बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की हुई मिट्टी पलीद, साउथ की कार्तिकेय 2 ने मारी हाई जंप

87
बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की हुई मिट्टी पलीद, साउथ की कार्तिकेय 2 ने मारी हाई जंप


बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की हुई मिट्टी पलीद, साउथ की कार्तिकेय 2 ने मारी हाई जंप

बीते कुछ दिनों से ‘लाल सिंह चड्ढा’ सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है। बॉक्स ऑफिस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ अक्षय कुमार की ‘रक्षांबधन’ ने दस्तक दी थी। दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन मेकर्स की आशाओं को ये दोनों फिल्में पूरी नहीं कर पाई। जबकि इस समय कमाई को लेकर जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है साउथ की ‘कार्तिकेय 2’ की। महज 15 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अभी तक देशभर से कई गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है। आइए बताते हैं ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ का 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ‘कार्तिकेय 2’ की शानदार बिजनेस रिपोर्ट।

लाल सिंह चड्ढा का 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Laal Singh Chaddha Box Office Collection)
सबसे पहले बात करते हैं ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की कमाई की। आमिर खान की इस मेगा बजट फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ के ठीक ठाक कमाई के साथ खाता खोला था लेकिन दूसरे ही दिन से इसकी कमाई में गिरवाट देखी गई। लेकिन पहला मंगलवार आते आते ये बॉक्स ऑफिस पर एकदम पस्त हो गई और इसकी कमाई डेढ़ से दो करोड़ रुपये पहुंच गई। अब 10वें दिन यानी 20 अगस्त 2022 को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कमाई की।

‘लाल सिंह चड्ढा’ की 10 दिनों की कमाई का हिसाब (Laal Singh Chaddha Collection Day Wise)
गुरुवार – 11.50 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 7.25 करोड़ रुपये
शनिवार- 8.75 करोड़ रुपये
रविवार – 10.25 करोड़ रुपये
सोमवार – 8.00 करोड़ रुपये
मंगलवार- 2.00 करोड़ रुपये
बुधवार – 1.50 करोड़ रुपये
गुरुवार- 1.35 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 1.30 करोड़ रुपये
शनिवार- 150 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 53.5 करोड़ रुपये

रक्षा बंधन का 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Raksha Bandhan Box Office Collection)
अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ (Raksha Bandhan) का हाल भी बॉक्स ऑफिस पर बेहाल नजर आया। मात्र 8 करोड़ से ओपनिंग करने वाली आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ‘रक्षाबंधन’ भी 1-1.30 करोड़ तक सिमट चुकी है। दसंवें दिन ‘रक्षाबंधन’ ने करीब एक करोड़ रुपये की कमाई की जबकि दूसरे शुक्रवार को इसकी कमाई 1.10 करोड़ रुपये रही।

‘रक्षा बंधन’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन रिपोर्ट (Raksha Bandhan Box Office Collection Day Wise)
गुरुवार – 8.00 करोड़ रुपये
शुक्रवार – 6.25 करोड़ रुपये
शनिवार – 5.75 करोड़ रुपये
रविवार – 7.25 करोड़ रुपये
सोमवार – 6.25 करोड़ रुपये
मंगलवार – 1.65 करोड़ रुपये
बुधवार – 1.15 करोड़ रुपये
गुरुवार – 1.30 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 1.10 करोड़ रुपये
शनिवार- 1 करोड़ रुपये (करीब)
कुल कमाई- 39.70 करोड़ रुपये (करीब)

कार्तिकेय 2 का 8वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हिंदी और सभी भाषाओं में (Karthikeya 2 Box Office Collection)
बात करें तेलुगु फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ (Karthikeya 2) की तो ये बॉक्स ऑफिस पर 13 अगस्त 2022 को रिलीज हुई। शुरुआत में बेशक इसे देखने ऑडियंस कम आकर्षित हुई लेकिन धीरे धीरे इसकी कहानी और इसे लेकर क्रेज इस कदर बढ़ता गया कि देशभर में अब फैंस थिएटर्स में इसे देखने के लिए उमड़ रहे हैं। साउथ ही नहीं हिंदी भाषा में भी इसका कलेक्शन लगातार बढ़ता दिख रहा है। ‘कार्तिकेय 2’ ने सभी भाषाओं में पहले दिन 5.4 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला जबकि हिंदी में इसकी कमाई महज सात लाख रुपहे रही। जबकि आज के समय में ये कमाई बढ़कर हिंदी में ही 3-4 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। ‘कार्तिकेय 2’ ने 8वें दिन हिंदी में 3.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अभी तक सिर्फ हिंदी से ही इसने 11.25 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की है।

बॉक्‍स ऑफिस: ‘कार्तिकेय 2’ ने बचाई इंडस्‍ट्री की लाज! पर हिंदी में बुधवार को ‘रक्षा बंधन’ से भी पिट गई फिल्‍मnavbharat times -Karthikeya 2: जानिए, हर तरफ क्‍यों हो रही है ‘कार्तिकेय 2’ की तारीफ, सब कह रहे ‘पुष्‍पा’ की तरह फायर है फिल्‍म
‘कार्तिकेय 2’ हिंदी बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (Karthikeya 2 All Language Box Office Collection)
शनिवार – हिंदी में: 07 लाख, सभी भाषाओं में: 5.04 करोड़
रविवार – हिंदी में: 28 लाख, सभी भाषाओं में: 5.79 करोड़
सोमवार – हिंदी में: 1.1 करोड़, सभी भाषाओं में: 7.29 करोड़
मंगलवार – हिंदी में: 1.15 करोड़, सभी भाषाओं में: 4.23 करोड़
बुधवार – हिंदी में: 1.05 करोड़, सभी भाषाओं में: 3.55 करोड़
गुरुवार- हिंदी में: 1.15 करोड़, सभी भाषाओं में: 3.35 करोड़
शुक्रवार- हिंदी में: 2.6 करोड़, सभी भाषाओं में: 3 करोड़
शनिवार- हिंदी में: 3.4 करोड़ , सभी भाषाओं में: 4 करोड़ रुपये
कुल कमाई- हिंदी में: 10.8 करोड़, सभी भाषाओं में: 35.25 करोड़



Source link