‘भेड़िया’ का बाल भी बांका न कर सकी ‘दृश्यम 2’, वर्ल्डवाइड जड़ रही चौके-छक्के

158
‘भेड़िया’ का बाल भी बांका न कर सकी ‘दृश्यम 2’, वर्ल्डवाइड जड़ रही चौके-छक्के

‘भेड़िया’ का बाल भी बांका न कर सकी ‘दृश्यम 2’, वर्ल्डवाइड जड़ रही चौके-छक्के

वरुण धवन के लिए ये साल बढ़िया साबित होने वाला है। पहले जून में ‘जुग जुग जियो’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और अब ‘भेड़िया’ से तहलका मचाए हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं वर्ल्डवाइड भी ‘भेड़िया’ की धांसू परफॉर्मेंस जारी है। सिर्फ दो दिन में वरुण धवन, कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और अन्य कलाकारों से सजी ‘भेड़िया’ ने 25 करोड़ के पार कमाई कर ली है। वहीं भारतीय बाजार में भी इसका कमाल जारी है। महज दो दिन में ‘भेड़िया’ का कलेक्शन इतना जबरदस्त रहा है कि मेकर्स और इसकी टीम खुशी से झूम उठी है। साथ ही साथ दृश्यम 2 के कलेक्शन से भी इसकी तुलना होने लगी है।

‘भेड़िया’ की कमाई का जश्न मनाया जाना लाजिमी भी है। जिस वक्त बॉक्स ऑफिस पर गिनी चुनी फिल्में ही राज कर पा रही हैं ऐसे में ‘भेड़िया’ ने कमाल दिखाया है। दूसरी बड़ी वजह ये है कि ‘भेड़िया’ का सामना सिनेमाघरों में हिट चल रही दृश्यम 2 से भी है। पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की दृश्यम 2 धमाल मचा रही है और ऐसे में ‘भेड़िया’ ने अपनी जगह बनाते हुए बढ़िया कमाई का रास्ता खोज निकाला है।

‘भेड़िया’ का दूसरे दिन का भारत में कितना रहा कलेक्शन (Bhediya Collection Day 2)
‘भेड़िया’ ने दूसरे दिन 35-40% की उछाल के साथ 9.50 का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया है। शनिवार, वीकेंड पर इसे भरपूर फायदा मिला है। उम्मीद तो यही की जा रही है कि संडे को इसकी कमाई में 40-50 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है। ‘भेड़िया’ ने पहले दो दिनों में करीब 15.75 करोड़ का देश में बिजनेस कर लिया है।

Bhediya Collection Day 1: दृश्यम 2 के सामने बॉक्स ऑफिस पर ‘भेड़िया’ की दहाड़, वरुण नहीं तोड़ पाए अपना रिकॉर्ड
Bhediya की वर्ल्डवाइड कमाई
‘भेड़िया’ का जलवा देश में ही नहीं विदेशी बाजार में भी जारी है। तभी तो दो दिन के भीतर इसने 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मेकर्स ने बताया कि ‘भेड़िया’ ने दो दिन के अंदर 26.66 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रोस बॉक्स ऑफिस कमाई की है।

साल 2022 की टॉप ओपनिंग फिल्में (Top Opening Days 2022)
1. ब्रह्मास्त्र – 30.37 करोड़ रुपये
2. दृश्यम 2 – 14.92 करोड़
3. रामसेतु – 14.81 करोड़
4. भूल भुलैया 2 – 13.41 करोड़
5. बच्चन पांडे- 12.18 करोड़
6. लाल सिंह चड्डा – 11.58 करोड़ रुपये
7. सम्राट पृथ्वीराज – 10.58 करोड़
8. विक्रम वेधा – 10.29 करोड़
9. शमशेर – 9.81 करोड़
10. गंगूबाई काठियावाड़ी – 9.62 करोड़
11. जुग जुग जियो – 8,41 करोड़
12. रक्षाबंधन – 8.02 करोड़
13. थैंक गॉड – 7.38 करोड़
14. भेड़िया – 6.75 करोड़
15. एक विलेन रिटर्न्स – 6.71