बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ाने के लिए बॉलिवुड की तरकीब, एक-दूसरे की फिल्में प्रमोट कर रहे स्टार्स

136


बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ाने के लिए बॉलिवुड की तरकीब, एक-दूसरे की फिल्में प्रमोट कर रहे स्टार्स

बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने जब मुंबई में थिएटर्स बंद होने के बावजूद अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) को बड़े पर्दे पर लाने का फैसला किया, तो अजय देवगन (Ajay Devgn), वरुण धवन (Varun Dhawan), कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसे तमाम सितारे सोशल मीडिया पर उस फिल्म को ऐसे प्रमोट करते दिखाई दिए, जैसे वह उनकी खुद की ही फिल्म हो। वहीं, आम तौर अपनी ही फिल्मों में बिजी रहने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मैग्नम ओपस आरआरआर (RRR) का प्रचार करने दिल्ली तक पहुंच गए। हाल के दिनों में इंडस्ट्री में ये एक सुखद बदलाव देखने को मिल रहा है कि आम तौर पर रिलीज डेट के लिए भिड़ने और अपनी ही फिल्म को बेस्ट साबित करने में जुटे रहने वाले बॉलिवुड स्टार्स इन दिनों खुलकर एक-दूसरे की फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं, उनका प्रचार कर रहे हैं। जानकारों की मानें, तो कोविड महामारी से इंडस्ट्री को लगे धक्के के बाद ये एकजुटता जरूरी है, क्योंकि बॉक्स-ऑफिस (Box Office Collection After COVID 19) का बिजनेस बढ़ेगा, तो इंडस्ट्री का फायदा होगा और इंडस्ट्री का फायदा होगा, तो सबका फायदा होगा।

कोरोना माहमारी से उबरी फिल्म इंडस्ट्री
कोविड महामारी के चलते लंबे समय तक बंद पड़े थिएटर्स में पचास फीसदी दर्शकों की संख्या के बावजूद अपनी फिल्म बेल बॉटम रिलीज करने की हिम्मत दिखाने वाले अक्षय कुमार के साथ पूरा बॉलिवुड खड़ा नजर आया। अजय देवगन से लेकर आनंद एल राय, वरुण धवन, कृति सेनन, रकुलप्रीत सिंह जैसे तमाम सिलेब्स न केवल उनके इस फैसले की दाद देते दिखे, बल्कि सोशल मीडिया पर फिल्म को प्रमोट भी किया। अजय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्यारे अक्की, बेल बॉटम के अच्छे रिव्यूज सुन रहा हूं। मुबारक हो। फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की तुम्हारी हिम्मत भी तारीफ के काबिल है। मैं इसमें तुम्हारे साथ हूं।’


अजय देवगन हाल ही में इंस्टाग्राम पर अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ का प्रचार करते भी नजर आए थे। इसी तरह, ‘अपनी ईद’ रिलीज के मशहूर सलमान खान फैंस से इस बार ईद पर अजय की फिल्म ‘रनवे 34’ देखने की अपील करते नजर आए। ‘रनवे 34’ का टीजर जारी करते हुए सलमान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरी कोई फिल्म तैयार नहीं है तो मैंने अपने भाई अजय देवगन से रिक्वेस्ट की कि क्या वह ईद पर आ सकते हैं, ईदी देने के लिए। चलो, इस बार ईद हम सब मनाएंगे और देखेंगे # रनवे 34’।

वहीं, आम तौर पर फिल्मी इंवेंट्स और पार्टी से दूर रहने वाले आमिर खान साउथ के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR का प्रमोशन करने दिल्ली तक पहुंचे। वहीं, हाल ही में फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाते भी दिखे। इससे पहले, आमिर ने बॉलिवुडवालों के आपसी तालमेल की झलक तब भी पेश की थी, जब उन्होंने बताया था कि प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए अपनी रिलीज डेट आगे खिसका दी है। आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ पहले इसी 14 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन अब ये फिल्म 11 अगस्त को आएगी। आमिर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमारी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 14 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी, क्योंकि हम अपनी फिल्म पूरी नहीं कर सके हैं। अब फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। हम टी सीरीज के भूषण कुमार, डायरेक्टर ओम राउत और आदिपुरुष की पूरी टीम को तहे दिल से शुक्रिया कहते हैं, क्योंकि उन्होंने परिस्थितियों को समझते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष’ की रिलीज को आगे बढ़ा दिया।’


इंडस्ट्री के भले के लिए जरूरी है एकजुटता
कोविड महामारी में सिनेमा इंडस्ट्री को हुए नुकसान को देखते हुए तमाम स्टार्स इस एकजुटता को जरूरी मानते हैं। ऐक्टर आयुष्मान खुराना कहते हैं, ‘अभी के समय में यह एकजुटता बहुत जरूरी है, क्योंकि काफी सारी फिल्में काफी समय से तैयार हैं, उनकी रिलीज डेट लेट होती जा रही है। अब जाकर फिल्में रिलीज हो रही हैं, तो हर किसी को सपोर्ट की जरूरत है।’

वहीं, अजय देवगन कहते हैं, ‘हम जो पांच छह लोग हैं, वो तो हमेशा से एक-दूसरे की फिल्म को सपोर्ट करते आए हैं। जैसे, सलमान ने मेरी फिल्म प्रमोट की या अक्षय करता है है या मैं करता हूं, तो हम करते ही हैं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और ये यूनिटी बहुत जरूरी है।’ इसी तरह, ‘रनवे 34’ में अजय की कोस्टार रकुलप्रीत सिंह के मुताबिक, ‘अगर सभी ऐक्टर्स के बीच ये यूनिटी हो कि वे दूसरे की फिल्म के लिए साथ खड़े होने हों, अच्छी फिल्मों की तारीफ करें, भले ही उसमें आप नहीं हैं, तो हमारी इंडस्ट्री आसमान छू सकती है। मुझे लगता कि कोविड ने ये सोच बदली है कि हमें एक दूसरे के लिए खड़ा चाहिए, क्योंकि इंडस्ट्री ग्रो करेगी, तो हर कोई ग्रो करेगा।’

ऐक्टर श्रेयस तलपड़े में रकुल की बात से सहमति जताते हैं। बकौल श्रेयस, ‘इंडस्ट्री हम सबसे बड़ी है और उसे बचाए रखना जरूरी है, तभी हम उसमें फलेंगे फूलेंगे, तो यह अच्छा बदलाव है कि सब एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं। इससे इंडस्ट्री का भला होगा और इंडस्ट्री का भला होगा, तो सबका भला होगा। यह बदलाव बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। लेकिन महामारी जैसी कुछ चीजें आपको कुछ अच्छा सिखा जाती हैं और ये उनमें से एक चीज है।’


एक-दूसरे के सपोर्ट से बढ़ेगा बिजनेस
फिल्म बिजनेस के एक्सपर्ट अतुल मोहन भी इस एकजुटता को इंडस्ट्री, फिल्मों और बिजनेस के लिहाज से अच्छा मानते हैं। उनका कहना है, ‘ये अच्छी बात है कि सितारे एक-दूसरे की फिल्म सपोर्ट कर रहे हैं। ये तो शुरू से होना चाहिए था, क्योंकि जो वे करते हैं, वही उनके फैंस देखते हैं। इससे दो ऐक्टर्स का फैन बेस साथ हो जाता है। दो ताकतें साथ हो जाती हैं। वरना, आप देखते हैं, कैसे एक स्टार के फैंस दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर हेट कैंपेन चलाते हैं, इससे सभी का नुकसान है, क्योंकि अभी वैसे ही बिजनेस कम है, उसमें भी अगर वे आपस में लड़ेंगे, एक-दूसरे का बिजनेस काटेंगे, वो इंडस्ट्री के लिए ठीक नहीं है। अभी जो दौर चल रहा है कि उसमें सबको साथ मिलकर ही निकलना होगा। इसलिए, जरूरी है कि सब एक-दूसरे का साथ दें।’

वहीं, फिल्म बिजनेस के विशेषज्ञ कोमल नाहटा कहते हैं, ‘ऐसा पहले भी होता रहा है। ऐक्टर्स एक दूसरे की फिल्में सपोर्ट करते रहे हैं। अगर उस दौरान आपकी कोई फिल्म नहीं आ रही, तो दूसरे की फिल्म प्रमोट करने में कोई हर्ज नहीं है, इससे ऐक्टर की गुडविल ही बढ़ती है।’





Source link