‘ब्रह्मास्‍त्र’ 20 दिन बाद बनी छुक-छुक गाड़ी, बुधवार को भी ‘चुप’ और ‘धोखा’ दर्शकों को तरसे

203
‘ब्रह्मास्‍त्र’ 20 दिन बाद बनी छुक-छुक गाड़ी, बुधवार को भी ‘चुप’ और ‘धोखा’ दर्शकों को तरसे

‘ब्रह्मास्‍त्र’ 20 दिन बाद बनी छुक-छुक गाड़ी, बुधवार को भी ‘चुप’ और ‘धोखा’ दर्शकों को तरसे

बॉक्‍स ऑफिस का रेड कारपेट जहां एक तरफ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ के लिए सज चुका है, वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की कमाई की रफ्तार अब धीमी गति वाली रेलगाड़ी जैसी हो गई है। यह तो सुपरफास्‍ट है और न ही बहुत स्‍लो। अयान मुखर्जी के डायरेक्‍शन में बनी ‘ब्रह्मास्‍त्र’ अब धीमे-धीमे अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। बुधवार को इस फिल्‍म ने देशभर में सभी पांच भाषाओं में 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार‍ किया है, जबकि हिंदी वर्जन में फिल्‍म का कलेक्‍शन 1.50 करोड़ रुपये है। अच्‍छी बात यह है कि रिलीज के 20 दिन बाद भी यह फिल्‍म करोड़ रुपये से अध‍िक का कारोबार कर रही है। जबकि सिनेमाघर में मौजूद दो अन्‍य हिंदी फिल्‍में ‘चुप’ और ‘धोखा’ का हाल बदहाल है। सनी देओल और दुलकर सलमान की ‘चुप’ ने बुधवार को 74 लाख रुपये तो आर. माधवन की ‘धोखा’ ने 13 लाख रुपये का बिजनस किया है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि साइंटिफिक- फिक्‍शन फिल्‍म Brahmastra अब अपने आख‍िरी दिनों में है। सिनेमाघरों को शुक्रवार का इंतजार है जब ‘विक्रम वेधा’ और ‘पोन्‍न‍ियन सेल्‍वन’ रिलीज होगी। इस बीच नवरात्र‍ि का ऑफर भी चल रहा है। थ‍िएटर्स में टिकटें 100 रुपये में मिल रही हैं। यही कारण है कि सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्‍या तो बढ़ी है, लेकिन टिकट की कम कीमत के कारण कमाई में बहुत ज्‍यादा असर नहीं दिख रहा है। ‘ब्रह्मास्‍त्र’ 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म ने 20 दिनों में देश में सभी पांच भाषाओं में 256.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि हिंदी वर्जन में फिल्‍म की कुल कमाई 229.68 करोड़ रुपये है।

‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (सभी पांच भाषाओं में)

पहला दिन शुक्रवार 36.42 करोड़ रुपये
दूसरा दिन शनिवार 41.36 करोड़ रुपये
तीसरा दिन रविवार 44.8 करोड़ रुपये
चौथा दिन सोमवार 15.5 करोड़ रुपये
5वां दिन मंगलवार 12.50 करोड़ रुपये
6ठा दिन बुधवार 10.53 करोड़ रुपये
7वां दिन गुरुवार 9.00 करोड़ रुपये
8वां दिन शुक्रवार 10.53 करोड़ रुपये
9वां दिन शनिवार 15.50 करोड़ रुपये
10वां दिन रविवार 16.30 करोड़ रुपये
11वां दिन सोमवार 04.77 करोड़ रुपये
12वां दिन मंगलवार 04.00 करोड़ रुपये
13वां दिन बुधवार 03.57 करोड़ रुपये
14वां दिन गुरुवार 03.17 करोड़ रुपये
15वां दिन शुक्रवार 10.79 करोड़ रुपये
16वां दिन शनिवार 6.03 करोड़ रुपये
17वां दिन रविवार 6.30 करोड़ रुपये
18वां दिन सोमवार 1.96 करोड़ रुपये
19वां द‍िन मंगलवार 1.88 करोड़ रुपये
20वां द‍िन बुधवार 1.75 करोड़ रुपये
कुल कमाई सभी पांच भाषाओं में 256.71 करोड़ रुपये

वीकेंड में बढ़ेगी कमाई, सोमवार से लाखों में होगा कारोबार
‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बजट 410 करोड़ रुपये है। ऐसे में इसे देश में हिट साबित होने के लिए कम से कम 450 करोड़ रुपये का बिजनस करना होगा। जाहिर है ऐसा कि ऐसा कुछ होता हुआ नहीं दिख रहा है। हालांकि, अगर सर्किट की बात करें तो दिल्‍ली-एनसीआर, मुंबई, पंजाब ऐसे सर्किट्स में फिल्‍म ने हिट का दर्जा पा लिया है। ‘ब्रह्मास्‍त्र’ को सिनेमाघर से गायब होने में अभी वक्‍त लगेगा। ‘विक्रम वेधा’ की रिलीज के बाद भी इसकी कमाई एकदम से खत्‍म नहीं होगी। यह फिल्‍म अभी करोड़ में कमा रही है। वीकेंड में कलेक्‍शन बढ़ सकता है। जबकि सोमवार से इसकी कमाई लाखों में पहुंचने की पूरी संभावना है।

Vikram Vedha Box Office Prediction: विक्रम वेधा को मिलेगी तगड़ी ओपनिंग, हिंदी में PS1 को पछाड़ देंगे ऋतिक-सैफ
हिंदी भाषा में ‘ब्रह्मास्त्र’ की अब तक की कुल कमाई

पहला दिन शुक्रवार 32 करोड़ रुपये
दूसरा दिन शनिवार 38 करोड़ रुपये
तीसरा दिन रविवार 41.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन सोमवार 14 करोड़ रुपये
5वां दिन मंगवार 11.25 करोड़ रुपये
6ठा दिन बुधवार 9.50 करोड़ रुपये
7वां दिन गुरुवार 8.50 करोड़ रुपये
8वां दिन शुक्रवार 9.75 करोड़ रुपये
9वां दिन शनिवार 14.00 करोड़ रुपये
10वां दिन रविवार 15.50 करोड़ रुपये
11वां दिन सोमवार 04.50 करोड़ रुपये
12वां दिन मंगलवार 03.50 करोड़ रुपये
13वां दिन बुधवार 03.40 करोड़ रुपये
14वां दिन गुरुवार 03.18 करोड़ रुपये
15वां दिन शुक्रवार 10.07 करोड़ रुपये
16वां दिन शनिवार 5.95 करोड़ रुपये
17वां दिन रविवार 6.22 करोड़ रुपये
18वां द‍िन सोमवार 1.85 करोड़ रुपये
19वां दिन मंगलवार 1.65 करोड़ रुपये
20वां द‍िन बुधवार 1.50 करोड़ रुपये
कुल हिन्दी भाषा में 229.68 करोड़ रुपये

‘चुप’ को तारीफ तो मिली, दर्शक नहीं मिले
दूसरी ओर, सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्‍म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्‍ट’ का हाल न पहले दिन अच्‍छा था और न अब है। नवरात्र‍ि ऑफर का फिल्‍म को बहुत फायदा नहीं मिला है। हालांकि, दिलचस्‍प है कि आर बाल्‍की के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की बहुत से दर्शकों ने तारीफ की है। लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर आलम यही है कि यह फिल्‍म लाखों के कारोबार में गोते लगा रही है। ‘चुप: रिवेंट ऑफ द आर्टिस्‍ट’ ने छह दिनों में बॉक्‍स ऑफिस पर 9.29 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Chup का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन-
शुक्रवार – 2.85 करोड़ रुपये
शनिवार – 2.00 करोड़ रुपये
रविवार – 2.15 करोड़ रुपये
सोमवार – 0.75 करोड़ रुपये
मंगलवार – 0.80 करोड़ रुपये
बुधवार – 0.74 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 9.29 करोड़ रुपये

बॉक्‍स ऑफिस पर ‘धोखा’ का हाल सबसे बदहाल
बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त सबसे बुरा हाल आर. माधवन, खुशाली कुमार की फिल्‍म ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ का है। इस फिल्‍म ने छह दिनों में सिर्फ 2.71 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्‍म डिजास्‍टर साबित हुई है। वीकेंड पर इस फिल्‍म की कमाई भी बढ़ सकती है, लेकिन यह इतनी भी नहीं बढ़ेगी कि कुछ खास फायदा हो।

Dhokha का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन-
शुक्रवार – 1.15 करोड़ रुपये
शनिवार – 0.50 करोड़ रुपये
रविवार – 0.65 करोड़ रुपये
सोमवार – 0.15 करोड़ रुपये
मंगलवार – 0.13 करोड़ रुपये
बुधवार – 0.13 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 2.71 करोड़ रुपये