फिर एक्टिव होगा मानसून, आठ से दस जुलाई को फिर शुरू होगा बरसात का सिलसिला | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

84
फिर एक्टिव होगा मानसून, आठ से दस जुलाई को फिर शुरू होगा बरसात का सिलसिला | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

फिर एक्टिव होगा मानसून, आठ से दस जुलाई को फिर शुरू होगा बरसात का सिलसिला | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

Weather News-राजस्थान में बरसात का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। हालांकि राजधानी जयपुर में बुधवार देर रात हुई बरसात के बाद गुरुवार को दिन सूखा ही रहा। हालांकि दिन के पारे में जरूर तकरीबन एक डिग्री सेल्सियस की कमी रही लेकिन उमस और तीखी धूप ने आमजन को बेहाल कर दिया और लोग बरसात का इंतजार करते रहे लेकिन बादल नहीं बरसे।

जयपुर

Published: July 07, 2022 07:09:23 pm

फिर एक्टिव होगा मानसून
आठ से दस जुलाई को फिर शुरू होगा बरसात का सिलसिला
18 जिलों में बरसात की संभावना
जयपुर।
राजस्थान में बरसात का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। हालांकि राजधानी जयपुर में बुधवार देर रात हुई बरसात के बाद गुरुवार को दिन सूखा ही रहा। हालांकि दिन के पारे में जरूर तकरीबन एक डिग्री सेल्सियस की कमी रही लेकिन उमस और तीखी धूप ने आमजन को बेहाल कर दिया और लोग बरसात का इंतजार करते रहे लेकिन बादल नहीं बरसे।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सिरोही में 4.5 मिमी, जालौर में 2.0 मिमी, संगरिया में 11.0 मिमी, बूंदी में 7.0 मिमी, बीकानेर 4.0 मिमी, जैसलमेर में 47.0 मिमी, डबोक में 11.0 मिमी, कोटा में 13.4 मिमी और अजमेर में 3.0 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। बरसात के चलते प्रदेश के विभिन्न भागों में दिन का तापमान कम हुआ है। दिन के तापमान में एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई। अजमेर में 1.4 डिग्री, अलवर 2.0 डिग्री, पिलानी 0.5 डिग्री, बाड़मेर 1.4 डिग्री, सीकर 2.5 डिग्री, कोटा 1.2 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 3.8 डिग्री, जैसलमेर 4.6 डिग्री, बीकानेर 1.7 डिग्री,जालौर में 4.8 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड हुई। बीती रात भी कई जिलों का रात का पारा कम हुआ है।
आगामी दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक आठ से दस जुलाई के दौरान भरतपुर,बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, जयपुर ,अलवर, ,दौसा, झुंझुनू, सीकर,बीकानेर चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक सहित अधिकतर स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में कही-कहीं भारी बारिश और एक.दो स्थानों पर अति भारी बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा 12-13 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम विकसित हो रहा है, जिसके प्रभाव के कारण राज्य में अगले सप्ताह भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 34.6……… 24.5
भीलवाड़ा 33.7……… 26.6
वनस्थली 36.8………… 27.1
अलवर 36.0……….. 28.0
जयपुर 36.0………….. 25.8
पिलानी 38.0…………. 26.2
सीकर 35.5……… 23.5
कोटा 33.8………. 26.3
चित्तौडगढ़़ 33.0……… 26.3
डबोक 31.4………. 25.2
बाड़मेर 34.8…………… 29.6
जैसलमेर 36.6…… 27.4
जोधपुर 38.5…………. 29.8
फलौदी 39.8………… 30.2
बीकानेर 39.5…………. 26.8
चूरू 38.1……… 24.6
श्रीगंगानगर 40.0………….. 29.0
धौलपुर 38.7…………. 28.0
नागौर 38.9……. 27.4
बूंदी 33.6……….. 26.2
अंता 36.6……… 24.7
डूंगरपुर 33.1………… 26.0
संगरिया 36.9…………. 22.8
जालौर 33.3……………. 28.1
सिरोही 34.0………. 27.7
करौली………………….. 27.5
बांसवाड़ा…………………. 27.3

फिर एक्टिव होगा मानसून, आठ से दस जुलाई को फिर शुरू होगा बरसात का सिलसिला

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News