बुजुर्गों का हो रहा था सम्मान, तभी मंत्री टीकराम जूली ने बुजुर्गों के लिए कही ऐसी बात… | State level old age honor ceremony organized | Patrika News

40
बुजुर्गों का हो रहा था सम्मान, तभी मंत्री टीकराम जूली ने बुजुर्गों के लिए कही ऐसी बात… | State level old age honor ceremony organized | Patrika News

बुजुर्गों का हो रहा था सम्मान, तभी मंत्री टीकराम जूली ने बुजुर्गों के लिए कही ऐसी बात… | State level old age honor ceremony organized | Patrika News

उन्होंने वृद्धजनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा लगभग 94 लाख लोगों को पेंशन दी जा रही है और प्रदेश का हर पांचवां व्यक्ति विभाग की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वृद्ध आश्रमों में मैस व्यवस्था की राशि को 2500 रुपए प्रति आवासी प्रतिमाह दिया जा रहा है।

जूली ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगभग 20 हजार नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर ले जाया जा रहा है, जिनमें 18 हजार को रेल मार्ग से तथा 2 हजार को हवाई जहाज से यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के लिए कानून भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर जिला मुख्यालय पर एक ओल्ड एज होम का संचालन किया जा रहा है साथ ही राज्य सरकार द्वारा घोषित बेघर नीति भी शीघ्र ही लागू होगी।

कार्यक्रम में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने सम्मानित होने वाले सभी वृद्ध जनों को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ उठाना चाहिए। क्योंकि इनके अनुभव युवाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए दिशा प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में वृद्ध कल्याण, सांस्कृतिक, कला, सामाजिक, साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले 23 वृद्धजनों एवं वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले 2 स्वयं सेवी संगठनों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इन्हें किया गया सम्मानित

राज्यस्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह में विजय सिंह चौहान, उदयपुर, यज्ञदत्त हाडा, अरुण भार्गव कोटा, अजीत कुमार कोठिया, नरेंद्र सिंह मदनायक, भूपेंद्र उपाध्याय तनिक बांसवाड़ा, मनीराम चांदवासिया, मोहम्मद मुस्ताक जोइया हनुमानगढ़, सुशीला लड्ढा चित्तौड़गढ़, कालीचरण दास अजमेर, भुवनेश्वर चौबिया, तुलसीराम व्यास डूंगरपुर, गोविंद प्रसाद शर्मा धौलपुर, छुट्टन लाल शर्मा, के सी वर्मा बूंदी, कृष्ण मोहन देवड़ा झालावाड़, रामकिशोर फिड़ौदा जोधपुर, मांगेलाल बैरवा, गोविंद सहाय, राजेंद्र पाल शर्मा, गोपीचंद शर्मा अलवर, नाथू लाल वर्मा जयपुर, हाजी फजले हक, चूरू तथा अपना घर आश्रम जामडोली शाखा जयपुर तथा सुदामा सेवा संस्थान बूंदी को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजेश टंडन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक हरिमोहन मीना, विभागीय अधिकारी सहित वृद्धजन व सामाजिक सामाजिक न्याय संकुल जामडोली के छात्रावासों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News