पिंक टीशर्ट में खूब था अमिताभ बच्चन के सुपरहीरो वाले किरदार का जलवा, 4 रुपये में मिलती थी कॉमिक बुक

69


पिंक टीशर्ट में खूब था अमिताभ बच्चन के सुपरहीरो वाले किरदार का जलवा, 4 रुपये में मिलती थी कॉमिक बुक

बॉलिवुड के कई सितारे सुपरमैन की भूमिका में नजर आ चुके हैं और इनमें से एक नाम अमिताभ बच्चन का भी है। बिग बी के इस सुपरमैन वाले किरदार के बारे में हो सकता है कइयों को पता भी न हो। वह दौर था साल 1980 के दशक का, जब अमिताभ बच्चन के सुपरमैन वाले कॉमिक किरदार की काफी चर्चा थी। उस कॉमिक बुक का नाम ‘द एडवेंचर ऑफ अमिताभ बच्चन’ (The Adventures of Amitabh Bachchan) था, जिसमें बिग बी पिंक कलर के फिटिंग आउटफिट में नजर आया करते थे।

अंडरवेयर पैंट के बाहर नहीं, लेकिन खूब रौब था इस किरदार का
लेकिन हां, ये वो वाले सुपरमैन नहीं थे, जो अपना अंडरवेयर पैंट के बाहर पहनता है। Amitabh Bachchan अपने इस सुपरमैन वाले किरदार में वह सुपरहीरो की तरह दिखा करते थे जिसके कमर में पिस्तौल रखने की बैग, गले में एक चक्र पेंडेंट और आंखों पर मास्क जैसा ग्लास रहा करता था। यह एक ऐसा सुपरमैन था जिसके पास कोई स्पेशल पावर्स नहीं था लेकिन अपने हौसले और दिमाग का इस्तेमाल कर वह लोगों की रक्षा करता था।

कहानी तकरीबन 40 साल पुरानी
यह कहानी तकरीबन 40 साल पुरानी है। हालांकि, eBay पर बिग बी के सुपरमैन वाले अवतार की यह कॉमिक बुक आज भी उपलब्ध है। उस जमाने में इस कॉमिक बुक की कीमत 4 रुपये होती थी। अमिताभ को बच्चों के लिए इस किरदार में ढाला था प्रड्यूसर पम्मी बख्शी गौतम ने और कंसल्टेंट थे गुलजार। देसी बच्चों के लिए यह कॉमिक बुक उतनी ही मजेदार थी जितनी वे ‘बैटमैन’ या ‘सुपरमैन’ जैसी किताब के दीवाने हुआ करते थे।

अमिताभ के इस किरदार का नाम सुप्रीमो, जो रात में बनता था सुपरहीरो
अमिताभ बच्चन अपने इस कॉमिक बुक में सुप्रीमो के नाम से बच्चों के बीच फेमस थे, जो दिन में एक आम इंसान की तरह था, लेकिन रात को वह सुपरहीरो सुप्रीमो बन जाता था। और जब वह अपने कॉस्ट्यूम में आ जाता था तो वह दुनिया को बचाने वाले अपने हीरो के रोल में होता था। इस कॉमिक बुक के हर एडिशन में अपने रीडर्स के लिए अमिताभ बच्चन की तरफ से एक इंट्रोडक्ट्री नोट हुआ करता था। इसमें शुरुआत में लिखा होता था- किसी से मत कहना, मैं सुपरहीरो हूं। और इसी के साथ बिग बी का सिग्नेचर होता था। यह केवल इंग्लिश स्पीकिंग रीडर्स के लिए नहीं बल्कि हिन्दी में ‘किस्से अमिताभ के’ भी खूब पॉप्युलर रहा है।

पम्मी बख्शी के दिमाग की उपज है ये सुपहीरो
अमिताभ बच्चन को सुपरहीरो बनाने का आइडिया पम्मी बख्शी को तब आया था जब उन्होंने कुछ बच्चों को सुपरहीरो गेम खेलते देखा था। उनमें से कई बैटमैन और सुपरैमन बनना चाहते थे, जबकि एक अमिताभ बच्चन बनना चाहता था। बख्शी ने उन्हें ये बातें करते सुना और इसी के बात उनके दिमाग में इस देसी सुपरहीरो के किरदार का आइडिया आया था।

यह सुपरहीरो कहीं खो गया
हालांकि बॉलिवुड की भीड़ में यह सुपरहीरो भले कहीं खो गया हो, लेकिन उन्हें इस किरदार के लिए चुने जाने की वजह उनका परफेक्शन ही था, जिसके सभी कायल थे।



Source link