प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी कमजोर | Poor purchase of plants in soybean | Patrika News

76
प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी कमजोर | Poor purchase of plants in soybean | Patrika News

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी कमजोर | Poor purchase of plants in soybean | Patrika News

इंदौर बाजार भाव: 29 अगस्त 2022- प्लांटों की मांग कमजोर होने से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन की कीमतों में मंदे का रुख, दक्षिण भारत में नेफेड द्वारा कम कीमत पर चना की बिक्री से चना सहित मटर की कीमत भी प्रभावित

इंदौर

Published: August 29, 2022 06:03:37 pm

इंदौर बाजार भाव: 29 अगस्त 2022
इंदौर. सोयबीन का नया सीजन शिर पर होने प्लांटों की मांग कमजोर होने से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन की कीमतों में मंदे का रुख रहा । आपूर्ति एवं मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में अभी इसमें तेजी की संभावना नहीं है बाजार घट सकता है ।
मलेशियाई पाम तेल वायदा सोमवार को 1 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया, क्योंकि शीर्ष उत्पादक इंडोनेशिया ने अपना निर्यात कर संदर्भ मूल्य बढ़ाया, लेकिन उच्च आपूर्ति की उम्मीद ने लाभ सीमित कर दिया। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में नवंबर डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम ऑयल कॉन्ट्रैक्ट एफसीओसी3 दोपहर के ब्रेक तक 52 रिंगिट या 1.25 प्रतिशत बढक़र 4,224 रिंगिट ($941.60) प्रति टन हो गया।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1680 से 1700, मुंबई मूंगफली तेल 1690, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1230 से 1235, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1205, मुंबई सोया रिफाइंड 1265, मुंबई पाम तेल 1065, इंदौर पाम 1175, राजकोट तेलिया 2625 से 2630, गुजरात लूज 1675, कपास्या तेल इंदौर 1330 रुपए।
तिलहन : सरसों 6000 से 6200, रायड़ा 5800 से 6000, टोली 4100 से 4150, सोयाबीन 5200 से 5870 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 43500 से 46000 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 5500, कास्ता 5400, लक्ष्मी 5450, खंडवा ऑइल 5500, रुचि 5425, धानुका 5650, एमएस नीमच 5400, पचोरा 5450, प्रकाश 5555, सिवनी 5500 व एवी 5450 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव – इंदौर 2175 देवास 2175, उज्जैन 2175, खंडवा 2150, बुरहानपुर 2150, अकोला 3050 रुपए।
—-
अनाज मंडी..
नेफेड कर सकता है कम कीमतों पर चने की बिक्री
इंदौर. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) द्वारा कम कीमत पर चना की बिक्री से मटर की कीमत भी प्रभावित हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, दक्षिण भारत में नेफेड द्वारा कम कीमत पर चना की बिक्री से चना सहित मटर की कीमत भी प्रभावित हो सकती है। नेफेड ने पिछली बोली 4,601 रुपये प्रति क्विंटल पर स्वीकार की थी जबकि नई बोली 4,400 रुपये प्रति क्विंटल की है। उधर दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर बनी रहने के कारण तुवर एवं उड़द, चना के साथ ही मसूर की कीमतों में गिरावट का रुख रहा। दालों में थोक के साथ ही खुदरा में ग्राहकी सामान्य की तुलना में कमजोर है, साथ ही महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में नई उड़द एवं मूंग की आवक शुरू हो गई है। इसलिए इनकी कीमतों पर दबाव बना रहेगा। आयातित मसूर सस्ती है इसलिए मसूर में भी भाव नरम हुए हैं। सरकार ने दाल कारोबारियों, व्यापारियों, मिलर्स और इंपोर्टर्स को स्टॉक घोषित करने का आदेश दिया है। अभी तक राज्यों में 62000 मेट्रिक टन का स्टॉक घोषित हुआ है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 4500, काबुली सूडान 6000, मसूर कनाडा 6350, तुवर लेमन 7250, तुवर अफ्रीका 7800, तुवर अरुषा 5900, गजरी 5850 व उड़द एफएक्यू 7200 रुपए तेज रही।
दलहन- चना 4900 से 4925, विशाल 4700 से 4800, डंकी चना 4400 से 4500, मसूर 6250 से 6300, तुवर महाराष्ट्र 7700 से 7900, कर्नाटक 7800 से 8000, निमाड़ी 6700 से 7200, मूंग 6400 से 6500, एवरेज 5500 से 5900, उड़द 7400 से 7600, मीडियम 6300 से 6800, हल्का उड़द 2500 से 4500 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6100 से 6200, मीडियम 6300 से 6400, बोल्ड 6500 से 6600, मसूर दाल मीडियम 7500 से 7600, बोल्ड 7700 से 7800, तुवर दाल सवा नंबर 9200 से 9300, फूल 9500 से 9600, बेस्ट तुवर दाल 9700 से 10900, मूंग दाल मीडियम 8400 से 8500, बोल्ड 8600 से 8700, मूंग मोगर 8700 से 8800, बोल्ड 8900 से 9000, उड़द दाल मीडियम 9000 से 9100, बोल्ड 9200 से 9300, उड़द मोगर 9800 से 9900, बोल्ड 10000 से 10100 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 11300, (42-44) 11100, (44-46) 11000, (58-60) 10000 रुपए।
—–
खोपरा गोला के भाव में सुधार, शकर मजबूत
इंदौर. किराना बाजार में खोपरा गोला के भाव में सुधार रहा, जबकि शकर के भाव में मजबूती का रुख रहा। बाजार के सूत्रों के अनुसार, भारत में शकर का निर्यात आगामी 2022-23 सीजन में लगभग 8 मीट्रिक टन कम होने की उम्मीद है, जो कि 2021-22 में 10.5 मीट्रिक टन की तुलना में अपेक्षित कम शुरुआती स्टॉक के कारण था।
शकर एस 3690 से 3715, शकर एम सुपर 3725 से 3750, एम शकर 3775 से 3825, गुड़ भेली 3400 से 3500, कटोरा 3800, ग्लास 4500, ऑर्गेनिक 6000, सिंघाड़ा बड़ा 180 से 200, छोटा 140 से 160, सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो पैकिंग) 8530, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 8600, सच्चासाबु एगमार्क 200 ग्राम 8800, सच्चासाबु खीरदाना 500 ग्राम 8730, सच्चासाबु फूलदाना 500 ग्राम 9130, सच्चासाबु चनीदाना 500 ग्राम 8600, सच्चामोती एगमार्क (1 किलो पैकिंग) 8530, लूज कॉमन वैराटी (25 किलो) 7970 भाव रुपए प्रति क्विंटल में। खोपरा गोला बाक्स में 170 से 190, खोपरा बूरा 2000 से 3200 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 530 से 535, मिनिमटर 550 से 555, मटरदाना 570 से 595, हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी सांगली 160 से 165, हल्दी पावडर 1750 से 1850, जीरा राजस्थान 260 से 265, ऊंझा 270 से 280, मीडियम 280 से 285, बेस्ट 290 से 315, सौंफ मोटी 125 से 135, मीडियम 145 से 155, बेस्ट 180 से 200, बारीक 190 से 210, लौंग चालू 675 से 680, बेस्ट 690 से 725, दालचीनी 285 से 295, जायफल 750 से 850, जावत्री 2000 से 2100, बड़ी इलायची 725 से 775, बेस्ट 800 से 900, पत्थरफूल 340 से 380, बेस्ट 550, बाद्यान फूल 690 से 780, शाहजीरा खर 310 से 320, ग्रीन 440 से 455, तेजपान 85 से 90, तरबूज मगज 250 से 260, नागकेसर 625 से 660, सौंठ 140 से 250, खसखस चालू 655 से 670, बेस्ट 875 से 975, एक्सट्रा बेस्ट 1100 से 1275, धोली मूसली 850 से 925, हींग 751- 3200, पाउच में 10 ग्राम 3280, 121- 50 ग्राम 3000, पाउच में 10 ग्राम 3080, 111-50 ग्राम 2800, पाउच में 10 ग्राम 2880, पावडर 800, हरी इलायची 825 से 875, मीडियम 950 से 1050, बेस्ट 1125 से 1375, एक्सट्रा बेस्ट 1650 से 1800, पानबार 1600 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 790 से 830, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 700 से 725, काजू डब्ल्यू वन 675 से 690, काजू एस डब्ल्यू 300- 660 से 675, एसएस डब्ल्यू 660, काजू जेएच 700 से 725, टुकड़ी 670 से 690, बादाम इंडिपेंडेट 540 से 560, अमरीकन 640 से 645, बेस्ट 650, मोटा दाना 750 से 800, टांच 500 से 525, खारक 110 से 125, मीडियम 130 से 145, बेस्ट 155 से 210, एक्सट्रा बेस्ट 220 से 290, किशमिश कंधारी 330 से 400, बेस्ट 450, इंडियन 190 से 210, बेस्ट 250, चारोली 900 से 1050, बेस्ट 1150 से 1175, मुनक्का 450 से 550, बेस्ट 600, एक्सट्रा बेस्ट 825, अंजीर 650 से 825, बेस्ट 950 से 1100, मखाना 625 से 650, बेस्ट 675 से 825, पिस्ता मोटा 1675 से 1725, कंधारी 1760 से 1885, नमकीन पिस्ता 900 से 1000, अखरोट 385 से 425, बेस्ट 550 से 600, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपए।
पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 1650 से 1700, 160 भरती 1900 से 1950, 200 भरती 2150 से 2200, 250 भरती 2450 से 2500, देशी कपूर 945 से 950, पूजा बादाम 70 से 75, बेस्ट 155 से 165, पूजा सुपारी 460 से 480, अरीठा 125, केसर 145 से 150, बेस्ट 163.50, सिंदूर (25 किलो) 6600 रुपए।
आटा-मैदा : आटा चक्की 1400, रवा कट्टे में 1570, मैदा 1520, चना बेसन 3400 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।
इंदौर मावा 320 रुपए किलो। उज्जैन मावा 300 रुपए किलो।

गेहंू मिल भाव
जीके औरंगाबाद 2700, संघवी देवास 2475, बजरंग एग्रो घाटाबिल्लौद 2480, पारख देवास 2410, संघवी निमरानी 2500, पारख पीथमपुर 2425 रुपए क्विंटल।

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी कमजोर

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News