फिल्‍में छोड़ एयरहॉस्‍टेस बन गईं सलमान की हीरोइन परवीन दस्‍तूर, जानिए अब कहां है ‘मैंने प्‍यार किया’ की सीमा

62


फिल्‍में छोड़ एयरहॉस्‍टेस बन गईं सलमान की हीरोइन परवीन दस्‍तूर, जानिए अब कहां है ‘मैंने प्‍यार किया’ की सीमा

कुछ ऐक्टर्स ऐसे होते हैं कि वे बहुत कम फिल्में करते हैं लेकिन कुछ ऐसे यादगार किरदार निभा जाते हैं कि पीढ़ियां उन्हें याद रखती हैं। ऐसी ही एक ऐक्टर परवीन दस्तूर ईरानी हैं जो आज भी सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में निभाए अपने सीमा के निगेटिव किरदार के लिए जानी जाती हैं। 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म से परवीन को खूब तारीफ मिली थी लेकिन वह अचानक ही बॉलिवुड से गायब हो गईं। हमारे सहयोगी ETimes को दिए एक हालिया इंटरव्यू में परवीन ने ताया है कि वह क्यों अचानक बॉलिवुड से गायब हो गईं और उन्होंने इतने सालों तक क्या किया।

केवल एक फिल्म में आईं नजर

1

(Photo: pervienirani Instagram)


‘मैंने प्यार किया’ के बाद परवीन केवल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल के झरोखे मैं’ में मनीषा कोइराला के साथ नजर आई थीं। क्या उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ दी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैंने काफी समय पहले ऐक्टिंग छोड़ दी। जब हम ऐक्टिंग कर रहे थे तब ऐसा कुछ खास कॉन्टेंट नहीं था। हर आदमी आकर कहता- आपको घोड़ा चलाना है, स्वीमिंग कॉस्ट्यूम पहनना है। लेकिन करने के लिए कुछ नहीं था। शायद ही कोई अच्छी स्टोरी या रोल मिलता था। इसलिए मैं ऐक्टिंग के अलावा बाकी कामों पर ध्यान देने लगी। मैं एयर इंडिया के साथ 15 साल तक एयर हॉस्टेस रही। मैंने हेयरस्टाइलिस्ट के तौर पर काम किया। मैंने इस बीच काफी थिएटर भी किया।’

कुछ ऐसे ऐक्टर बन गईं परवीन

2

(Photo: pervienirani Instagram)

ऐक्टिंग में कैसे आईं, इसके जवाब में परवीन ने कहा, ’80 के दशक में जब हम कॉलेज में थे तो यूं ही इधर-उधर मॉडलिंग के लिए चले जाया करते थे। लोग हमको देखते थे और तब एक डायरेक्टर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं एक नाटक में ऐक्टिंग करना चाहती हूं तो मैंने हां कह दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे एक और नाटक में कास्ट किया और इसमें मैं नसीरुद्दीन शाह के ऑपोजिट लीड रोल में थी, यह 1984 की बात है। इसके बाद मैंने खूब थिएटर किया। तब सूरज बड़जात्या ने मुझे देखा और ‘मैंने प्यार किया’ में ले लिया। मैंने कभी ऐक्टर बनने के लिए प्लान नहीं बनाया था। वह फिल्म अपने आप मेरी झोली में आकर गिर गई। मैंने भी सोचा कि चलो कर लेते हैं।

‘सब मुझे केवल स्वीमिंग कॉस्ट्यूम पहनाना चाहते थे’

3

(Photo: pervienirani Instagram)

परवीन ने आगे बताया, ‘मैंने प्यार किया बहुत बड़ी हिट फिल्म थी। मैंने इसके बाद केवल एक फिल्म और 2 दो सीरियल किए थे क्योंकि वह मुझे पसंद आए। लेकिन में ऐसे ही किसी के साथ काम नहीं कर सकती। मैं कुछ चुनिंदा लोगों के साथ ही काम करना पसंद करती हूं। मैंने प्यार किया है कि बाद मुझे केवल निगेटिव रोल ही ऑफर हुए। अब चीजें बदल गई हैं और अलग-अलग तरह के किरदार लिखे जा रहे हैं। हालांकि मैंने केवल इसलिए रोल रिजेक्ट नहीं किए क्योंकि वे निगेटिव थे बल्कि मैंने उन्हें इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि मुझे समझ में ही नहीं आ रहा था कि उस रोल में मुझसे करवाना क्या चाहते हैं। केवल मुझे स्वीमिंग कॉस्ट्यूम पहनाने पर सबका ध्यान था। रोल के लिए कोई कहानी भी तो होनी चाहिए ना? मैंने मणि कौल के साथ एक फिल्म ‘अहमक’ की थी। मुझे वह करने में बहुत मजा आया क्योंकि वह एक अच्छी फिल्म थी।’

फिर अचानक ले लिया फिल्में छोड़ने का फैसला

4

(Photo: pervienirani Instagram)

फिल्में छोड़ने के फैसले पर परवीन ने कहा, ‘1990 के आसपास मैंने फिल्में छोड़ने का फैसला किया। मैंने आमिर खान के साथ ‘हम हैं राही प्यार के’ साइन की थी लेकिन तभी मुझे एयर इंडिया से कॉल आ गया। आमिर की बहन भी हमारे साथ रहा करती थीं। आमिर के पिता फिल्म को प्रड्यूस कर रहे थे तो मैंने उनसे कहा- मुझे अभी एयर इंडिया से कॉल आया हैं तो मुझे क्या करना चाहिए? उन्होंने कहा- बेटा, ये तुम्हें फैसला लेना है कि तुमको ये ट्रेनिंग करनी है या फिल्म में काम। इसके बाद मेरे कहने पर ही उन्होंने नवनीत निशांत को उस किरदार के लिए साइन किया था। इसके बाद मैंने फिल्म ‘दिल के झरोखे में’ और पल्लवी जोशी के साथ सीरियल ‘आरोहण’ में काम किया।’

ऐक्टिंग में वापसी कर रही हैं परवीन
एक बार फिर ऐक्टिंग में वापसी कर रही परवीन ने कहा, ‘अब मैं एक वेब सीरीज कर रही हूं जिसमें जीनत अमान नजर आएंगी और इसे कपिल कौस्तुभ डायरेक्टर कर रहे हैं। इसका नाम ‘मरगांव- द क्लोज्ड फाइल’ है और इसकी शूटिंग हमने हाल में ही खत्म की है। इस सीरीज में पल्लवी जोशी, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, किट्टू गिडवानी, लिलीपुट जैसे कलाकार भी हैं। इस सीरीज में मेरे पति शाहरुख ईरानी और मेरी बेटी भी काम कर रही है।’



Source link