बड़ा गणपति पर उमड़ा जनसैलाब, 20 मिनट में मरीमाता चौराहे पर पहुंची राहुल गांधी की यात्रा | Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Bada Ganpati Indore | Patrika News

132
बड़ा गणपति पर उमड़ा जनसैलाब, 20 मिनट में मरीमाता चौराहे पर पहुंची राहुल गांधी की यात्रा | Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Bada Ganpati Indore | Patrika News

बड़ा गणपति पर उमड़ा जनसैलाब, 20 मिनट में मरीमाता चौराहे पर पहुंची राहुल गांधी की यात्रा | Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Bada Ganpati Indore | Patrika News

5 बजे से बड़ा गणपति पर लगा कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा
भारत जोड़ो यात्रा के छठे दिन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित बड़ा गणपति पर अलसुबह करीब 5 बजे से ही कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था, सोमवार सुबह 5 बजे काफी अंधेरा था, लोगों को आवाजाही करने में भी वाहनों की लाइट जलाना पड़ रही थी, उसी समय भारी संख्या में लोग पहुंचे तो पूरा चौराहा खचाखच नजर आने लगा, दिग्विजय सिंह, मणिशंकर अय्यर आदि सभी दिग्गज नेता भी समय से पहले बड़ा गणपति पहुंच चुके थे।

20 मिनट में मरीमाता चौराहे पहुंची यात्रा
बड़ा गणपति से प्रारंभ हुई यात्रा महज 20 मिनट में मरीमाता चौराहे पर पहुंच गई, यहां से यात्रा विधायक संजय शुक्ला के निवास स्थान बाणगंगा की तरफ जा रही है, बाणगंगा से लवकुश चौराहा, अरविंदो हॉस्पिटल होते हुए संजय शुक्ला के फार्म हाऊस पहुंचकर लंच ब्रेक होगा, इसके बाद दोपहर 4 बजे यात्रा प्रारंभ होकर ताराना होते हुए सांवेर पहुंचेगी।

मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के पांचवे दिन रविवार शाम को राहुल गांधी इंदौर के राजवाड़ा पहुंचे। राजवाड़ा पर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने इंदौर की जमकर तारीफ की। उन्होंने इंदौर शहर की साफ सफाई देखकर शहरवासियों के साथ ही सफाईकर्मचारियों की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। सभा को संबोधित करने से पहले राहुल ने मां अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण किया।

सभा के दौरान राहुल ने कहीं ये बड़ी बातें…

– इंदौर की सड़काें पर 8 घंटे चले। मैंने 8 घंटे चारों ओर देखा। मुझे यहां कोई कचरा दिखाई नहीं दिखाई दिया। इसके लिए इंदौर की जनता और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद।
– राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहा।
– राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
– राहुल ने कहा छोटे-मध्यम व्यापारियों की कोई बात नहीं उठाता।
– नोटबंदी और जीएसटी से देश में सिर्फ दो-तीन उद्योगपतियों को फायदा हुआ।
– देश का सबसे बड़ा नुकसान नोटबंदी-जीएसटी ने किया।
– जो काम चीन की सेना नहीं कर सकती वो नोटबंदी और जीएसटी ने किया।
– किसान, छोटे व्यापारी और मध्यम वर्गीय व्यापरी देश में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देते हैं।
– सरकार ने अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने जीएसटी-नोटबंदी लागू की।
– नोटबंदी-जीएसटी देश विरोधी पॉलिसी हैं।
– मैं अभी 2 हजार किलोमीटर चला हूं, आठ घंटे चलते हुए हम सिर्फ आपकी बात सुनते हैं, आपके मन में जो है उसे समझने की कोशिश करते हैं। किसानों से, युवाओं से माताओं-बहनों से बात की है, उनके दिल की बात सुनी है।
– आज के हिंदुस्तान में इंजीनियर की पढ़ाई करने वाला, डॉक्टर की पढ़ाई करने वाला युवा मजदूरी कर रहा है।
– देश के गरीबों की जेब से पैसा लेकर अरबपतियों के खातों में मनी ट्रांसफर किया जा रहा है।
– एमपी में करोड़ों रुपए देकर आपकी चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए बीजेपी ने करोड़ों रुपए देकर विधायकों को खरीदा।
– इंदौर ने अपनी मोहब्बत, अपनी शक्ति अपना प्यार इस यात्रा को दिया है।
– मैं चाहता हूं देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News