भाजपा कोर कमेटी की बैठक में आलाकमान ने दिया एकजुटता का मंत्र, गुटबाजी से दूर रहने की हिदायत | Many issues were discussed in the BJP core committee meeting | Patrika News

50
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में आलाकमान ने दिया एकजुटता का मंत्र, गुटबाजी से दूर रहने की हिदायत | Many issues were discussed in the BJP core committee meeting | Patrika News

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में आलाकमान ने दिया एकजुटता का मंत्र, गुटबाजी से दूर रहने की हिदायत | Many issues were discussed in the BJP core committee meeting | Patrika News

दरअसल शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में बुलाई थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संगठन मंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्र शेखर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी सहित कई अन्य नेता भी शामिल हुए। हालांकि पहले ये बैठक 21 अक्टूबर को कोटा में प्रस्तावित थी, लेकिन जेपी नड्डा का कोटा दौरा रद्द होने के बाद बैठक दिल्लीमें बुलाई गई।

गुटबाजी की शिकायतें लगातार पहुंच रही थी दिल्ली
दरअसल प्रदेश भाजपा में बढ़ रही गुटबाजी की शिकायतें लगातार दिल्ली पहुंच रही थीं। भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया जहां अलग-अलग जिलों के दौरे कर रहे थे तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुट अलग-अलग जिलों के दौरे कर रहा था। हाल ही में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की मांग को लेकर स्पीकर सीपी जोशी के आवास पहुंचे बीजेपी प्रतिनिधिमंडल से भी वसुंधरा गुट ने दूरी बनाई हुई थी।

जबकि विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आवास आमने- सामने ही है इसे लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने भी प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को निशाने पर लिया था। प्रदेश में सवा साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा की गुटबाजी पार्टी नेतृत्व के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। उसके बाद ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में बुलाई और तमाम नेताओं को गुटबाजी छोड़कर एकजुटता का मंत्र दिया ।

प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर चर्चा
सूत्रों की माने तो बैठक में बांसवाड़ा के मानगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1 नवंबर को प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमाम नेताओं को जनसभा की तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए हैं।

मानगढ़ धाम को आदिवासियों का ऐतिहासिक धाम माना जाता है, जहां पर आजादी की जंग लड़ी गई थी। चर्चा यही है कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव और फिर राजस्थान विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं, साथ ही कई अन्य घोषणा भी कर सकते हैं।

गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली पर भी चर्चा
वहीं 17 दिसंबर को राज्य सरकार की गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश भाजपा की ओर से प्रस्तावित आक्रोश रैली को लेकर भी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा हुई है। राज्य सरकार को घेरने के लिए 17 नवंबर से हर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली व जनसभा का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद 17 दिसंबर को गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होंगे तो उस दिन एक बड़ी जनसभा भी जयपुर में आयोजित होगी उसे लेकर भी तमाम नेताओं को तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

वीडियो देखेंः- बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक 18 को, आलाकमान देंगे जीत मंत्र



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News