पिता का सपना पूरा करने के लिए सीखी स्विमिंग,1 साल में जीते इतने मेडल | Zia became a swimmer at the age of eight and plays nationals | Patrika News

15
पिता का सपना पूरा करने के लिए सीखी स्विमिंग,1 साल में जीते इतने मेडल | Zia became a swimmer at the age of eight and plays nationals | Patrika News


पिता का सपना पूरा करने के लिए सीखी स्विमिंग,1 साल में जीते इतने मेडल | Zia became a swimmer at the age of eight and plays nationals | Patrika News

झांसीPublished: Mar 04, 2023 02:27:30 pm

बचपन से पानी में खेलने का शौक था। 8 साल की उम्र में स्विमिंग शुरू की। 1 साल में डिस्टिक लेवल पर अवार्ड मिला।

zia.jpg

स्विमिंग करती जिया

झांसी में एक एथलीट ने अपनी 8 साल की बेटी से उसके शौक को प्रोफेशन बनाने के लिए बोला। बेटी ने अपने पिता की बात मान ली और स्विमिंग शुरू की। एक साल में उसे डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कई अवार्ड मिले। कोरोना काल के 2 साल उसके काफी मुश्किल भरे बीते। स्विमिंग बंद हुई तो उसने दौड़ लगाना शुरू कर दिया। अब वह नेशनल लेवल की स्वीमर है और कई मेडल जीत चुकी है।



Source link