पैरेंट्स को GOOD BYE लिख NEET गर्ल्स स्टूडेंट दसवें माले से कूदी, कोचिंग सिटी कोटा में फिर बरपा कहर

6
पैरेंट्स को GOOD BYE लिख NEET गर्ल्स स्टूडेंट दसवें माले से कूदी, कोचिंग सिटी कोटा में फिर बरपा कहर

पैरेंट्स को GOOD BYE लिख NEET गर्ल्स स्टूडेंट दसवें माले से कूदी, कोचिंग सिटी कोटा में फिर बरपा कहर


Rajasthan Kota News : राजस्थान के कोटा शहर में एक बार फिर आत्महत्या से जुड़े मामले का खुलासा हुआ है। यहां कृष्णा पैराडाईज बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से बुधवार देर रात एक युवती ने छलांग लगा दी। इसके बाद युवती को अस्पताल ले जाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

पैरेंट्स को GOOD BYE लिख NEET गर्ल्स स्टूडेंट दसवें माले से कूदी, कोचिंग सिटी कोटा में फिर बरपा कहर

हाइलाइट्स

  • कोटा में फिर सामने आया आत्महत्या का मामला
  • कृष्णा पैराडाईज बिल्डिंग की घटना
  • राजस्थान बाड़मेर की हैं मृतका कृष्णा विश्नोई
कोटा: कोचिंग सिटी कोटा में सरकार की गाइडलाइन और एक्सपर्ट के सुझाव कोई काम नहीं आ रहे हैं। राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हुए स्टूडेंट मौत को गले लगा रहे हैं। कामयाबी का इतिहास लिखने के पहले ही अनचाहे कारणों के चलते पैरेंट्स को गुड बाय का नोट लिखकर दुनिया छोड़ रहे हैं। एक बार फिर कोटा से सुसाइड की खबर सामने आई है। यहां बुधवार की रात राजस्थान के बाड़मेर जिले की निवासी 17 साल की कृष्णा बिश्नोई नाम की गर्ल्स स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया।

भाई बहनों के साथ रहती थी युवती

वह अपने तीन भाई बहनों के साथ यहां पर रहकर NEET की ऑनलाइन कोचिंग कर रही थी। बुधवार की रात को कुन्हाडी पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा पैराडाइस मल्टीस्टारी के 10वें माले से छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस थाना प्रभारी गंगा सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा बाडमेर निवासी थी। कृष्णा पैराडाईज सोसायटी के फ्लैट से नीचे गिरी है, जिसको एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया।

डायरी में लिखा GOOD BYE

अब शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही उसके परिवारजन को सूचना दी गई है । परिवार के आने पर जैसी रिपोर्ट दी जावेगी उस सम्बन्ध में कार्यवाही की जावेगी। प्रथम दृष्टया जानकारी करने में पता चला है कि लडकी ऑनलाइन नीट की तैयारी कर रही थी, वह रेगुलर स्टूडेन्ट नहीं थी। अपने 4 बहन भाईयों के साथ रहती थी। लडकी के कमरे से डायरी में स्वयं का लिखा हुआ नोट मिला है। जिसमें परिवारजन से GOOD BYE करने के बारे में लिखा हुआ है । लडकी के गिरने के संबंध में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : अर्जुन अरविंद, कोटा

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News