पायलट के समर्थन में विधायकों को बरगला रहे थे माकन! धारीवाल ने लगाया गहलोत को हटाने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप

61
पायलट के समर्थन में विधायकों को बरगला रहे थे माकन! धारीवाल ने लगाया गहलोत को हटाने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप

पायलट के समर्थन में विधायकों को बरगला रहे थे माकन! धारीवाल ने लगाया गहलोत को हटाने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप

जयपुर: राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस महासचिव और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर पलटवार करते हुए सोमवार को गंभीर आरोप लगाया है। धारीवाल ने कहा है कि वह (माकन) पार्टी के विधायकों से पक्षपातपूर्ण तरीके से बात कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने माकन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हटाने के षड्यंत्र में शामिल होने का भी आरोप लगाया। माकन ने इससे पहले दिन में मुख् यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार विधायकों द्वारा विधायक दल की बैठक में लिए जाने वाले प्रस् ताव के लिए शर्तें रखे जाने की आलोचना की। इसके साथ ही माकन ने कहा कि इन विधायकों का विधायक दल की आधिकारिक बैठक में शामिल न होकर उसके समानांतर अन्य बैठक करना ‘अनुशासनहीनता’ है।

हमारे पास इसके सबूत- धारीवाल

धारीवाल ने सोमवार शाम अपने निवास पर बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘महासचिव व प्रदेश प्रभारी (माकन) पर मेरा आरोप है कि वह पक्षपातपूर्ण तरीके से यहां के विधायकों से बात कर रहे थे। कई दिनों से लगातार ये सूचनाएं आ रही थीं कि वे सचिन पायलट के पक्ष में प्रचार करने के लिए कहा करते थे। वे विधायकों को उनसे जुड़ने के लिए कहा करते थे, हमारे पास इसके सबूत हैं।’
Rajasthan Politics: शांति धारीवाल का दावा 92 विधायकों ने कहा- ‘गद्दारों का नेतृत्व मंजूर नहीं’, सब ने अलग-अलग इस्तीफा दिया
खड़गे साहब बिलकुल ईमानदार और निष्पक्ष आदमी

यह पूछे जाने पर कि क्या अशोक गहलोत को हटाने का कोई षड्यंत्र था, धारीवाल ने कहा, ‘सौ प्रतिशत वही था और उस षड्यंत्र में महासचिव (प्रभारी) (माकन) शामिल थे। मैं दूसरों के लिए नहीं कहता, मैं सिर्फ महासचिव (माकन) पर आरोप लगा रहा हूं .. खड़गे साहब पर कोई आरोप नहीं है..खड़गे साहब का कोई मुकाबला नहीं है। वो तो बिलकुल ईमानदार और निष्पक्ष आदमी हैं।’
navbharat times -Rajasthan Politics : गद्दारी करने वाले सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आए थे माकन – शांति धारीवाल का बड़ा आरोप
…तो विधायकों को तो नाराज होना ही था

उन्होंने कहा, ‘हम सोनिया गांधी के सिपाही हैं। मेरे पर बीते 50 साल में एक बार भी अनुशासनहीनता का आरोप नहीं लगा। पार्टी महासचिव व प्रभारी ऐसे (पार्टी से बगावत करने वाले) लोगों को मुख्यमंत्री बनाने का मिशन लेकर आया है तो विधायकों को तो नाराज होना ही था।’

धारीवाल ने कहा, ‘मैंने विधायकों का रोष सुना, उनकी बातें तीन घंटे तक सुनी.. वो क्या चाहते हैं यह सुना.. वो यह चाहते हैं कि अगर मुख्यमंत्री ही बनाना है तो कांग्रेस का निष्ठावान आदमी जो 2020 में राज्य में राजनीतिक संकट के दौरान साथ रहा, 102 विधायक जो होटलों में 34 दिन तक साथ रहे थे, उनमें से बनाया जाना चाहिए।’

गद्दारी करने वालों को पुरस्कार दिया जा रहा

उन्होंने यह भी कहा, ‘राजस्थान का मुख्यमंत्री वही होगा जिसके लिए सोनिया जी कहेंगी, सोनिया जी का हुक्म माना जाएगा.. कोई चुनौती नहीं दे सकता सोनिया जी के हुक्म को।’ धारीवाल ने कहा कि गद्दारी करने वालों को पुरस्कार दिया जा रहा है जिसे यहां का विधायक कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘विधायकों की बैठक कोई आयोजित बैठक नहीं थी, विधायक एक-एक कर आते गए और अपनी बात सुनते सुनाते गए। आखिर 92 विधायक इकट्ठे हुए और इकट्ठे होकर उनकी बात सुनने में समय तो लगता है।’
navbharat times -‘पार्टी में अनुशासन होना चाहिए’, गहलोत से मुलाकात के बाद दिल्ली पहुंचे खड़गे-माकन, पायलट पूरे घटनाक्रम पर हैं चुप
यह पूछे जाने पर कि वह विधायक दल की बैठक में क्यों नहीं गए, उन्होंने कहा, ‘इसलिए नहीं गए क्योंकि विधायक यहां मेरे पास आने वाले थे.. टेलीफोन आ रहे थे कि पहले हमारी बात सुनो उसके बाद बैठक में चलेंगे।’ इस प्रश्न पर कि अगर आप पर कार्यवाही होती है, आपको नोटिस दिया जाता है तो वह जवाब में क्या कहेंगे, धारीवाल ने कहा कि काल्पनिक सवाल सवाल मत पूछिए.. आने दीजिए जो कुछ होगा वो दिख जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात मुख्यमंत्री निवास पर होनी थी लेकिन गहलोत के वफादार अनेक विधायक इसमें नहीं आए। इन विधायकों ने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलने गए और उन्हें अपने इस्तीफे सौंप दिए। विधायक दल की बैठक के लिए जयपुर आए पार्टी पर्यवेक्षक माकन एवं मल्लिकार्जुन खड़गे मुख् यमंत्री निवास पर विधायकों का इंतजार करते रहे और विधायक दल की बैठक नहीं हुई।

गद्दारी करने वाले को पुरस्कार, ये राजस्थान का विधायक बर्दाश्त नहीं करेगा… गहलोत के मंत्री खुलेआम आए मैदान में, देखिए वीडियो

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News