पूरे 50 साल बाद ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर थिरकीं मुमताज, 75 की उम्र में वही अदाएं देख ताज्जुब में लोग

135
पूरे 50 साल बाद ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर थिरकीं मुमताज, 75 की उम्र में वही अदाएं देख ताज्जुब में लोग

पूरे 50 साल बाद ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर थिरकीं मुमताज, 75 की उम्र में वही अदाएं देख ताज्जुब में लोग

दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज बीते कई सालों से फिल्मी दुनिया और सिनेमा के पर्दे से गायब हैं। मुमताज ने अपने करियर में जो भी फिल्में की हैं, उनकी आज भी चर्चा होती है। वो उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनका ग्लैमर कभी नहीं जाता और वे हमेशा सदाबहार रहती हैं। हाल ही में इंडियन आइडल 13 के एक एपिसोड में 1970 के दशक के आकर्षण को वापस लाया गया। चैनल के शेयर किए गए एक नए प्रोमो में मुमताज ‘लोफर (1973)’ से अपने हिट गाने ‘कोई शहरी बाबू’ पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। मुमताज को अब भी गाने के सभी डांस स्टेप्स याद हैं।

ऑल-ब्लैक आउटफिट पहने और सुनहरी चूड़ियां पहने मुमताज़ ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol 13) प्रतियोगियों के साथ मंच पर जाती हैं। जैसे ही गाना बजना शुरू होता है, वह कुछ स्पिन लेती हैं और वही कदम उठाती हैं जो उन्होंने गाने के लिए 50 साल पहले किए थे। ‘लोफर’ ने धर्मेंद्र (Dharmendra) को भी इनवाइट किया, जो मुमताज के साथ शो में आए थे।

मुमताज ने 50 साल बाद किया डांस

मुमताज (Mumtaz) मूल रूप से ईरान की रहने वाली हैं और उन्होंने ‘ब्रह्मचारी (1968)’, ‘राम और श्याम (1967)’, ‘आदमी और इंसान (1969)’ और ‘खिलोना (1970)’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है। मुमताज सालों से किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए अपने फैंस से रूबरू होती हैं। अभिनय में वापसी करने के बारे में बोलते हुए उन्होंने एक इंस्टाग्राम लाइव में कहा, ‘बॉलीवुड? मुझे नहीं पता। मुझे यकीन नहीं है कि मुझे उस तरह की भूमिका मिलेगी जो वास्तव में मेरे दिल को छूती है और यह अच्छी होगी और लोग इसकी सराहना करेंगे। पहले मुझे अपने पति की इजाजत लेनी होगी। वह कहेंगे ‘ठीक है आप कर सकते हैं’। तब शायद मैं करूंगी। नहीं तो नहीं।’

पति के कहने पर काम करेंगी मुमताज

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ एक इंटरव्यू में उनसे ‘इंडियन आइडल’ में आने के बारे में भी पूछा गया था, जब उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कई बार संपर्क किया था लेकिन हर बार मैंने इसे ठुकरा दिया। मेरे बहुत सारे फैंस मुझे देखने के लिए बेताब थे क्योंकि बहुत लंबा अंतराल हो गया है। इसलिए, मैंने सोचा, जब मेरे फैंस मुझे इतना प्यार दिखा रहे हैं तो मैं शो करूंगी।’

फैंस के लिए किया शो

उन्होंने आगे कहा, ‘धर्मेंद्र जी और मैं साथ में शो कर रहे हैं। प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए… मुझे एक शो करने के लिए राजी करने में सोनी टीवी को 2 साल लग गए। मैं इसे अपने फैंस के लिए कर रही हूं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इतने लंबे समय तक काम नहीं करने के बाद भी लोग कहते हैं कि वे मुझसे प्यार करते हैं और मेरे फैन हैं। मैं अपने फैंस के लिए शो करना चाहती हूं और देखना चाहती हूं कि वे इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।’