बीएमएचआरसी में एमआइसीएएस प्रक्रिया से छाती की हड्डी को काटे बिना बाइपास सर्जरी, पांच सर्जरी हुई | bypass surgery in BMHRC Bhopal | Patrika News

106
बीएमएचआरसी में एमआइसीएएस प्रक्रिया से छाती की हड्डी को काटे बिना बाइपास सर्जरी, पांच सर्जरी हुई | bypass surgery in BMHRC Bhopal | Patrika News

बीएमएचआरसी में एमआइसीएएस प्रक्रिया से छाती की हड्डी को काटे बिना बाइपास सर्जरी, पांच सर्जरी हुई | bypass surgery in BMHRC Bhopal | Patrika News

भोपालPublished: Dec 08, 2022 01:07:21 am

एमआइसीएएस प्रक्रिया से दर्द व जटिलताएं कम मगर रिकवरी तेज होती है, नई प्रक्रिया भी पुरानी ओपन हार्ट सर्जरी की तरह ही प्रभावी

heart-attack

भोपाल. बीएमएचआरसी में अब आधुनिक तकनीक से हार्ट की बायपास सर्जरी शुरू हो गई है। कोरोनरी आर्टरी सर्जरी (एमआइसीएएस) तकनीक में छोटा चीरा लगाया जाता है। जिसके कारण जटिलताएं व दर्द कम होता है। साथ ही मरीज कम समय में अपनी आम दिनचर्या की ओर लौट जाता है। बीएमएचआरसी में इस तकनीक से अब तक पांच मरीजों की सर्जरी हो चुकी है। बीएमएचआरसी के निदेशक डॉ प्रभा देसिकन ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में बहुत कम ऐसे अस्पताल हैं, जहां एमआइसीएएस पद्धति से बाइपास सर्जरी होती है। बीएमएचआरसी उनमें से एक है।
एमआइसीएएस प्रक्रिया में छाती की हड्डी को नहीं काटी जाती
बीएमएचआरसी के हृदय शल्य क्रिया विभाग के प्रमुख डॉ संजीव गुप्ता ने बताया बाइपास सर्जरी कराने वाले मरीजों के लिए यह तकनीक एक वरदान की तरह है। इस तकनीक के जरिए मरीज के पसली के नीचे करीब 4 इंच का छोटा चीरा लगाया जाता है। जबकि पुरानी तरह की पद्धति से होने वाली बायपास सर्जरी में छाती की हड्डी को काटना पड़ता है। वहीं करीब 8 इंच का चीरा लगाया जाता है। नई पद्धति में पसलियों के नीचे चीरा लगाने से छाती की हड्डी को काटने की आवश्यकता नहीं पड़ती। ऑपरेशन के दौरान मरीज को हार्ट लंग बायपास मशीन पर भी नहीं रखना पड़ता।
नई प्रक्रिया भी पुरानी ओपन हार्ट सर्जरी की तरह ही प्रभावी
डॉ गुप्ता ने बताया कि नई प्रक्रिया भी पुरानी ओपन हार्ट सर्जरी की तरह ही प्रभावी है। छोटा चीरा लगाने व छाती की हड्डी न काटने की वजह से मरीज को ऑपरेशन के बाद दर्द कम होता है। साथ ही जटिलताएं कम होती हैं। मरीज को ऑपरेशन के पांच छह दिन बाद ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। साथ ही वह 15 दिनों के भीतर ही अपने रोजमर्रा के काम करने के लायक हो जाता है। अब तक पांच मरीजों का इस प्रक्रिया से सफल ऑपरेशन हो चुका है, जिनमें से दो मरीजों को पिछले हफ्ते ही डिस्चार्ज किया गया है।
इससे होने वाले लाभ
-छोटा चीरा, छाती की हड्डी न काटने से दर्द कम होना
-संक्रमण का कम खतरा व ऑपरेशन के बाद कम जटिलताएं
-कम रक्त बहना
-अस्पताल से जल्दी डिस्चार्ज
क्या होती है बायपास सर्जरी
जिन मरीजों के हृदय की बंद या संकरी धमनियों को एंजियोप्लास्टी से नहीं खोला जा सकता, उनको बाइपास सर्जरी की सलाह दी जाती है। बाईपास सर्जरी में दिल को रक्त पहुंचाने वाली ब्लॉक्ड धमिनियों को काटे या साफ किए बिना, ग्राफ्ट कर नया रास्ता बनाया जाता है। इसके लिए एक स्वस्थ ब्लड वेसल (ग्राफ्ट) को छाती, हाथ व पैर से लिया जाता है। फिर प्रभावित धमनी से जोड़ दिया जाता है ताकि ब्लॉक्ड धमनी को बाईपास कर सकें।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News