पार्षदों को देना होगा हिसाब: पहली बार तय किए गए रेट में कोरोना और जीएसटी की भी मार,राजधानी के इस क्षेत्र का बजट मात्र एक लाख रुपए | Whether you feed puri-vegetable or give buffet, rate of each plate fix | Patrika News

110

पार्षदों को देना होगा हिसाब: पहली बार तय किए गए रेट में कोरोना और जीएसटी की भी मार,राजधानी के इस क्षेत्र का बजट मात्र एक लाख रुपए | Whether you feed puri-vegetable or give buffet, rate of each plate fix | Patrika News

दरअसल वीआईपी खाने में पूड़ी, सब्जी, रायते के साथ मिठाई है, तो वहीं आमजन के लिए सादा खाने के पैकेट भी हैं। ये प्रत्याशी के ऊपर है कहां उसे वीआईपी व्यवस्था करनी है और कहां साधारण पूड़ी सब्जी के साथ अचार से काम चलाना है।

जिस क्षेत्र से ज्यादा वोट वहां वीआईपी व्यवस्था। हालांकि जो रेट हैं, वे बाजार दर से कम हैं। खान-पान के अलावा, टेबल, कुर्सी, पलंग यहां तक की गर्मी में सभा करनी हो तो पंडाल के लिए एसी लगाने के रेट भी तय किए गए हैं। वहीं बैरसिया में प्रत्याशी एक लाख तक खर्च कर पाएंगे, ऐसे में वहां सही तरह से पानी ही पिला दें तो बड़ी बात होगी।

ऐसे समझें खान पान की व्यवस्था –

: इलाइट मीनू बफे भोजन : 349 रुपए प्लेट
: स्टैंडर्ड मीनू बफे भोजन : 99 रुपए प्लेट
: जनरल मीनू बफे भोजन : 239 रुपए प्लेट
: लंच पैकेट वीआईपी : 180 रुपए प्रति किलो
: लंच पैकेट मीडियम : 150 रुपए प्रतिकिलो
: स्वलपाहार 5 आइटम : 149 प्रति पैकेट
: स्वलपाहार 4 आइटम : 109 प्रति पैकेट
: लंच पैकेट सादा : 148 प्रति किलो
: बूंदी लड्डू : 50 रुपए प्रति किलो
: मलाई टिकिया : 490 रुपए प्रतिकिलो
: बंगाली मिठाई स्पेशल : 459
: गुलाब जामुन : 435 रुपए किलो
: स्पेशल अंजीर : 1045 रुपए प्रतिकिलो
: स्पेशल काजू कतली : 979 रुपए प्रतिकिलो
: काजू कतली : 869 प्रतिकिलो
: बादाम बर्फी : 460 रुपए प्रतिकिलो
: मिल्क केक : 484 रुपए प्रतिकिलो

कुर्सी, एसी, टेबल के ये हैं रेट –

पलंग : 29 रुपए प्रतिनग
फाइवर कुर्सी : 12 रुपए प्रति नग
फोम चेयर : 60 रुपए प्रतिनग
फोम सोफा मय कवर : 250 रुपए प्रति नग
स्टेज स्टील चेयर : 250 रुपए प्रतिनग
वेलवेट चेयर स्टील : 245 नग
टेबल : 19 रुपए प्रति नग
पंखा : 99 रुपए प्रतिनग
मिस्ट पंखा : 880 रुपए प्रति नग
कूलर/ स्पेशल कूलर : 275 प्रति नग
सीङ्क्षलग फेन : 240 रुपए प्रति नग
ऐसी प्रति टन : 1700 रुपए प्रतिनग
टब : 25 रुपए प्रतिनग
ड्रम : 30 रुपए प्रति नग
तखत दो फुट : 07 रुपए प्रति नग
तखत चार फुट : 10 रुपए प्रति नग
स्टेज पर चढऩे वाली सीढ़ी : 25 और 100 रुपए प्रति नग
वाटर प्रूफ टेंट वर्गफुट : 12 रुपए प्रतिवर्ग फीट

पहली बार देना होगा पार्षद पद के लिए ब्योरा
पार्षद चुनाव में पहली बार प्रत्याशियों को खर्चे का ब्योरा आयोग को देना होगा। प्रत्याशियों का कहना है कि कुछ मद में ज्यादा रेट हैं तो कुछ में कम। ऐसे में प्रति प्रत्याशी 8.75 लाख की तय लिमिट के अंदर खर्च करना बड़ी चुनौती होगी।

पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए रेट तय कर दिए हैं, उन्हें अपने लिमिट के अनुसार ही खर्च करना है। पहली बार पार्षद पद के प्रत्याशियों से खर्चे की जानकारी ली जाएगी।
– संजय श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News