पूर्व पाक गेंदबाज अख्तर ने कहा-मैंने गांगुली की पसलियों को निशाना बनाया था | I had targeted Ganguly’s ribs in mohali-Former Pakistan bowler Akhtar | Patrika News

43
पूर्व पाक गेंदबाज अख्तर ने कहा-मैंने गांगुली की पसलियों को निशाना बनाया था | I had targeted Ganguly’s ribs in mohali-Former Pakistan bowler Akhtar | Patrika News

पूर्व पाक गेंदबाज अख्तर ने कहा-मैंने गांगुली की पसलियों को निशाना बनाया था | I had targeted Ganguly’s ribs in mohali-Former Pakistan bowler Akhtar | Patrika News

इस खुलासे से खेल भावना का उल्लंघन करने पर शोएब की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.1999 में मोहाली में भारत.पाक के बीच वनडे खेला गया था.सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर की जमकर आलोचना हो रही हैं। प्रशंसकों का कहना है कि शोएब और उस समय की पूरी पाक टीम ने खेल भावना का उल्लंघन किया। यूजर्स ने लिखा कि पाक टीम ने जेंटलमैन कहे जाने वाले क्रिकेट के खेल को बदनाम किया है।

टीम की मीटिंग में चोटिल करने की रणनीति बनाई थी
पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने एक शो पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज विरेन्दर सहवाग से बात करते हुए खुलासा किया कि 1999 में मोहाली में खेले गए एक वनडे मैच के दौरान पाक टीम की बैठक के दौरान हमने सौरव गांगुली समेत कुछ और खिलाड़ियों के सिर और पसलियों पर गेंद मारने की योजना बनाई गई थी।

चोटिल करने का काम मुझे सौंपा गया था

शोएब ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को चोटिल करने का काम मुझे सौंपा गया। उन्होंने कहाए मेरे निशाने पर खासतौर पर सौरव गांगुली थे। मैंने उनकी पसलियों को निशाना बनाने का फैसला किया था। दरअसलए टीम की मीटिंग के दौरान ही इस पर चर्चा की गई थीए कि कैसे भारतीय खिलाड़ियों को चोटिल करना है। शोएब ने कहाए मीटिंग के दौरान जब मैंने पूछा कि क्या मुझे बल्लेबाजों को आउट नहीं करना हैघ् तो कहा गया कि नहीं। आपको सिर्फ उन्हें चोटिल करना है।

पसली में गेंद लगने पर दर्द से कराह उठे थे सौरव गांगुली
शोएब अख्तर अपनी योजना में सफल भी हो गए थे क्योंकि मोहाली की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार थी। बल्लेबाजी के दौरान शोएब की एक अंदर आती गेंद गांगुली की पसलियों में लगी थी और वह जमीन पर गिरकर दर्द से कराहने लगे थे। इलाज के लिए गांगुली को कुछ देर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इस मैच में शोएब ने 10 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

दादा ने जड़ा था अर्धशतक

पाक की गांगुली सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों को चोटिल करने की खतरनाक योजना के बावजूद बतौर ओपनर सौरव गांगुली ने इस मैच में 90 गेंदों में 4 चौकों संग 57 रन की पारी खेली थी। हालांकि भारतीय टीम डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मैच हार गई थी।

सहवाग बोले-आफरीदी ने सचिन को कहे थे अपशब्द

इसी शो के दौरान विरेन्दर सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 2003 विश्व में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच का जिक्र करते हुए कहा कि इस मुकाबले के दौरान पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को काफी अपशब्द कहे थे।

98 रन ठोके: वीरू ने कहाए सचिन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। मैं उनके रनर के तौर पर उतरा था। सचिन ने 75 गेंदों में 98 रन की पारी खेल भारत को जिताया था। उनकी बल्लेबाजी से आफरीदी हताश हो गए कि वह लगातार सचिन को अपशब्द कह रहे थे।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News