बंगला विवाद: तेजस्वी बोले- बीजेपी ने जलाया ‘हनुमान’ का घर, यही है बीजेपी को समर्थन देने का नतीजा, चिराग ने बयां किया दर्द

203

बंगला विवाद: तेजस्वी बोले- बीजेपी ने जलाया ‘हनुमान’ का घर, यही है बीजेपी को समर्थन देने का नतीजा, चिराग ने बयां किया दर्द

बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बंगले को खाली करवाने के बाद बिहार में सियासी बवाल शुरू हो गया है। इस मामले पर जहां कई दलों ने चिराग को सपोर्ट किया है वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने चिराग के बहाने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है। दूसरी ओर बंगाल खाली करवाने के तरीके को लेकर चिराग पासवान ने भी अपना दर्द बयां किया है। 

पटना में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘दिवंगत एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान आखिर तक बीजेपी के साथ खड़े रहे। चिराग पासवान ने कहा था कि वह ‘हनुमान’ हैं लेकिन ‘हनुमान’ के घर को आग लगा दी गई। ये है बीजेपी को समर्थन देने का नतीजा।’

संबंधित खबरें

वहीं अपना दर्द बयां करते हुए चिराग पासवान ने कहा, ‘जिस तरीके से घर को खाली करवाया गया उससे मैं दुखी हूं। मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे हमेशा के लिए 12 जनपथ वाला बंगला चाहिए। मेरा परिवार कानून का सम्मान करता है। हम घर खाली करने के लिए तैयार थे लेकिन हमें इस तरह से क्यों अपमानित किया गया? बिहार के लोग यह सब देख रहे हैं।’

दो दिन पहले खाली करवाया था बंगला

बता दें कि चिराग पासवान के पिता को 12 जनपद स्थित बंगला आवंटित किया गया था। पिता के निधन के बाद जमुई से सांसद और रामविलास के बेटे चिराग इसमें रह रहे थे। सरकार ने जिस तरह से दो दिन पहले उनके बंगले को खाली करवाया है उससे चिराग नाराज है। वहीं कई सियासी दल उनके समर्थन में आ गए हैं।

बंगला खाली कराने का वीडियो हुआ था वायरल

12 जनपथ बंगले को खाली कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा था कि बंगला खाली कराने के बाद बीआर आंबेडकर की मूर्ति और रामविलास पासवान की तस्वीर को सड़क पर फेंक दिया गया था। बाबा साहेब की मूर्ति को इस तरह सड़क पर फेंके जाने का तेजस्वी ने विरोध किया था। उनका कहना था कि यह दलितों का अपमान है।

राघोपुर विधायक ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘ताउम्र वंचितों के हितैषी और पैरोकार रहे स्व. श्री रामविलास पासवान जी का दिल्ली आवास खाली कराने गई केंद्र सरकार की टीम ने भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति व पद्म भूषण पासवान जी की तस्वीर को अपमानजनक तरीके से सड़क पर फेंक संविधान व दलित वर्ग का अपमान करने का कुकृत्य किया है।’



बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News