बॉलीवुड में ‘आदिपुरुष’ प्रभास की सक्सेस की सीढ़ी हैं शरद केलकर! ठोकर लगी तो अक्ल आई ठिकाने

118
बॉलीवुड में ‘आदिपुरुष’ प्रभास की सक्सेस की सीढ़ी हैं शरद केलकर! ठोकर लगी तो अक्ल आई ठिकाने

बॉलीवुड में ‘आदिपुरुष’ प्रभास की सक्सेस की सीढ़ी हैं शरद केलकर! ठोकर लगी तो अक्ल आई ठिकाने

प्रभास इस समय फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें प्रभास भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं। जहां फैंस इस फिल्म में राम के किरदार में प्रभास को देख एक्साइटेड हैं, वहीं प्रभास की ‘आवाज’ के रूप में शरद केलकर की वापसी से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। शरद केलकर की आवाज ने प्रभास को पैन इंडिया स्टार बना दिया था। लेकिन बाद में उनकी जितनी भी हिंदी फिल्में आईं, उनमें प्रभास ने न तो शरद केलकर और न ही किसी और एक्टर से डबिंग करवाई। नतीजा यह रहा कि प्रभास की वो फिल्में फ्लॉप हो गईं। प्रभास बॉलीवुड में चाहकर भी कदम नहीं जमा सके। ऐसे में अब फिल्ममेकर्स को प्रभास के लिए शरद केलकर फिर याद आ गए हैं। मेकर्स समझ गए हैं कि बॉलीवुड में प्रभास को चमकाना है तो शरद केलकर एकमात्र सहारा हैं। तो क्या शरद केलकर बॉलीवुड में प्रभास की सक्सेस की सीढ़ी बन गए हैं?

आपको याद हो तो SS Rajamouli की फिल्म ‘बाहुबली: द बिग्निंग’ और ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ में प्रभास को Sharad Kelkar ने आवाज दी थी। पैन इंडिया रिलीज होने वाली ये दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं। ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बनाया था बल्कि Prabhas को भी पैन इंडिया स्टार बना दिया। यानी एक तरह से ‘बाहुबली’ प्रभास को बॉलीवुड का ‘स्टार’ बनाने में शरद केलकर का भी अहम रोल रहा।

शरद केलकर की आवाज ने प्रभास को बनाया पैन इंडिया स्टार

शरद केलकर की आवाज प्रभास पर एकदम फिट बैठती है। यही वजह रही कि जब स्क्रीन पर प्रभास की एक्टिंग के साथ शरद केलकर की आवाज दहाड़ती तो सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजतीं। हालांकि ‘बाहुबली’ के हिट होने की वजह प्रभास के स्टारडम और बॉक्स ऑफिस पर भीड़ खींचने की उनकी काबिलियत को माना जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने भी इस बात को मानने से इनकार कर दिया था कि प्रभास को पैन इंडिया हिट स्टार बनाने में शरद केलकर का भी हाथ है। शायद इसी वजह से ‘बाहुबली’ के बाद साउथ फिल्ममेकर्स ने प्रभास के साथ जो दो पैन इंडिया फिल्में बनाईं- ‘साहो’ और ‘राधे श्याम’, वो दोनों बुरी तरह फ्लॉप हो गईं। इन दोनों फिल्मों के लिए मेकर्स ने प्रभास के लिए डबिंग करवाने के बजाय उनकी ओरिजनल आवाज ही इस्तेमाल करने का फैसला किया था। यह फैसला मेकर्स के लिए ही भारी पड़ गया।

प्रभास और शरद केलकर

navbharat times -Adipurush: श्रीराम के किरदार को लेकर डरे हुए थे Prabhas, बोले- भगवान की कृपा से ही इसे निभा पाया हूं
‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने नहीं लिया रिस्क, शरद केलकर का सहारा
नतीजा यह हुआ कि जब ‘साहो’ और ‘राधे श्याम’ रिलीज हुईं तो दर्शकों ने प्रभास की खराब हिंदी और स्लो डायलॉग डिलीवरी की खूब आलोचना की। हर किसी का कहना था कि हिंदी फिल्मों के लिए प्रभास के लिए डबिंग करवानी चाहिए। लगता है कि अब दो बार ठोकर खाने के बाद सबको यह बात समझ आ गई है। इसीलिए ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने तुरंत ही शरद केलकर को ‘आदिपुरुष’ में ले लिया। इस फिल्म में शरद केलकर ने ही भगवान राम बने प्रभास को आवाज दी है। ‘आदिपुरुष’ के टीजर में प्रभास पर शरद केलकर की आवाज खूब सूट कर रही है। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

navbharat times -Adipurush Teaser: अयोध्या में प्रभास की आदिपुरुष का धमाकेदार टीजर रिलीज, ‘रावण’ बने सैफ के लुक ने किया इंप्रेस
टूट गया मेकर्स का भ्रम?


अगर ‘आदिपुरुष’ हिट हो जाती है तो फिर यह बात साबित हो जाएगी कि प्रभास को बॉलीवुड में आगे बढ़ने के लिए शरद केलकर का सहारा जरूर चाहिए होगा क्योंकि उनकी हिंदी इतनी अच्छी नहीं है कि वह बॉलीवुड में अपनी ओरिजनल आवाज के दम पर थिएटर्स में भीड़ खींच सकें। प्रभास और शरद केलकर का यह कॉम्बो फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। लेकिन शरद केलकर की आज जिस आवाज की तारीफ होती है, कभी उसी की वजह से एक्टर का खूब मजाक उड़ता था।

देखिए ‘आदिपुरुष’ का टीजर:

कभी हकलाते थे शरद केलकर, आज बड़े स्टार
शरद केलकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में हकलाने की समस्या थी। वह हिना हकलाए बोल नहीं पाते थे। इस वजह से उनका खूब मजाक उड़ाया जाता था। काफी बुली किया जाता था। लेकिन शरद केलकर ने उसी प्रोफेशन में करियर बनाया और आज वह एक्टिंग के साथ-साथ वॉइसओवर के फील्ड में भी चमक रहे हैं। बात करें फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के अलावा कृति सेनन नजर आएंगी, जोकि सीता के रोल में होंगी। वहीं सैफ अली खान रावण के रोल में दिखेंगे। यह फिल्म 12 जनवरी 2023 में रिलीज होगी।