बाप वेल्डर, खुद करता था AC रिपेयर का काम… पड़ोसियों ने बताया कैसे हत्यारा बना साहिल

16
बाप वेल्डर, खुद करता था AC रिपेयर का काम… पड़ोसियों ने बताया कैसे हत्यारा बना साहिल

बाप वेल्डर, खुद करता था AC रिपेयर का काम… पड़ोसियों ने बताया कैसे हत्यारा बना साहिल

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साहिल नाम के युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। उसने 16 साल की नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस बीच साहिल के पड़ोसी ने बताया है कि साहिल को देखकर कभी नहीं लगा कि वो ऐसा कुछ करेगा। उसकी किसी पड़ोसी से कभी लड़ाई नहीं हुई। साहिल के पिता सरफरास वेल्डर का काम करते हैं। वहीं साहिल एसी रिपेयरिंग का काम करता था। आखिर एसी रिपेयर करने वाला साहिल इतना बड़ा हैवान कैसे बन गया। ये सवाल उसके जानने वालों को खटक रही है।‘साहिल की हैवानियत पर नहीं हो रहा यकीन’
साहिल इलाके में ही एक किराए के मकान में पिछले दो साल से रहता है। उसके मकान मालिक रामफूल ने बताया कि साहिल पिछले दो साल से अपनी तीन बहनों और माता-पिता के साथ उनके मकान में किराए पर रह रहा था। साहिल के पिता का नाम सरफराज है। उन्होंने बताया कि साहिल का मोहल्ले में कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ था। लेकिन मैंने आज सुबह हत्या को जो वीडियो देखा उसके बाद से मैं भी हैरान हूं। उन्होंने बताया कि घर में किसी लड़की का आना-जाना नहीं था। बाहर साहिल क्या करता था इसके बारे में वो कुछ नहीं जानते।
दिल्‍ली में 16 साल की साक्षी की बेरहमी से हत्या करने वाला साहिल कौन है? 5 पॉइंट्स में जानिए
एसी फ्रिज रिपेयरिंग का काम करता था साहिल
साहिल के मकान मालिक ने बताया कि वो इलाके में ही एसी फ्रिज रिपेयरिंग का काम करता है। वहीं साहिल के पिता सरफराज वेल्डिंग का काम करते हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि साक्षी ने 10वीं के पेपर दिए थे, वो अपने मां-बाप और छोटे भाई के साथ शाहबाद डेयरी इलाके में रहती थी। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि लड़की रविवार रात सड़क से गुजर रही थी और साहिल ने उसे रोककर उस पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने चाकू से कई बार वार किया। अधिकारी ने दावा किया कि लड़के और लड़की के बीच संबंध थे और शनिवार को उनके बीच झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि रविवार को पीड़िता ने अपनी सहेली के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने की योजना बनाई, लेकिन लड़के ने रास्ते में उसे रोककर बार-बार उस पर चाकू से वार किया। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने साक्षी पर पत्थर से हमला किया।

साहिल की बहन चलाती है स्टेशनरी की दुकान
साहिल के पड़ोसी ने बताया कि वो साहिल के पूरे परिवार को जानता है। उन्होंने बताया कि साहिल की बहन इलाके में ही स्टेशनरी की दुकान चलाती हैं। इसी दुकान पर उसकी बहन और मां बैठती हैं। मैं अपने बच्चों की कॉपी-किताबें लेने उनकी दुकान पर जाता था। साहिल के पिता बेल्डिंग का काम करते हैं, वो सुबह दुकान पर जाते थे और शाम को वापस आते थे। साहिल ऐसा कुछ करेगा इस बारे में कभी सोचा नहीं था। हमारी साहिल से कभी भी बात नहीं हुई थी।

navbharat times -दिल्ली में हैवानियत की हद: लड़की को चाकू से 21 बार गोदा, दिल न भरा तो पत्थर से कुचल दिया
सीएम केजरीवाल ने साधा एलजी पर निशाना
साक्षी हत्याकांड में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।’ केजरीवाल के अलावा AAP नेता आतिशी ने भी एलजी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं एलजी को याद दिलाना चाहती हूं कि संविधान ने उन्हें दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है। लेकिन वह अपना सारा समय अरविंद केजरीवाल के काम को रोकने में लगाते हैं। मैं एलजी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें, क्योंकि वे यहां बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं।’
navbharat times -Delhi Crime: तुम चिंता मत करना मैं बेटा हूं… साक्षी की हत्या के बाद सदमे में मां, कहा- साहिल को फांसी दो

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News