बच्चों-लड़कियों को देंगे शहद और च्यवनप्राश, सरकार की बड़ी सौगात | Honey and Chyawanprash will be given to boys and girls | Patrika News

89
बच्चों-लड़कियों को देंगे शहद और च्यवनप्राश, सरकार की बड़ी सौगात | Honey and Chyawanprash will be given to boys and girls | Patrika News


बच्चों-लड़कियों को देंगे शहद और च्यवनप्राश, सरकार की बड़ी सौगात | Honey and Chyawanprash will be given to boys and girls | Patrika News

सतनाPublished: Dec 09, 2022 02:28:18 pm

शहद और च्यवनप्राश खरीदने के लिए माइनिंग फंड के तहत उपलब्ध होगी राशि, कुपोषण से लड़ेंगे जंग, महिला बाल विकास विभाग कुपोषण दूर करने आयुर्वेद की शरण में

chyawanprash.png

माइनिंग फंड के तहत उपलब्ध होगी राशि

सतना. मध्यप्रदेश में अब छोटे बच्चों और किशोर लड़कियों को सरकारी खर्चे पर शहद और च्यवनप्राश खिलाया जाएगा. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ ही गर्भवती माताओं को भी पुष्टाहार में आयुर्वेद के अनुसार पोषण देने की पहल की जा रही है। कुपोषण से जंग लड़ने के लिए ये कवायद की गई है। 6 साल तक के बच्चों, और 14 से 18 वर्ष तक की किशोरियों के साथ ही स्तनपान कराने वाली माताओं तथा गर्भवती स्त्रियों को भी दिए जाने वाले पुष्टाहार में आयुर्वेदिक खाद्य सामग्री च्यवनप्राश और वनीय शहद को शामिल किया गया है। इस संबंध में अटल बिहारी वाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन ने कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिले में माइनिंग फंड के तहत उपलब्ध राशि से यह व्यवस्था करने को कहा गया है।



Source link