बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की धंसी सड़क का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता, पीएम मोदी समेत भाजपा पर उठाए सवाल | Congress leaders go fir inspection of Bundelkhand Expressway raised questions on BJP including PM Modi | Patrika News

94
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की धंसी सड़क का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता, पीएम मोदी समेत भाजपा पर उठाए सवाल | Congress leaders go fir inspection of Bundelkhand Expressway raised questions on BJP including PM Modi | Patrika News


बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की धंसी सड़क का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता, पीएम मोदी समेत भाजपा पर उठाए सवाल | Congress leaders go fir inspection of Bundelkhand Expressway raised questions on BJP including PM Modi | Patrika News

हाल ही में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने जालौन जनपद के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उदघाटन किया था। शुरुआत के महज पांच दिन बाद जालौन की सीमा में पड़ने वाले छिरिया सलेमपुर गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा धंस गया। इस घटना के बाद से एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य पर सवाल खडे़ होने लगे। अब विपक्षियों ने भी सरकार की इसे नाकामी बताकर आरोपों की बौछार शुरू कर दी है। शुक्रवार को दिन में प्रदर्शन करने के बाद शाम को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन के नेतृत्व में गठित प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया, अनुज, रेहान सिद्दीकी, सुरेंद्र सरसेला के अलावा अरविंद सेंगर, लालू शेख, राजकुमार वर्मा आदि छिरिया सलेमपुर पहुंचे और जहां पर एक्सप्रेसवे धंस था, उस जगह को बारीकी से देखा। साथ ही आसपास बसे गांवों के लोगों से जानकारी ली।

यह भी पढ़ें

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को इंटरनेशनल बताने के दावे की हवा निकली, जरा सी बारिश में खुल गई पोल

सरकार ने दिखाई जल्दबाजी पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि करोड़ों से नवनिर्मित एक्सप्रेसवे के महज कुछ दिनों में उखड़ जाने से साबित हो गया कि सरकार ने उदघाटन में जल्दबाजी दिखाई है। यह सब कुछ प्रदेश व केंद्र सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए किया। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण से लेकर उसके उदघाटन कार्यक्रम में सरकारी पैसे की बर्बादी की गई। जो काम डिजिटल हो सकता है, उसे पीएम ने स्वयं आकर किया। इससे करोड़ों रुपये कार्यक्रम में खर्च हो गया। अगर उसे रोजगार व विकास में लगा दिया जाता तो तमाम लोगों को रोजगार मिल जाता।

यह भी पढ़ें

हिंसा आरोपी हाजी मो वसी की 16 इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, शमन के दायरे से हैं बाहर





Source link