 वार्डों के लिए और एक महापौर के लिए चुनाव है, जिसे देखते हुए प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रुझाने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दिनभर प्रचार के बाद रात को मतदाताओं के घर जाकर कार्यकर्ता लोभन देने की भी कोशिश कर रहे हैं। इसी का एक उदाहरण सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से वायरल हुआ है, जो जांच में सही भी पाया गया है।





Source link