ब्रह्मास्त्र हिट है या फ्लॉप? दूर कीजिए कंफ्यूजन, ये है 22 दिन की कमाई का हिसाब

72
ब्रह्मास्त्र हिट है या फ्लॉप? दूर कीजिए कंफ्यूजन, ये है 22 दिन की कमाई का हिसाब

ब्रह्मास्त्र हिट है या फ्लॉप? दूर कीजिए कंफ्यूजन, ये है 22 दिन की कमाई का हिसाब

‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर तीन हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। 22 दिनों बाद फिल्‍म की कुल कमाई देश में सभी पांच भाषाओं में 258.93 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि हिंदी वर्जन में इसने शुक्रवार तक 231.59 करोड़ रुपये कमाए हैं। 9 स‍ितंबर को रिलीज के तीन हफ्ते बाद पहली बार 22वें द‍िन फिल्‍म की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में हुई है। फिल्‍म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म की रिलीज के 10 दिन बाद आखिरी बार ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन (GBOC) 360 करोड़ रुपये बताया था। इसके बाद से फिल्म के निर्माताओं की ओर से इसकी कमाई को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों के बीच फिल्म को हिट और सुपरहिट घोषित करने के दावों की बाढ़ आई हुई है। कोई दावा कर रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का रि‍कॉर्ड तोड़ दिया, तो किसी का कहना है कि फिल्म ने ‘केजीएफ 2’ को भी पछाड़ दिया। लेकिन सच क्‍या है? हमने फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों से बातचीत करके ‘ब्रह्मास्त्र’ के हिट और फ्लॉप के गणित की बारीकी से पड़ताल की।

फिल्म इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Box Office पर रिलीज होने वाली किसी भी फिल्म का भविष्य पहले वीकेंड या ज्यादा से ज्यादा पहले हफ्ते के बाद तय हो जाता है। लेकिन Brahmastra के बॉक्स ऑफिस रिजल्ट को लेकर अभी तक जद्दोजहद जारी है। जबकि फिल्म की रिलीज को तीन हफ्ते हो गए हैं। इसकी असल वजह फिल्म के निर्माताओं द्वारा आधिकारिक रूप से इसकी कमाई Worldwide Gross Collection में जारी करना है। जबकि सामान्य तौर पर किसी भी हिंदी फिल्म की कमाई नेशनवाइड नेट कलेक्शन (NBOC) में जारी की जाती है। शुरुआत में कई फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स ने इस पर सवाल भी उठाए थे।

क्या है नेट और ग्रॉस कमाई का फंडा
बॉलिवुड में अब 100 करोड़ क्लब को सफलता का पैमाना माना जाता है। यानी कि अगर कोई फिल्म 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ले, तो उसे इस क्लब का मेंबर मान लिया जाता है। अभी तक 100 हिंदी फिल्में यह कारनामा कर चुकी हैं। इसलिए तमाम फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को इस क्लब में पहुंचाने के लिए तमाम जुगत भिड़ाते हैं, ताकि उनकी फिल्म को इस बहाने दर्शकों के बीच लोकप्रियता मिले। इसके लिए वे कई बार फिल्म का नेशनवाइड नेट कलेक्शन बताने की बजाय वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन जारी उसे 100 या 200 करोड़ क्लब में शामिल बता कर वाहवाही लूट लेते हैं। सीधा सा हिसाब है, कोई भी बॉलीवुड फिल्‍म भारत में जितनी कुल कमाई करती है, उसे नेशनवाइड ग्रॉस कलेक्शन कहा जाता है। इसमें से टिकटों पर लगने वाले टैक्स और दूसरे खर्चों को घटा दें, तो नेशनवाइड नेट कलेक्शन बचता है, जिसे फिल्म की असल कमाई मानी जाती है।

Top First Weekend: तीन दिन में 100 करोड़ पार, ‘ब्रह्मास्‍त्र’ से पहले सिर्फ 8 फिल्‍में कर पाई हैं ये कमाल
नेशनवाइड और वर्ल्डवाइड कलेक्‍शन का अंतर
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने रिलीज के तीन हफ्ते बाद देशभर में 294 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। जबकि इसका नेट कलेक्शन 22 दिन बाद 258.93 करोड़ रुपये है। वहीं अगर इसमें से फिल्म के साउथ की भाषाओं में डब वर्जन की कमाई 27.34 करोड़ रुपये घटा दें, तो ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले तीन हफ्तों में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 231.59 करोड़ रुपये करीब का नेट कलेक्‍शन किया है। जब नेशनवाइड कलेक्शन में ओवरसीज कलेक्शन यानी कि फिल्म की विदेशों में हुई कमाई को जोड़ दिया जाए, तो उसे वर्ल्डवाइड कलेक्शन कहा जाता है। यहां भी ग्रॉस और नेट कलेक्शन का फंडा उसी तरह लागू होता है। यानी कि किसी फिल्म की दुनियाभर में हुई कमाई को उसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कहा जाता है। जो कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के मामले में तीन हफ्ते बाद करीब 393 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की लागत और कमाई का गणित
(विभिन्न स्रोतों से प्राप्त फिल्म की पहले तीन हफ्ते की कमाई के आंकड़े )

ब्रह्मास्त्र फिल्म का बजट 410 करोड़
ब्रह्मास्त्र हिंदी नेट कलेक्शन 231.59 करोड़
ब्रह्मास्त्र डब वर्जन नेट कलेक्शन 27.34 करोड़
ब्रह्मास्त्र नेशनवाइड नेट कलेक्शन 258.93 करोड़
ब्रह्मास्त्र नेशनवाइड ग्रॉस कलेक्शन 294 करोड़
ब्रह्मास्त्र ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 99 करोड़
ब्रह्मास्त्र ओवरसीज नेट कलेक्शन 69 करोड़
ब्रह्मास्त्र वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन 328 करोड़
ब्रह्मास्त्र वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 393 करोड़

इस वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में से टैक्स और दूसरे खर्च घटा दिए जाए, तो उसे फिल्म का वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन कहा जाएगा। बेशक यही फिल्म की दुनियाभर में असली कमाई होती है। हालांकि ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्माताओं ने यह आंकड़ा जारी नहीं किया है। लेकिन फिल्मी दुनिया के जानकारों का मानना है कि अमूमन ग्रॉस कलेक्शन में से 25 से 30 फीसदी कमाई कम करके उसका नेट कलेक्शन निकाला जा सकता है। ‘ब्रह्मास्त्र’ का ओवरसीज ग्रॉस कलैक्शन 99 करोड़ रुपये के करीब है। उसमें से 30 फीसदी कम कर दिया, तो नेट ओवरसीज कलेक्शन करीब 69 करोड़ रुपये बैठेगा। इस तरह ‘ब्रह्मास्त्र’ का वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन उसके नेशनवाइड नेट कलेक्शन 258.93 करोड़ रुपये और ओवरसीज नेट कलेक्शन 69 करोड़ रुपये को जोड़कर निकाल सकते हैं, जो कि 328 करोड़ रुपये करीब बैठता है।

कैसे कहलाती है फिल्म हिट और फ्लॉप
‘ब्रह्मास्‍त्र’ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की साथ में पहली फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता ही नहीं, बल्कि तमाम बॉलीवुडवाले कोरोना के बाद से हिंदी फिल्मों के नहीं चलने से परेशान थे। ऐसे में, बॉलीवुड की सबसे महंगी 410 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म से जहां लोगों को काफी उम्मीदें थीं, वहीं फिल्म के खिलाफ चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड का डर भी था। लेकिन फिल्म की रिलीज के पहले हफ्ते से ही इसे हिट की कैटिगरी में शामिल बता दिया गया। फिलहाल ‘ब्रह्मास्त्र’ को सक्सेसफुल बताया जा रहा है। लोग इसके वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 393 करोड़ के दम पर इसको हिट का खिताब भी दे रहे हैं। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि किसी फिल्म का बजट अगर 100 रुपये है, तो उसे हिट तभी माना जा सकता है कि जब वह करीब 125 रुपये का नेट कलेक्शन करे। अगर वह 150 रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन करती है, तो उसे सुपरहिट कहा जा सकता है। लेकिन करीब 410 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ हिट या सुपरहिट के इस पैमाने पर कतई खरी नहीं उतरती। ‘ब्रह्मास्त्र’ वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन अभी करीब 328 करोड़ रुपये है। जबकि इसे हिट कहे जाने के लिए यह आंकड़ा 500 करोड़ रुपये से अध‍िक होना जरूरी था।

navbharat times -Brahmastra: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने बनाया अनोखा रेकॉर्ड, साल जाते-जाते खेल कर गई ‘ब्रह्मास्त्र’
सिनेमाघरों पर होनी चाहिए कमाई
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि फिल्म के म्यूजिक, सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स से भी ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की करीब 250 करोड़ रुपये की कमाई होगी। इसके जवाब में फिल्मी पंडित कहते हैं कि बॉलीवुड की फिल्में थिएटर पर रिलीज करने के लिए बनाई जाती हैं, तो उनकी सफलता का पैमाना भी सिनेमाघरों पर हुई कमाई ही है। इसलिए किसी फिल्म की कमाई का मेजर बिजनेस थिएट्रिकल रेवन्यू से आना चाहिए। अगर फिल्म की कमाई का बड़ा हिस्सा म्यूजिक, सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स से आ रही है, तो उसे हिट का खिताब नहीं मिल सकता। मसलन अगर किसी 100 रुपये के बजट में बनी फिल्म ने रिलीज से पहले ही म्यूजिक, सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स से 50 रुपये कमा लिए और वह बाद में सिनेमाघरों पर भी 70 रुपये कमा लेती है, तो उसकी कुल कमाई 120 रुपये होने के बावजूद उसे हिट नहीं माना जाएगा। उम्मीद है कि अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ को अभी तक की कमाई के हिसाब से आप हिट, सुपरहिट या फ्लॉप किस कैटिगिरी में रखना चाहेंगे।

‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (सभी पांच भाषाओं में)

पहला दिन शुक्रवार 36.42 करोड़ रुपये
दूसरा दिन शनिवार 41.36 करोड़ रुपये
तीसरा दिन रविवार 44.8 करोड़ रुपये
चौथा दिन सोमवार 15.5 करोड़ रुपये
5वां दिन मंगलवार 12.50 करोड़ रुपये
6ठा दिन बुधवार 10.53 करोड़ रुपये
7वां दिन गुरुवार 9.00 करोड़ रुपये
8वां दिन शुक्रवार 10.53 करोड़ रुपये
9वां दिन शनिवार 15.50 करोड़ रुपये
10वां दिन रविवार 16.30 करोड़ रुपये
11वां दिन सोमवार 04.77 करोड़ रुपये
12वां दिन मंगलवार 04.00 करोड़ रुपये
13वां दिन बुधवार 03.57 करोड़ रुपये
14वां दिन गुरुवार 03.17 करोड़ रुपये
15वां दिन शुक्रवार 10.79 करोड़ रुपये
16वां दिन शनिवार 6.03 करोड़ रुपये
17वां दिन रविवार 6.30 करोड़ रुपये
18वां दिन सोमवार 1.96 करोड़ रुपये
19वां द‍िन मंगलवार 1.88 करोड़ रुपये
20वां द‍िन बुधवार 1.75 करोड़ रुपये
21वां दिन गुरुवार 1.52 करोड़ रुपये
22वां दिन शुक्रवार 70 लाख रुपये
कुल कमाई सभी पांच भाषाओं में 258.93 करोड़ रुपये

हिंदी भाषा में ‘ब्रह्मास्त्र’ की अब तक की कुल कमाई

पहला दिन शुक्रवार 32 करोड़ रुपये
दूसरा दिन शनिवार 38 करोड़ रुपये
तीसरा दिन रविवार 41.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन सोमवार 14 करोड़ रुपये
5वां दिन मंगवार 11.25 करोड़ रुपये
6ठा दिन बुधवार 9.50 करोड़ रुपये
7वां दिन गुरुवार 8.50 करोड़ रुपये
8वां दिन शुक्रवार 9.75 करोड़ रुपये
9वां दिन शनिवार 14.00 करोड़ रुपये
10वां दिन रविवार 15.50 करोड़ रुपये
11वां दिन सोमवार 04.50 करोड़ रुपये
12वां दिन मंगलवार 03.50 करोड़ रुपये
13वां दिन बुधवार 03.40 करोड़ रुपये
14वां दिन गुरुवार 03.18 करोड़ रुपये
15वां दिन शुक्रवार 10.07 करोड़ रुपये
16वां दिन शनिवार 5.95 करोड़ रुपये
17वां दिन रविवार 6.22 करोड़ रुपये
18वां द‍िन सोमवार 1.85 करोड़ रुपये
19वां दिन मंगलवार 1.65 करोड़ रुपये
20वां द‍िन बुधवार 1.50 करोड़ रुपये
21वां दिन गुरुवार 1.35 करोड़ रुपये
22वां दिन शुक्रवार 0.56 लाख रुपये
कुल हिन्दी भाषा में 231.59 करोड़ रुपये