बीजेपी सांसद Ram Kripal Yadav ने CM Nitish Kumar से की इन 16 समस्याओं के ‘समाधान’ की मांग

12
बीजेपी सांसद Ram Kripal Yadav ने CM Nitish Kumar से की इन 16 समस्याओं के ‘समाधान’ की मांग

बीजेपी सांसद Ram Kripal Yadav ने CM Nitish Kumar से की इन 16 समस्याओं के ‘समाधान’ की मांग


नीलकमल, पटना:बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपने संसदीय क्षेत्र के 16 समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।आज गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में समाधान यात्रा के तहत समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री को 16 सूत्रीय समस्या के समाधान का मांग पत्र सौंपा है।

नीतीश कुमार से इन समस्याओं का समाधान चाहते हैं रामकृपाल यादव

1. मसौढ़ी में तरेगना रेलवे गुमटी पर ROB हेतु स्वीकृत अलाइनमेंट के अप्रोच पथ के लिए राशि का आवंटन।

2. मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड के डेवां और दरियापुर के बीच दरधा नदी पर पुल का निर्माण।

3. बिक्रम में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए राशि का आवंटन।

4. नौबतपुर लख पर लगने वाली भीषण जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जाय।

5. पटना AIIMS के विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि का आवंटन।

6. जेपी सेतु से शेरपुर में प्रस्तावित गंगा ब्रिज तक और शेरपुर में प्रस्तावित गंगा ब्रिज से मनेर होते हुए बिहटा या कोईलवर तक गंगा पथ का विस्तार।

7. पालीगंज के समदा में पुनपुन नदी पर पुल का निर्माण कार्य।

8. पटना मुख्य कैनाल एवं उससे जुड़ी सभी वितरणियों का पक्कीकरण।

9. पालीगंज के महाबलीपुर में पटना मुख्य कैनाल में सोन नदी से, चैनल 9 में पुनपुन नदी से और नौबतपुर में पुनपुन नदी पर लिफ्ट इरिगेशन की योजना का निर्माण कार्य।

10. पालीगंज, मसौढ़ी और दानापुर अनुमंडल में एक एक इनडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य।

11. पटना बक्सर फोर लेन के भुसौला से हसनपुर सेक्शन के रद्द अलाइनमेंट में अधिगृहित भूमि पर सड़क का निर्माण कार्य की स्वीकृति ताकि अनीसाबाद से फुलवारी एम्स तक के भीषण जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।

12. एम्स के पास संप हाउस का निर्माण ताकि सालों भर होने वाली जल जमाव की समस्या से निदान मिल सके।

13. दानापुर नगर परिषद अंतर्गत 20 fit या 20 fit से अधिक चौड़ी सभी सड़कों का शीघ्र निर्माण कराया जाय। सभी सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग के पास लंबित है।

14. दानापुर नगर परिषद अंतर्गत सभी प्रमुख बड़े नालों की स्वीकृति मिल चुकी है, परंतु अभी तक बुडको द्वारा कार्य शुरू नहीं कराया गया है, जल्द कार्य शुरू कराया जाय।

15. पालीगंज बायपास के निर्माण की स्वीकृति शीघ्र प्रदान कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाय।

16. दानापुर प्रखंड के दियारा के तीन पंचायत यथा कासीमचक, पानापुर और मानस को 2017 में सारण पुलिस जिला से जोड़ दिया गया है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इन तीनों पंचायतों को पुनः पटना पुलिस जिला में पूर्व की तरह जोड़ा जाए।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News