भारत जोड़ो यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे से बवाल, वीडियो वायरल | BJ Yatra : Pakistan zindabad video viral, congress and bjp | Patrika News

100
भारत जोड़ो यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे से बवाल, वीडियो वायरल | BJ Yatra : Pakistan zindabad video viral, congress and bjp | Patrika News

भारत जोड़ो यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे से बवाल, वीडियो वायरल | BJ Yatra : Pakistan zindabad video viral, congress and bjp | Patrika News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश से गुजर रही है। शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर भाजपा ने भी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इसके अंत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे की आवाज सुनाई दे रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी इस वीडियो को ट्वीट करने के साथ ही इसे शर्मनाक बताया है। साथ ही राहुल गांधी से इसके लिए माफी मांगने को कहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कसा तंज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है। शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना, यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है। पहले भी भारत तोड़ा है, क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है?’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा है कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

आईटी सेल इंचार्ज ने भी किया ट्वीट
दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय आईटी सेल के इंचार्ज ने भी इस पर ट्वीट किया है। इंचार्ज अमित मालवीय ने लिखा है कि ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो’ यात्रा में शामिल होने के लिए ऋचा चड्ढा के सार्वजनिक आवेदन के बाद, खरगोन में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (वीडियो के अंत में सुनें) के नारे लगे। कांग्रेस सांसद ने वीडियो पोस्ट किया और बाद में गड़बड़ी सामने आने के बाद इसे हटा दिया।’

jairam_ramesh_twitt_on_viral_video.jpg

कांग्रेस बोली- बीजेपी की साजिश
इधर, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है। उन्होने ने ट्वीट के जरिए कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बौखलाई बीजेपी इस तरह की कुत्सित हरकतें कर रही है। इसे उन्होंने मॉर्फ वीडियो बताते हुए कहा है कि वो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

इन्होंने भी किया ट्विट
इधर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने भी ट्विट करते हुए कहा है कि ‘भारत तोड़ो की जनक कुत्सित भाजपाई विचारधारा राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई! कूटरचित वीडियो का इस्तेमाल कर इसे बदनाम करने का कुप्रयास किया! बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे हीन हथकंडे हमारे अडिग उद्देश्यों को हिला नहीं पाएंगे।’



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News