पिछले साल भर में सरसों तेल व रिफाइन सबसे कम भाव पर- दुबारा प्रेषित

10
पिछले साल भर में सरसों तेल व रिफाइन सबसे कम भाव पर- दुबारा प्रेषित

पिछले साल भर में सरसों तेल व रिफाइन सबसे कम भाव पर- दुबारा प्रेषित

ऐप पर पढ़ें

सरसों तेल और रिफाइन की कीमत में रिकार्डतोड़ गिरावट आयी है। पिछले साल भर में इस वक्त दोनों सबसे कम भाव पर बिक रहा है। गया की थोक किराना मंडी पुरानी गोदाम में ब्रांडेड सरसों तेल 115 से लेकर 152 रुपए व रिफाइन 115 से लेकर 155 रुपए (प्रति लीटर) बिक रहा है। जबकि पिछले साल इस वक्त दोनों का भाव 180 से लेकर 205 रुपए तक था। एक साल में 70 रुपए और पिछले तीन माह में 40 रुपए किलो तक कीमत में गिरावट आयी है। हालांकि लुज (साधारण) सरसों तेल का भाव प्रतिकिलो 100 से 110 व रिफाइन का 100 से 105 रुपए है। जबकि पिछले साल 180 से 190 रुपए रहा था। इसी तरह पॉमोलिन 1500 रुपए टीन (15 केजी बिक रहा है जबकि पिछले साल कीमत 2200 रुपए था। अभी कुछ दिन इसी तरह भाव रहने का अनुमान है। हालांकि गली-मुहल्लों की खुदरा दुकानों में भाव अब भी तेज है।

भारत में सरसों का उत्पादन बढ़िया होने से गिरा भाव

बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पॉमलिन की मांग कम से भाव घटा है। मुख्य बाजार इंडोनेशिया व मलेशिया में कीमत में कमी है। इस वजह से रिफाइन सस्ता हुआ है। बताया कि इस बार देश के राजस्थान, यूपी और एमपी में सरसों का उत्पादन बढ़िया हुआ है। इस कारण सरसों तेल की कीमत में जबर्दस्त गिरावट है। बताया कि अभी कीमत में तेजी का अनुमान नहीं है। इससे कम होने की भी संभावना नहीं है। गोदाम के खुदरा दुकानदार बालकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि महज एक माह में तेल व रिफाइन की कीमत में 20 से 30 रुपए की गिरावट है। तीन माह पहले पंछी की कच्ची घानी सरसों तेल 195 था आज 152 में बिक रहा है।

भाव गिरने से बड़े-बड़े थोक कारोबारियों को नुकसान

तेल, पॉमोलिन और रिफाइन की कीमत में जबर्दस्त गिरावट का असर व्यापारियों पर है। थोक कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। बताया गया कि गया की थोक मंडी के रि-पैकिंग करने वाले करीब सात से आठ कारोबारियों को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ थोक व्यापारियों को। गोदाम में तेल व रिफाइन का अच्छ स्टॉक रहने की वजह से व्यवसायी आर्थिक क्षति को लेकर बेहद चिंतित हैं।

सामग्री (पैकिंग) अभी पिछले साल भाव का अंतर

सरसों तेल 115 से 152 180 से 205 60 से 70 रुपए

रिफाइन 115 से 155 180 से 190 60 से 70 रुपए

लूज सरसों तेल 110 से 115 190 से 210 80 से 95 रुपए

पॉमोलिन 100 से 105 146 से 155 45 से लेकर 50 रुपए

करीब आधा भाव घट गया

सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और तेल व रिफाइन के थोक कारोबारी संजय भारद्वाज ने बताया कि तेल और रिफाइन की कीमत में भारी गिरावट आयी है। पिछले साल की तुलना में लूज में तो करीब आधा भाव घट गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News