पीसीसी मुख्यालय में आज फिर मंत्री दरबार, मंत्री टीकाराम जूली-रामलाल जाट करेंगे जनसुनवाई | Minister Tikaram Julie and Ramlal Jat will hold public hearing in PCC | Patrika News

57

पीसीसी मुख्यालय में आज फिर मंत्री दरबार, मंत्री टीकाराम जूली-रामलाल जाट करेंगे जनसुनवाई | Minister Tikaram Julie and Ramlal Jat will hold public hearing in PCC | Patrika News

22 दिसंबर के बाद आज हो रही है पीसीसी में जननसुनवाई, सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी जनसुनवाई

जयपुर

Updated: January 03, 2022 10:01:56 am

जयपुर। साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने और उन्हें संतुष्ट करने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुरू किए गए मंत्री दरबार का आज चौथा दिन है। आज कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट और टीकाराम जूली कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन की सुनवाई करेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली जनसुनवाई दोपहर 2 बजे तक चलेगी, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन संबंधित विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर अपनी फरियाद रखेंगे।

pcc jaipur

22 दिसंबर को हुई थी आखिरी जनसुनवाई
प्रदेश मुख्यालय में आखिरी जन सुनवाई 22 दिसंबर हुई थी। कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा और सुभाष गर्ग ने जनसुनवाई करके कार्यकर्ताओं की फरियाद सुनी थी। हालांकि इसके बाद कांग्रेस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के चलते जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थित कर दिया गया था। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार से बुधवार 3 दिन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया है। पीसीसी में लंबे अरसे के बाद 15 दिसंबर से जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू कर किया गया था।

11 जनवरी तक यह रहेगा मंत्री दरबार का शेड्यूल -3 जनवरी——–मंत्री रामलाल जाट और टीकाराम जूली
-4 जनवरी——–मंत्री प्रमोद जैन भाया और भंवर सिंह भाटी
-5 जनवरी——-मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह खाचरियावास और राजेन्द्र सिंह यादव
-10 जनवरी——-मंत्री रमेशचन्द मीणा, शकुन्तला रावत और राजेन्द्र सिंह गुढ़ा
-11 जनवरी—— मंत्री उदयलाल आंजना और बृजेन्द्र ओला

मंत्री दरबार में कोविड प्रोटोकॉल होगी बड़ी चुनौती
इधर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली जनसुनवाई में कार्यकर्ताओं और आमजन की भीड़ को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के सामने कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराना एक बड़ी चुनौती है। चुनौती यही है कि मंत्री दरबार के दौरान किस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराई जाती है, चूंकि जनसुनवाई में सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन अपनी फरियाद लेकर आते हैं। वहीं 11 जनवरी के बाद मंत्री दरबार का शैड्यूल पुनः जारी किया जाएगा।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News