बजट सत्र का सत्रावसान नहीं किए जाने पर भड़के विपक्ष का सदन में हंगामा, दो बार स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही | Rajasthan Assembly Session Latest News | Patrika News

55
बजट सत्र का सत्रावसान नहीं किए जाने पर भड़के विपक्ष का सदन में हंगामा, दो बार स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही | Rajasthan Assembly Session Latest News | Patrika News

बजट सत्र का सत्रावसान नहीं किए जाने पर भड़के विपक्ष का सदन में हंगामा, दो बार स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही | Rajasthan Assembly Session Latest News | Patrika News

दरअसल आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो वैसे ही विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे, स्पीकर सीपी जोशी ने हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों को अपनी सीट पर जाने का भी आग्रह किया लेकिन विपक्ष नारेबाजी पर अड़ा रहा। इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि सदन नियम और कायदे से चलता है अगर विपक्ष के सदस्य स्पीकर की गरिमा कम करना चाहते हैं तो उनकी मर्जी है। इस दौरान कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री बीड़ी कल्ला भी खड़े हो गए विपक्ष के सदस्यों से उलझ गए।

यह भी पढ़ें

विधानसभा में बीजेपी के धरने पर भड़के मुख्यमंत्री गहलोत, कहा-दिल्ली में जाकर दें धरना

सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की नोकझोंक के बीच स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो विपक्ष के सदस्य फिर वेल में आकर नारेबाजी करने लगे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वो भी लंबे समय तक सदन के सदस्य रहे हैं, ऐसा पहली बार हुआ है जब सदस्यों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है। सवाल पूछने का अधिकार सदस्यों का है लेकिन सवालों को ही बैन कर दिया गया है। हमारी जनता के प्रति जवाबदेही है। इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने विपक्ष के सदस्यों को टोका लेकिन सदस्य नहीं रुके जिस पर स्पीकर सीपी जोशी ने एक बार फिर सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

हंगामे के बीच के रखे गए कई विधेयक
उधर विपक्ष के हंगामे के बीच ही कई विधेयक सदन में रखे गए।राजस्थान विधानसभा अधिकारी, सदस्य परिलब्धियां और पेंशन विधेयक 2022 की मेज पर रखा गया। इसके अलावा सहकारिता संशोधन विधेयक 2022 की सदन की मेज पर रखा गया। इसके अलावा हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय संशोधनविधेयक सदन की मेज पर रखे गए।

यह भी पढ़ें

विधानसभा के बाहर बिदक गई BJP MLA Suresh Rawat की गाय, पकड़ने में छूटे पसीने

इसके बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने राजस्थान विधानसभा के दिवंगत पूर्व सदस्य और लोकसभा के पूर्व सदस्यों को शोकाभिव्यक्ति की, जिस पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। स्पीकर के कक्ष में भी दिया धरना इससे पहले आज भाजपा विधायकों ने सत्र का सत्रावसान नहीं किए जाने के विरोध में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की तक कक्ष में भी धरना दिया और जमकर नारेबाजी की।

सदन में कल से होंगे शून्यकाल और प्रश्नकाल
वहीं सदन में कल से शून्य काल और प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी। हालांकि इस बार कोई नए सवाल नहीं लगे हैं, बजट सत्र के सवाल ही विधानसभा में पूछे जाएंगे।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News